मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 29 जुलाई 2023

************************************

विद्यार्थी अपने विद्यालय परिवार का, जिले का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित करें- विधायक श्री सिसोदिया

जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मंदसौर 28 जुलाई 23/ मध्य प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विजप्रतियोगिता लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के सभागार में आयोजित की गई।प्रतियोगिता में जिले की शासकीय तथा अशासकीय संस्थाओं की 146 टीम ने भाग लिया । प्रतियोगिता दोचरणों में आयोजित की गई प्रथम चरण में लिखित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा द्वितीय चरण मेंऑडियो विजुअल राउंड का आयोजन किया गया । प्रथम चरण में लिखित प्रश्नोत्तरी के आधार पर सर्वाधिकअंक पाने वाली 6 टीमों का चयन किया गया। द्वितीय राउंड में इन छह टीमों द्वारा भाग लिया । राज्य स्तर सेप्रशिक्षित क्विज मास्टर डॉ सुनीता गोधा प्राचार्य कन्या उ. मा. वि .पिपलिया स्टेशन ने 10 राऊण्ड मेंविद्यार्थियों को क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित करवाया। सभी टीमों को राज्य स्तर से प्राप्त प्रमाण पत्र, पर्यटनहेतु कूपन एवं मैडल प्रदान किए गए साथ ही प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही टीम की संस्था को भी शील्डदेकर सम्मानित किया गया है। इस दौरान महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी,नगर पालिका सभापति एवं वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार, प्रतियोगिता के नोडल डॉक्टर जे.के. जैन,जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुदीप दास एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में चयन होने के लिएबधाई दी तथा शासन की महती योजना का सबको लाभ उठाने के लिए आह्वान भी किया । उन्होंनेविद्यार्थियों से कहा कि वे निरंतर पढ़ाई करे तथा अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाएं एवं अपने विद्यालय परिवारका एवं जिले का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित भी करें ।

========================

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से टीना कुमावत को मिले एक हजार रूपये
मंदसौर 28 जुलाई 23/ जिले की लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1 हजाररूपए की राशि बैंक खातों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा जमा करवाए जाने पर खुशी व्यक्त की है।योजना के तहत प्रतिमाह राशि मिलने की खुशी मंदसौर जिले की श्रीमती टीना कुमावत के चेहरे पर देखनेलायक थी। जिले की महिलाओं ने उत्साह के साथ उत्सवी माहौल में लाड़ली बहना योजना और उनके खातोंमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा राशि अं‍तरित करने खुशी जाहिर की है। हमें यह आशा भी बन गई है किआगे चलकर हमारे खाते में तीन हजार रूपए आया करेंगे। श्रीमती टीना कहती है की मुख्यमंत्री भैया श्रीशिवराज सिंह चौहान ने हम बहनों की केवल आर्थिक मदद नहीं की है, उन्होंने हमारे मान-सम्मान को ऊँचाईयों पर पहुँचाया है।

==============================
भगवान विष्णु-शंकर की संयुक्त उपासना का महिना है पुरूषोत्तम मास
शिव महिम्न स्त्रोत से कराया जा रहा है अभिषेक

सावन पुरूषोत्तम मास में भगवान शंकर और भगवान विष्णु की संयुक्त उपासना प्रार्थना का फलदायी सत्रोत है शिव महिम्न स्तोत्र- पं. विष्णुप्रसाद ज्ञानी
मन्दसौर। भगवान पशुपतिनाथ के मनोकामना अभिषेक के संस्कृत के विद्वान प.पू. आचार्य पं. विष्णुप्रसादजी ज्ञानी के आचार्यत्व में संचालित हो रहा पुरूषोत्तम मास भगवान विष्णु व भगवान शंकर की एक साथ आराधना उपासना का महिना होता है। शंकर और विष्णु की एक साथ प्रार्थना का स्त्रोत है शिव महिम्न स्त्रोत और इसी को ध्यान में रखकर आचार्य श्री ज्ञानी द्वारा अभिषेक स्त्रोत के प्रत्येक मंत्र के साथ कराया जा रहा है। श्री ज्ञानी द्वारा अभिषेक के दौरान अभिषेकार्थियों को प्रत्येक कृपा से पूर्व उसका विधान भाव और फल सहित अच्छी प्रकार से संज्ञान कराया जाता है। जिससे अभिषेकार्थी जिस कामना से अभिषेक में सम्मिलित हुआ है भगवान पशुपतिनाथ उसे पूर्ण करे।
रजत प्रतिमा का पूजन पत्रकार किशोर ग्वाला, रविराज महुवा, शांति भट्ट रणायरा, रामचन्द्र राणा, आकाश दुबे, दिनेश परमार ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी बंशीलाल टांक ने दी।
=======================

राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

मंदसौर 28 जुलाई 23/ केंद्रीय विद्यालय मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ पर केन्द्रीय विद्यालय मंदसौर में प्रेस वार्ता तथा शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन कियागया। इस संगोष्ठी में श्री प्रमोद सेठिया प्राचार्य डाइट मंदसौर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख बिन्दुओं पर परचर्चा की गई। श्री सेठिया ने बताया कि वर्षों से चले आ रहे 10+2 पैटर्न को बदल कर 5+3+3+4 किया जारहा है तथा स्किल एजुकेशन पर ज़ोर दिया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षा तक की पढ़ाई मातृ भाषा में कराईजाएगी। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर भी विद्यार्थियों के पास कई भाषाओं को सीखने के विकल्प उपलब्धहोंगे। स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा नीति के अन्य प्रावधानों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर कलाशिक्षिका श्रीमती प्रतिमा तकियार के संयोजन में एक कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया । जिसमेंविद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री नीलकमल त्रिवेदीने किया एवं श्री ऋत्विक अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

========================

जिला टाक्‍स फोर्स की बैठक 3 अगस्‍त को

मंदसौर 28 जुलाई 23/ मुख्‍य चिकित्‍या एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला मंदसौर द्वारा बताया गयाकि जिला टास्‍क फोर्स की बैठक 3 अगस्‍त 2023 को आयोजित की गई है। बैठक कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमारयादव की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभागृह में प्रात: 11 बजे आयोजित की गई।

=======================

जिले में अब तक 365.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 28 जुलाई 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 365.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि
पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 8.2 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में
0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 3.4 मि.मी., भानपुरा में 1.2 मि.मी.,
मल्हारगढ़ मे 23 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 2.6 मि.मी., संजीत में 60 मि.मी., कयामपुर में 0
मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 340 मि.मी., सीतामऊ में 489.8 मि.मी. सुवासरा
में 480.5 मि.मी., गरोठ में 192.8 मि.मी., भानपुरा में 239 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 406 मि.मी., धुधंड़का में
407 मि.मी., शामगढ़ में 310.6 मि.मी., संजीत में 486 मि.मी., कयामपुर में 380.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में
291 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1298.77 फीट है।

==================================
नेत्र संक्रमण (आई फ्लू) से बचाव के लिये रखें जरूरी सावधानियाँ

मंदसौर 28 जुलाई 23/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों
को नेत्र संक्रमण (आई फ्लू) की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। एनएचएम द्वारा
जारी निर्देश में आमजन से आई फ्लू से बचाव के लिये जरूरी सावधानियाँ बरतने के लिये कहा गया है।
वर्तमान में आई फ्लू की शिकायतें मिल रही हैं। आई फ्लू की रोकथाम के लिये नागरिक जरूरी सावधानियाँ
बरतें। अपनी आँखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोएँ। संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवेल, तकिया, आई
ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुओं को घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें। स्वीमिंग पूल और तालाबों के प्रयोग
से बचें। आँखों के सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग नहीं करें। साफ हाथों से अपनी आँखों के आसपास किसी भी
प्रकार के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोएँ। यदि आँखों में लालिमा हो, तो अपने नजदीकी
स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें। चिकित्सक के परामर्श के बिना किसी भी ड्रॉप का उपयोग नहीं करें।

