क्षेत्रीय विधायक श्री सिसोदिया के मुख्य अतिथि में अरावली पर्वत पर गौ शाला का भूमि पूजन किया गया



भानपुरा ।वांछित फाउंडेशन द्वारा भानपुरा तहसील क्षेत्र के गांधीसागर अरावली पर्वत पर स्थित ग्राम सांवत कोटड़ी में संरक्षण, संवर्धन एवं अनुसंधान की दृष्टि से नवीन गौशाला निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंदरसिंह सिसोदिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता मेहरोत्रा वांछित फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष , हरियाणा योगी शिवनाथ वरिष्ठ संत महात्मा जी, पूर्व विधायक आदरणीय देवीलाल धाकड़, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत यादव, वांछित फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष गिरिजा शंकर शर्मा, किरण जोशी , भाजपा मण्डल अध्यक्ष अभिषेक मांदलिया, सौदान गुर्जर, अशोक पहलवान की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
नवीन गौशाला भूमि पूजन कार्यक्रम सीमा तिवारी द्वारा मां सरस्वती जी की वंदना से प्रारंभ हुई ! आयोजित कार्यक्रम में स्वागत भाषण ग्राम सावंत कोटडी सरपंच श्री राजू पोसवाल ने दिया।नवीन गौशाला भूमि पूजन के कार्यक्रम में पधारे हुए मंचासिन अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया।
टीम वांछित फाउंडेशन द्वारा गांधी सागर के सावंत कोटड़ी में प्रथम नवीन गोशाला का भूमि पूजन आयोजित किया गया! नवीन गौशाला भूमि पूजन कार्यक्रम में टीम वांछित फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समस्त गौ भक्त, संतगण, धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से पधारे हुए समस्त जनों एव क्षेत्र की जनता व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले समस्त जन उपस्थिति रहे! कार्यक्रम का संचालन राजू जी जोशी ने किया वह आभार विष्णु जी पाटीदार ने माना।