
********************************
ताल -शिवशक्ति
“विश्व हिंदू परिषद- सामाजिक समरसता विभाग” की जिला बैठक ताल में राधा नगरी आश्रम पर संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का विधिवत शुभारंभ किया गया। बैठक में विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री (सामाजिक पुंज पालक) तूफान सिंह यादव ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा कर, आगामी कार्यक्रमों का लक्ष्य दिया। बैठक में मुख्य विषय- विगत 6 माह के कार्यक्रम, हमारे माध्यम से हुए सामाजिक सुधार, संगठन विस्तार के साथ ही आगामी कार्य योजना, वाल्मीकि जी की जयंती, गोगा नवमी, तेजा दशमी, रामदेव बीज (दूज), नवरात्रि में समरसता कन्या पूजन, समरसता सप्ताह (मकर संक्रांति पर्व जनवरी 2024) की वृहद योजना बनी। बैठक में सामाजिक समरसता जिला संयोजक गोविंद सिंह चौहान, जिला टोली सदस्य, सामाजिक समरसता प्रखंड संयोजक, सहसंयोजक और प्रखंड टोली सदस्य उपस्थित रहे।