*******************************
मणिपुर में व्याप्त हिंसा व शर्मशार करने वाली अमानवीय घटनाएं देश के लिए शर्मनांक
रतनगढ़। रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मणिपुर में व्याप्त हिंसा, बर्बरता व दिलदहला देने वाली घटना को लेकर शुक्रवार को स्थानीय नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मणिपुर में शीघ्र हालत सुधारने , मणिपुर की पीड़ित जनता को सुरक्षा मुहैया करवाने , दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।
ज्ञापन में लिखा गया कि मणिपुर राज्य में हो रही हिंसा अराजकता लूट-खसोट, नारीयों के प्रति शर्मशार करने वाले अपराध को शीघ्र रोका जाए, मणिपुर में भा.ज.पा. राज्य व केन्द्र सरकार की उदासीनता व निष्क्रियता के कारण जातिगत में जहर व वैमनस्यता फैल रही है अगर उसे तत्काल रोका न गया तो उसका भयावह असर पुर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी देखने को मिलेगा जो निश्चित ही चिंतनीय है। जो भी नफरत फैलाने की भाषा बोलते है या लिखते है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, जो कि संबंधित भा.ज.पा. सरकार द्वारा नहीं कि जा रही है.l हमारे मणिपुरी भाई-बहन का जिस तरह जान माल का नुकसान किया जा रहा है वह हम सब देशवासियों के लिए बहुत ही चिंता व शर्म की बात है। ऐसा लगता है मणिपुर राज्य व केन्द्र की सरकार ने अपने होने का ओचित्य ही खो दिया है, वहाँ मैतेइ व कुकी जनजातियां एक दूसरे की आपस में जान ले रहे हैं घर, बस्ती, बाजार जला रहे है। सड़को पर विध्वंस का भयावह दृश्य बना हुआ है जिसके लिए राज्य व केन्द्र सरकार पुर्णतः जिम्मेदार है। मणिपुर की जनता को कबीलों आदि में बाटकर भाजपा सरकार ने वहाँ ऐसी आग लगाई है..जिसमें मणिपुर की संस्कृति इतिहास व वर्तमान सभी धूं-धूं कर जल रहे है परन्तु सरकार को चुनाव की तैयारी करने से फुर्सत नहीं है।, ज्ञापन मे पहली आदिवासी राष्ट्रपति महोदया से कांग्रेसजनों ने यह अपेक्षा की कि मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए तत्काल पहल की जाए। नफरत हिंसा अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे। राजनैतिक रोटियां रोकने वालों पर सख्त कार्यवाही हो । देश के प्रधानमंत्री खामोश है संसदीय जिम्मेदारी से बच रहे है जो कि न्यायोचित नहीं है। यह गंभीर चिंता का विषय है । प्रधानमंत्री को संसद में विपक्ष के सवालों का जवाब देना चाहिए व इस विषय पर विस्तृत चर्चा हो करना चाहिए। ज्ञापन का वाचन ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह सांडा ने किया।
ज्ञापन के पूर्व आयोजित बैठक में कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, ब्लॉक कांग्रेस रतनगढ़ के अध्यक्ष गोविंद सिंह सांडा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश धाकड़, पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश रॉका , पप्पू बना, जिला महामंत्री कमल छपरीबंद, किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नानालाल चारण, राजेश लड्ढा जिला महामंत्री, लखन भाटी पूर्व पार्षद, गोपाल धाकड़ जनपद सदस्य, गफ्फार भाई अल्पसंख्यक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, हेमराज गुर्जर सेक्टर अध्यक्ष ,अर्जुन बैरागी पूर्व सांसद प्रतिनिधि ,अर्जुन धाकड़ मंडल अध्यक्ष, श्रवण गुर्जर आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष आदि ने संबोधित करते हुए कहा की मणिपुर में को विध्वंस का भयावह दृश्य बना हुआ है जिसके लिए भाजपा की मणिपुर राज्य व केन्द्र सरकार पुर्णतः जिम्मेदार है।
ज्ञापन देते समय प्रीतम सोलंकी अनुराग अरोड़ा, गोपाल धाकड़ ,कैलाश शर्मा , अजीत बना, बालू राम, किशन भाई, हरिशंकर धनगर ,दिनेश जोशी, भंवरलाल सोलंकी ,लक्ष्मण सोलंकी ,बलवंत वर्मा, दशरथ पंड्या, ताहिर भाई, बाबूलाल भाई ,लाला मीणा ,किशोर राठौड़ ,भंवर सिंह चुंडावत ,निसार हुसैन ,रमेश शर्मा ,कैलाश मकवाना, हेमराज गुर्जर , श्रवण गुर्जर, श्याम धनगर, कादिर खान, गोलू छपरी बंद मोहनलाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।