रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 02 अगस्त 2023

***************************

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना में

जिले के 348 शहरी  हितग्राहियों को लाभान्वित किया

रतलाम 01 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 348 हितग्राहियों को लाभान्वित किया। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से उनके खातों में  किस्त राशि अंतरित की। हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश करवाया।

इस दौरान जिले के सभी नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित हुए जनप्रतिनिधि, नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत रतलाम नगर निगम क्षेत्र के 142 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा जिले के जावरा में 20, आलोट में 54, ताल में 38, बड़ावदा में 16, पिपलोदा में 63 तथा धामनोद में 15 हितग्राही लाभान्वित किए गए।

====================

शासन प्रायोजित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रकरणों को बैंकों में प्रस्तुत करें

कलेक्टर ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

रतलाम 01 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार शाम बैठक लेकर शासन प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा जिले का आवंटित लक्ष्य के अनुरूप विभाग प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रस्तुत करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया तथा बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक में विभागवार योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में प्रकरणों की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में बैंक को प्रकरणों में स्वीकृति देने के लिए निर्देशित किया। जनजाति कार्य विभाग की बिरसा मुंडा तथा अन्य योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए। पिछड़ा वर्ग विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अधिकारी शासन की योजनाओं में प्रगति लाने के लिए   अधिक मेहनत करे। जिले के जनजातीय क्षेत्र में जनजाति बंधुओं के लिए लागू बिरसा मुंडा, टंट्या मामा तथा अन्य लाभकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष रूचि लेने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उक्त वर्ग के हितग्राहियों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करना है।

=========================

एमसीएच अस्‍पताल में विश्‍व स्‍तनपान सप्‍ताह का शुभारंभ

रतलाम 01 अगस्त 2023/ मातृ एवं शिशु अस्‍पताल रतलाम में विश्‍व स्‍तनपान सप्‍ताह (1 से 7 अगस्‍त) के संबंध में जागरूकता गतिविधियॉ आयोजित की गई। सीएमएचओ डॉ. आंनद चंदेलकर ने बताया कि इस वर्ष विश्‍व स्‍तनपान सप्‍ताह की थीम ‘’ Enabling breastfeeding : making a difference for working parents’ है । स्‍तनपान मॉ और बच्‍चे दोनों का अधिकार है । एक माता को दोहरे दायित्‍वों का संवहन करना होता है जिसके चलते शिशु का संपूर्ण  ध्‍यान रखना उसके लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

रतलाम के एमसीएच अस्‍पताल में प्रभारी सिविल सर्जन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.पी. सिंह, एमसीएच प्रभारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.सी. डामोर, रोगी कल्‍याण समिति सदस्‍य श्री गोविंद काकानी, पार्षद श्रीमती हिना उत्‍सव मेहता, एसएनसीयू प्रभारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नावेद कुरेशी तथा नर्सिंग ऑफिसर की उपस्थिति में अस्‍पताल में भर्ती प्रसूताओं को स्‍तनपान कराने के लाभों की जानकारी काउंसिलिंग ऑवरमनाकर  दी गई। इस अवसर पर डॉ. एपी सिंह ने बताया कि शिशु  के जन्‍म के एक घंटे के भीतर स्‍तनपान कराना अनिवार्य है। बच्‍चे के छ: माह का होने तक केवल  स्‍तनपान कराना चाहिए। स्‍तनपान के अलावा पानी, चाय, बाहर का दूध, घुटटी, शहद कुछ भी नहीं देना चाहिए।  शिशु जन्‍म के छ: माह बाद पूरक पोषाहार देना प्रारंभ करना चाहिए। इसकी शुरूआत दाल के पानी, चावल का पानी, गाढा दलिया, मसला हुआ केला आदि से करना चाहिए । शिशु के 2 वर्ष का होने तक अथवा जब तक शिशु चाहे स्‍तनपान जारी रखना चाहिए।

डॉ. आर. सी. डामोर ने बताया कि स्‍तनपान बच्‍चे के लिए पहला टीका होने के साथ अमृत समान है । इससे बच्‍चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है तथा बच्‍चे और माता के मध्‍य अटूट लगाव स्‍थापित होता है । माता के दूध में बच्‍चे के लिए आवश्‍यक समस्‍त प्रकार के पोषक तत्‍व विद्यमान होते है तथा पानी सहित सभी तत्‍वों की पूर्ति के लिए मॉ का पहला गाढा दूध पर्याप्‍त होता है । श्री गोविंद काकानी ने थेलेसीमिया और सिकल सेल अनीमिया के बारे में जानकारी दी और शादी के पहले वर वधु की रक्‍त की जॉच कराने की बात कही ।

पार्षद श्रीमती हिना मेहता ने कहा कि उचित स्‍तनपान व्‍यवहार अपनाने  से कुपोषण में उल्‍लेखनीय कमी लाई जा सकती है । प्रसव के 1 घंटे के भीतर प्रसव कराने वाली धात्री माताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. सोनू कुशवाह शिशु रोग विशेषज्ञ, श्री चेतन पांडे एवं नर्सिंग ऑफिसर तथा बडी संख्‍या में धात्री माताऐं उपस्थित रही।

