मंदसौर जिलासीतामऊ

हजरत इमाम हुसैन की याद में सीतामऊ नगर में आठ स्थानों के निकले ताजिये, शरबत हलवा वितरण कर किया स्वागत 

***************-

ये साबिर पटेल

सीतामऊ:- नगर में मुस्लिम समाज द्वारा हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ताजियों का जुलूस बड़ी ही अकीदत अदब वह सांप्रदायिक सौहार्द के रूप में निकाला गया। मुख्य समारोह की शुरुआत प्रातः दस बजे पानपुरिया मोहल्ले से हुई पानपुररिया मोहल्ले के ताजिए पर न्यू मालवा बैंड ने इमाम हुसैन की शान में एक से बढ़कर एक कलाम की प्रस्तुतियां दी ।

सबसे आगे काजीवाडा पंचायत का ताजिया था जिसके साथ न्यू सांवरिया बैंड अपनी सुमधुर संगीत की स्वर लहरियां बिखेर रहा था। तत्पश्चात बाकी ताजियों का कारवां जुलूस में जुड़ता गया । सीताम ऊ नगर में काजीवाडा पंचायत,लखारा पंचायत,पानपुरिया पंचायत,मंसूरी पंचायत,कागदिपुरा पंचायत,शाह पंचायत,सैयद पंचायत, कसाई पंचायत 8 ताजीयों का कारवां परंपरागत मार्ग गणपति चौक लोहारी चौक सदर बाजार आजाद चौक राजवाड़ा चौक होता हुआ भगौर गेट पर समापन होगा।

जुलूस के दौरान सामाजिक संगठनों द्वारा सबील लगाई गई थी।

हुसेनी मजदूर यूनियन, हुसैनी सबील लोहारी चौक सीतामऊ द्वारा शरबत, हलवा आदि का वितरण जुलूस में शामिल समाज जन के बीच किया गया।

जुलूस मैं सीतामऊ नगर के अलावा सुरखेड़ा, लदुना, रामाखेड़ी, नाटाराम, दम्माखेड़ी, तितरोद, पतलासी, आदि से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन सम्मिलित हुए नगर के मुख्य मार्ग पर दिनभर भीडभाड धार्मिक मेले का नजारा दिखाई दीया।

इस दौरान सांप्रदायिक सद्भावना के नजारे भी दिखाई दिए हिंदू मुस्लिम श्रद्धालुओं ने ताजिए के नीचे से निकलकर लोबान अगरबत्ती नारीयल आदि पेश कर मन्नत मांगी । जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था एवं नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई व्यवस्था बहुत ही बढ़िया रही जिसकी नागरिकों ने प्रशंसा की थाना प्रभारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी नगर भ्रमण कर व्यवस्था देखते रहे। खबर लीखे जाने तक रोशनी से झीलमीलाते ताजीयौ का कारवां आखिरी मुकाम करबला की तरफ बढ़ रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}