ढिकनिया में आनंद उत्सव के तहत 4 ग्राम पंचायतों के स्कूल के बच्चे सम्मिलित हुए

==========================
मल्हारगढ़। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आज आनंद उत्सव तहत ग्राम पंचायत ढिकनिया में आनंद उत्सव के आयोजन में 4 ग्राम पंचायत के स्कूल के बच्चे सम्मिलित हुए।
जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष सामंत सिंह शक्तावत द्वारा बताया गया कि बच्चे को हमेशा सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्रिकेट खोखा कबड्डी में रूचि लेना चाहिए और छोटे बच्चे बड़े होकर राज्य स्तर पर खेल कबड्डी खेलते हैं और अपने गांव और देश का नाम रोशन करते कोई सेना में कोई आईपीएस बनता है इन्हीं में से उबरकर निकलते हैं आज आनंद उत्सव के तहत मध्य प्रदेश शासन के तहत प्रत्येक चार चार ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम हो रहे हैं 4 ग्राम पंचायत स्कूल के बच्चे सम्मिलित हुए और सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अच्छा नृत्य किया बच्चों ने कबड्डी खोखा खेल किए इसके पश्चात पुरस्कार वितरण हुआ।
इसमें मुख्य अतिथि पिपलिया मंडी मंडल के अध्यक्ष सामंत सिंह शक्तावत मंडल उपाध्यक्ष राजू जाट मंडल मंत्री भेरूलाल धनगर जनपद सदस्य श्यामलाल मालवीय ग्राम पंचायत ढिकनिया सरपंच रघुराज सिंह मिडंलाखेडा सरपंच बाबू खेड़ा सरपंच बेलारा सरपंच वह चारों ग्राम पंचायत सचिव सहायक सचिव वह स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति में पुरस्कार वितरण हुए।