=======================

स्थानीय परिवाद  समिति का पुनर्गठन होगा, इच्छुक महिलाएं आवेदन करें

रतलाम 01 अगस्त 2023/ महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अंतर्गत स्थानीय परिवाद समिति का पुनर्गठन किया जाएगा। सामाजिक कार्य क्षेत्र में प्रसिद्ध एवं महिला समस्याओं के निराकरण में प्रतिबद्ध महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जो गैर सरकारी संगठनों से हो, विधि की पृष्ठभूमि या विधि का ज्ञान रखती हो। उक्त महिलाओं को नामांकित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा ने बताया कि इच्छुक महिलाएं अपना आवेदन महिला बाल विकास विभाग कलेक्टर कार्यालय रतलाम के कक्ष क्रमांक 220 में कार्यालयीन दिवस में प्रस्तुत कर सकती हैं। अंतिम तिथि आगामी 8 अगस्त शाम 5:00 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

===================

विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठियों का आयोजन

रतलाम 01 अगस्त 2023/ उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशन में आत्मनिर्भर भारत अभियान में आत्मनिर्भर म.प्र. निर्माण के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनान्तर्गत 35 प्रतिशत अनुदान पर एक जिला एक उत्पादक एवं अन्य खाद्य उत्पाद आधारित सूक्ष्म उद्योगोइ जैसे लहसुन पेस्ट, पावडर, लहसुन अदरक आधारित चटनी, नमकीन सेव, मसाला पावडर तेल, चाकलेट चिप्स, बेकरी, मावा, आटा दाल मिल एवं अन्य उत्पाद आधारित सूक्ष्म उद्यम लगाने की जानकारी हेतु शासन स्तर से जारी कैलेण्डर अनुसार जुलाई की जिला स्तरी. पी.एम.एफ.एम.ई. कानक्लेव एवं विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठियों का आयोजन हुआ जिसमें जिले व विकासखण्ड जिला स्तरीय प्रशिक्षण अधिकारी, जिला रिसोर्स पर्सन, विकासखण्ड एवं मैदानी अधिकारी, कृषक तथा उद्यमी उपस्थित थे।

============================

जल ससांधन विभाग के तालाबों से जिले के 34 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में  रबी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई

रतलाम 01 अगस्त 2023/ रतलाम जिले में जल संसाधन विभाग अर्न्तगत वर्ष 2021-22 तक 01 मध्यम (सरोज सरोवर (धोलावड परियोजना), 91 लघु सिंचाई तालाब एवं 19 बैराज सिंचाई योजना इस प्रकार कुल 111 निर्मित योजनाओं से वर्ष 2021-22 में 33530 हैक्टर क्षैत्र में रबी सिंचाई प्रदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विस्द्ध वर्ष 2021-22 में शत-प्रतिशत 33530 हैक्टर क्षैत्र में जिले के कृषकों को रबी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई ।  वर्ष 2022-23 में दो लघु सिंचाई योजनाओं में पहली बार जलभराव होने से 535 हैक्टर क्षैत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निमित होने से वर्ष 2022-23 में कुल 34065 हैक्टर क्षैत्र में रबी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके विरूद्ध शत-प्रतिशत 34065 हैक्टर क्षैत्र में जिले के कृषकों को रबी सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई ।

कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री पी.के.खरत ने बताया कि पहले से निर्मित उपरोक्त सिंचाई योजनाओं के अतिरिक्त इस वर्ष 8 नवीन लघु सिंचाई योजनाओ का निर्माण कार्य जून-2023 के पहले पूर्ण किया गया जिससे इन योजनाओं में इस वर्षाकाल में पहली बार जलभराव होने से 1881 हैक्टर क्षैत्र में अतिरिक्त रबी सिंचाई सुविधा निर्मित हुई है ।  इन 8 नवीन सिंचाई योजनाओं से कुल 21 ग्रामों के 1494 कृषक परिवारो को आगामी रबी सीजन में सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा ।  जिससे क्षैत्र के कृषक जो पूर्व में परम्परागत खेती करते थे, उसके स्थान पर कृषक  उद्यानिकी फसलो का भी लाभ उठा सकेगें।   इन 8 नवीन योजनओं से स्थानीय डूब क्षैत्र के कृषक परिवारो को मछली पालन का भी लाभ मिलेगा ।  साथ ही आस-पास के क्षैत्रो में भू-जल का स्तर भी सुधरेगा ।

==========================

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन में पीड़ित बालिका को मिला त्वरित न्याय

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्लाट नहीं मिलने पर 10 लाख रुपए से अधिक राशि वापस दिलवाई