=========================

बड़गाँव में मुख्यमंत्री श्री चौहान के रोड-शो में उमड़ा विशाल जनसमूह

कदम-कदम पर लोगों में दिखा विशेष उत्साह

मंदसौर 28 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कटनी जिले के ग्राम बड़गाँव में विकास पर्व के
दौरान रोड-शो में विशाल जनसमूह उमड़ा। मुख्यमंत्री का जनता ने जगह-जगह पर पुष्प-वर्षा और फूल मालाओं से
भव्य स्वागत किया। नागरिकों ने घरों की छत, मुंडेर और मंच से पुष्प-वर्षा की। लाड़ली बहनों ने कलश यात्रा निकालीऔर अपने मुख्यमंत्री भैया को स्मृति-चिन्ह भेंट किया।
रोड-शो में मुख्यमंत्री श्री चौहान का संविदा कर्मचारी संघ, अतिथि शिक्षक संघ, स्वच्छताग्राही संगठन,रोजगार सहायक संघ, सरपंच सचिव संघ, सहकारी कर्मचारी संघ, नवीन व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण संघ, रानीदुर्गावती बहुउद्देशीय सहकारी समिति, सहित विभिन्न संगठन ने जगह-जगह स्वागत-सत्कार किया। लाड़ली बहनों ने
तख्तियों पर शिवराज भैया का यही कहना, सशक्त बने मध्यप्रदेश की बहना जैसी सूक्तियाँ प्रदर्शित कीं। बहनों ने उन्हेंराखी भी भेंट की। रोड-शो में प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना एवं सांख्यिकी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्रीजगदीश देवड़ा, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, विधायक सर्वश्री संजय पाठक, संदीप जयसवाल और प्रणय प्रभात पाण्डेय,अन्य जन-प्रतिनिधि और विशाल जन-समुदाय उपस्थित था।

============================
2 से 31 अगस्त तक प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपलब्धता सुनिश्चित करें: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

मंदसौर 28 जुलाई 23/ आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों
के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन की उपस्थिति में आज समापन
हुआ। इसमें प्रदेश के सभी 52 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री राजन ने कहा कि प्रदेश में 2 अगस्त से
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू होगा। इस अवधि में 2 से 31 अगस्त तक प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों परप्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर बीएलओ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। श्री राजन ने मतदाताओं केनाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों का तत्काल निराकरण करने और सेक्टर अधिकारी नियुक्तकरने के निर्देश दिए।

मतदान केंद्रों का करें भौतिक सत्यापन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने अधिकारियों से कहा कि मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें।वल्नरेबिलिटी मैपिंग, मतदान केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी, बिजली और शौचालय की सुविधाभीसुनिश्चित करायी। दो किमी से अधिक दूरी पर एक मतदान केन्द्र और एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या न हो।

3 से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी करेंगे मतदाता सूची का वाचन

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी मतदाताओं और
बीएलओ की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन करेंगे। 5 जनवरी 2023 के बाद से जितने नाम मतदाता सूची से
काटे गए हैं, उसका भी सेक्टर अधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा। साथ ही एक घर में यदि 6 से अधिक
मतदाता हैं तो उसका भी सेक्टर अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाएगा।

युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिये चलाएं विशेष अभियान

युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए विद्यालय और महाविद्यालयों में विशेष अभियान चलाए जाएं। मतदान
प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार की गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जाए। इसके साथ ही जिनक्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या कम है उन क्षेत्रों में विद्यालय, महाविद्यालय की छात्राओं, आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की मदद लेकर संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जाए। समापन अवसर पर संयुक्त मुख्य
निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश यादव उपस्थित थे।

======================

महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए उन्हें सुरक्षित वातावरण देना जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला हैल्प-डेस्क के लिए दो पहिया वाहनों को किया फ्लैग ऑफ

