
**************—*****-********
ताल -शिवशक्ति शर्मा
आज आगर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ताल नगर प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात की गई और उसमें ताल तहसील को रतलाम जिले में ही रखने के लिए ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि में पूरी फाइल देख कर अपना निर्णय लूंगा आप लोग निश्चित रहे। प्रतिनिधिमंडल में व्यापारी महासंघ अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी , उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष राठौर, गोल्डी धनोतिया, पार्षद प्रतिपक्ष बंकट राठौड़, पूर्व पार्षद नवीन मेहता,नारू भाई मंसूरी आदि सम्मिलित थे।