
****************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मनोज चावला एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री संतोष पालीवाल ने खारवा ब्लॉक में लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया । आबूपुरा में 5 लाख की विधायक निधि से निर्मित टीन शेड का लोकार्पण किया गया । ग्राम मंडावल में जि.प .निधि से 10 लाख की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं दुकान निर्माण कार्य व 2.5 लाख की लागत से सी सी रोड का भूमि पूजन किया गया ।
साथ ही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष पालीवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जि.प निधि से ग्राम कसारी शनि मंदिर , किशनगढ़ ताल में भादवा माताजी मंदिर और लुनी में आर ओ वाटर कूलर प्रदान कर वृक्षारोपण किया गया । सावन पर्व के चोथे सोमवार को ग्राम मिनवादा से मनुनिया महादेव मंदिर तक जा रही यात्रा के स्वागत किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला के साथ, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष पालीवाल ,जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार ,प्रदेश महासचिव निजाम काजी ,दिनेश जैन बॉस ,रण छोड़ त्रिवेदी , प्रताप सिंह गुर , जिला पंचायत सदस्य डी.पी धाकड़,राजेश भरावा, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, रजाक मंसूरी, जितेंद्र सिंह डोडिया , अरुण पंड्या, नरेंद्र सिंह डोडिया ,अर्जुन चौधरी ,सुरेश डांगी ,नारायण चौधरी ,पवन मोदी ,कमल डांगी ,गुमान सिंह , अंकित पोरवाल और कई कांग्रेस कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।