पुस्तिका अभिमन्यु का विमोचन किया

मंदसौर 28 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आधी आबादी के साथ न्याय के
बिना न देश आगे बढ़ सकता है न समाज। बहन बेटियों की झिझक टूटे, उनका आत्मविश्वास और सम्मान बड़े इसी
उद्देश्य से पुलिस बल में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण के साथ-साथ लाड़ली लक्ष्मी, कन्या विवाह जैसी
योजनाएं और कार्यक्रम आरंभ किए गए। जब तक हम बहन-बेटी को समाज में बराबरी पर लाकर नहीं खड़ा कर देते,
तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे। इसमें महिला सुरक्षा सबसे अहम है। अपराधियों में भय पैदा करने महिला हेल्प
डेस्क को वाहन उपलब्ध कराकर गतिशील बनाने और महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव विकसित करने के लिए
आरंभ किया गया अभिमन्यु अभियान महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश के थानों में काम कर रही उर्जा महिला हेल्प डेस्क की महिला पुलिस कर्मियों को
दोपहिया वाहन प्रदान करने के लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 250 महिला पुलिस कर्मियों की स्कूटर रैली को फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने
महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के प्रति पुरुषों को जागरूक करने तथा महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना
विकसित करने के उद्देश्य से संचालित अभिमन्यु अभियान की पुस्तिका अभिमन्यु का विमोचन भी किया। कार्यक्रम मेंगृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना तथा
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बहन-बेटियों का आत्मविश्वास और सम्मान बढ़ेगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटा-बेटी में भेद और घरेलू हिंसा की विकृत सोच को बदलने की जरूरत है।
पुलिस में 30% महिलाओं की भर्ती से पीड़ित महिलाओं को थानों में अपनी व्यथा बयान करने और उस पर कार्रवाई
कराने में मदद मिली है। महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम क्रूर नहीं हैं, किंतु
प्राय: यह देखा गया है कि बुरी प्रवृत्ति के लोग कड़ी कार्यवाही के बिना मानते नहीं है, अपराधियों में भय पैदा करना
आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला पुलिस कर्मियों का आव्हान किया कि वे आंतरिक देवत्व को जागृत कर
दुर्जनों पर कार्यवाही करें और बहन बेटियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने में सहयोगी बने। इससे बहन-बेटियोंका आत्मविश्वास और सम्मान बढ़ेगा और पुलिसकर्मियों की यश और कीर्ति का विस्तार होगा।महिला सुरक्षा के लिए संचालित अभियानों को निरंतर चलाना जरूरीमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान जैसे महिला सुरक्षा के लिए संचालित किए जाने वालेअभियानों को निरंतर चलाने की आवश्यकता है। अभिमन्यु अभियान महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना विकसितकरने और बच्चों व युवाओं में संस्कार विकसित करने में सहायक होगा।

संकल्प को धरातल पर उतारना कहलाता है सिद्धि – गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संकल्प को धरातल पर उतारना सिद्धि कहलाता है। मुख्यमंत्री श्री
चौहान ने महिलाओं के सशक्तिकरण का जो संकल्प लिया है उसे लगातार वे धरातल पर उतारते जा रहे हैं। जब वे
मुख्यमंत्री नहीं थे तब से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये कार्य कर रहे हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना से लेकर लाड़ली
बहना तक महिलाओं के आत्मबल को बढ़ाने के लिये जो कार्यक्रम किये जा सकते हैं, वे सभी उन्होंने किये है। प्रदेश में
महिलाओं को नौकरियों में आरक्षण के साथ पंचायती राज संस्थाओं में सहभागिता भी सुनिश्चित की है। बेटियों के मानसम्मान के साथ प्रदेश के वातावरण को उनके लिये सुरक्षित बनाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। जब बेटियों के हाथमें डंडा होता है, तो बाकी मौजूद बेटियाँ स्वयं को सुरक्षित समझती हैं, उनका आत्मबल भी बढ़ता है। महिला पुलिस कीउपस्थिति में शक्ति मिलती है। मध्यप्रदेश में ही महिला अपराधों को नियंत्रित करने के लिये दुष्कर्मियों को फाँसी कीसजा का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में ऊर्जा महिला हैल्प डेस्क की बेटियों को प्रदाय की गई स्कूटियाँ निश्चित हीमहिला अपराध रोकथाम में सहायक होंगी

पुलिस बैंड की धुनों पर किया 250 दोपहिया वाहनों को फ्लैग ऑफ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस बैंड पर बज रही मध्यप्रदेश पुलिस हैं हम;, यह भारत देश है मेरा और सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा गानों की धुन पर 250 दोपहिया वाहनों की रैली को फ्लैग ऑफ किया। कार्यक्रम केआरंभ में पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को स्मृति-चिन्ह भेंट किया तथा निर्भया फंड
के माध्यम से महिला थानों में स्थापित हेल्प डेस्क की गतिविधियों की जानकारी दी।