जनसुनवाई में 118 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजे गए

रतलाम 01 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के सुशासन में रतलाम की बालिका यशस्विनी महावर को मंगलवार जनसुनवाई में त्वरित न्याय मिला, जब जनसुनवाई में आई बालिका रत्नपुरी रतलाम निवासी यशस्विनी महावर ने शिकायत में बताया कि उसने 2020 में 3200 स्क्वेयर फीट प्लाट खरीदा था परंतु जब राजस्व निरीक्षक से अभी कुछ दिनों पूर्व सीमांकन कराया तो प्लाट मौके पर नहीं मिला। पीड़ित बालिका जनसुनवाई में आई, उसे सुनकर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने फोरन तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को बऱबड़ स्थित मौके पर भेजा। जिस व्यक्ति राजू तिवारी ने प्लाट बेचा था उसे भी बुलाया गया, पड़ताल में प्लाट नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने विक्रेता को निर्देश दिए कि बालिका को तत्काल राशि वापस करें। कलेक्टर के निर्देश पर विक्रेता व्यक्ति घर से 10 लाख 64 हजार रूपए का चेक लेकर आया, बालिका को प्रदान किया। इस त्वरित न्याय से खुश बालिका यशस्विनी ने मुख्य मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के सुशासन को धन्यवाद दिया। साथ में मौजूद उसके भाई हर्षित ने भी धन्यवाद दिया।

जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव ने भी जनसुनवाई की। जिला स्तरीय जनसुनवाई में 118 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजे गए। जनसुनवाई के दौरान गांधीनगर निवासी अजय कोटियाना ने बताया कि विगत दिनों मोहल्ले में सीसी. रोड का निर्माण किया गया है। पहले इस क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए बडा पाईप लगाया गया था परन्तु ठेकेदार ने बडा पाईप निकालकर छोटा पाईप डाल दिए जाने से क्षेत्र में पानी भर जाने से घरों में पानी घुस जाता है जिससे नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। समस्या का निराकरण किया जाकर नागरिकों को राहत प्रदान की जाए। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम प्रेषित किया गया है।

वार्ड क्रमांक 5 के रहवासियों द्वारा आवेदन देते हुए बताया कि विगत एक वर्ष से निगम के जल विभाग द्वारा जल प्रदाय नहीं किया जा रहा है। कई बार समस्या बताने पर केवल आश्वासन ही दिया जाता है। जल प्रदाय प्रारम्भ करवाने की कृपा की जाए।  आवेदन नगर निगम को समस्या निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है। पंचेड निवासी श्रीमती गंगाबाई ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया ग्राम पंचेड में झोपडीनुमा कच्चे मकान में निवास करती है। प्रार्थिया के पुत्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तथा प्रार्थिया का प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम आने के पश्चात् भी आवास उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। बारिश का मौसम होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। शीघ्र आवास उपलब्ध करवाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।

दीनदयाल नगर निवासी केसर गरवाल ने बताया कि प्रार्थियां एवं प्रार्थिया का पति दोनों दिव्यांग होकर मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं तथा कच्चे मकान में रहते हैं। आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि किराए का मकान ले सकें। अतः आश्रय हेतु जमीन अथवा मकान उपलब्ध कराया जाए। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम को प्रेषित किया गया है। ग्राम रामपुरिया निवासी भमर पिता देवाजी ने आवेदन दिया कि प्रार्थी की रीढ की हड्डी में बीमारी होने से प्रतिमाह पांच से सात हजार रुपए का खर्च आता है। प्रार्थी की स्थिति ऐसी नहीं है कि प्रतिमाह उक्त राशि की दवाई ले सके। अतः प्रार्थी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीएमएचओ को भेजा गया है।

====================

जल स्वच्छता व सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ग्राम सांगोद में बैठक का आयोजन

रतलाम 01 अगस्त 2023/ जल जीवन मिशन अंतर्गत जहां शासन की मंशा है कि हर घर को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध हो और इस शुद्धता को कैसे बनाए रखा जा सके, इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया के निर्देशन में जिले में जल स्वच्छता व सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बैठक कर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास एवं उपयंत्री श्री अर्पित जैन द्वारा बताया गया  कि जल स्त्रोतों में वर्षा जल के साथ आसपास होने वाली कई तरह गंदगी भी जल स्त्रोतों में मिल जाती है और दूषित जल हो जाने के कारण कई तरह की जल जनित बीमारियां होने की संभावना होती है। इसलिए हमें हमारे जल स्त्रोतों के आसपास गंदगी को नहीं होने देना चाहिए। हमेशा साफ सफाई रखना एवं समय-समय पर इनका क्लोरिनेशन होना चाहिए।

ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई गई फील्ड टेस्ट किट का उपयोग भी जल गुणवत्ता को जांचने का कार्य दिये गए प्रशिक्षण के अनुसार  किया जाना चाहिए। साथ ही जल सरक्षण जलकर वसूली, योजना के संचालन साधारण, समिति के दायित्व  को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई एवं जल बचाने  एवं उसे स्वच्छ रखने के लिए शपथ ली गई एवं ग्राम का भ्रमण कर स्त्रोत का निरीक्षण किया गया क्लोरि नेशन हेतु क्लीन वेट भी दी गई। इस अवसर पर श्री वासुदेव परमार, रोजगार सहायक श्री राजेश धाकड़, श्री कन्हैयालाल, श्री जितेंद्र धाकड, श्री प्रकाश लोहार, श्रीमती कांताबाई, रानूमती राजपूत, श्रीमती धापू बाई, आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}