===========================

मुख्‍यमंत्री सभास्‍थल का कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण

मंदसौर 28 जुलाई 23/ मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर जिले के पिपल्‍यामंडी में 2 अगस्‍त 2023 को आगमन को लेकर कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुनानिया ने पिपल्‍यामंडी सभास्‍थल का निरीक्षण किया। उन्‍होनें बादरी हेलीपैड, टिलाखेड़ा बालाजी मंदिर, ज्योतिबा फुले चौराहा, राजा टोडरमल जी की अनावरण होने वाली मूर्ति, गांधी चौराहा सहित सभा स्थल का भी निरीक्षण किया।
अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम, स्‍थानिय
अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

===========================

राजस्व समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर – नपाध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर विगत दिनोंनगर पालिका की राजस्व शाखा में नगरपालिका की राजस्व समिति की बैठक आयोजित हुई।राजस्व समिति सभापति श्रीमती कौशल्या बंधवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई , इसबैठक में कुल 40 प्रकरण समिति के सम्मुख रखे गए व्यापक विचार विमर्श के उपरांतदो प्रकरणो को छोड़ शेष 38 प्रकरणों को इस बैठक में मंजूरी प्रदान की गई इसबैठक में समिति सदस्य श्रीमती दिव्या अनूप माहेश्वरी, ईश्वर सिंह चौहान, दीपकगाजवा भी उपस्थित थे प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री अशोक प्रधान ने एजेंडे का वाचन किया।

=================================

विधायक श्री सिसोदिया ने 33 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन

मंदसौर- विकास पर्व के दौरान मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुल्तानपुरा में 20 लाख कीलागत से बनने वाली सुदूर सड़क, हेदरवास में 10 लाख की पुलिया निर्माण व अचेरी में 3 लाख कासार्वजनिक शेड का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन विधायक श्री यशपालसिंह जी सिसोदिया ने किया।मुल्तानपुरा में विधायक श्री सिसोदिया ने कहा की सरकार द्वारा प्रदेश का बिना भेदभाव के चहुंमुखी विकासकिया जा रहा है। पूरे प्रदेश में विकास पर्व मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में विकास पर्व पर विकासकी बयार चारों ओर फैल रही है। विकास पर्व में विकास कार्यों के साथ ही जनता की समस्याओं का अधिकतमसमाधान हो रहा है। विकास पर्व लोगों के खुशी, उत्साह, उमंग एवं विकास का पर्व है। जिले में जनता कीजिन्दगी बदलने का अभियान चल रहा है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्याविवाह-निकाह और संबल जैसी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, युवा उद्यम क्रांति योजना एवं अन्य स्व-रोजगार योजनाएँ संचालित हैं।
उन्होंने कहा कि जनता के कल्याण की अनेक योजनाओं को सरकार ने फिर से शुरू किया है। हमारी सरकार ने
मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण, सायकिल प्रदाय, प्रसूति सहायता, आहार अनुदान, कन्या विवाह में
सहायता जैसी योजनाओं को पुनः प्रारंभ किया। विभिन्न योजनाओं को मैदानी स्तर पर लागू करने का कार्य भी
लाड़ली बहनाओं को सौंपा गया है। सरकार छोटे कर्मचारियों को भी अधिक से अधिक लाभ देकर उनकाजीवन बेहतर बना रही है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, आमजन, पत्रकार मौजूद थे।

===================

अधिकमास में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विनर क्लब ने जीवागंज में प्रारंभ किया चरणपादुका स्थल
मन्दसौर। जीवागंज स्थित श्री गोवर्धननाथ मंदिर व जगदीश मंदिर में प्रतिदिन भक्तों की अपार भीड़ रहती है। मंदिर में दर्शन हेतु जाने वाले भक्त अपनी चरणपादुकाएं बाहर खोलकर जाते है। अत्यधिक भीड़ होने के कारण यह चरणपादुकाएं इधर उधर हो जाती है तथा इससे अव्यवस्थाएं भी होती है। भक्तों की इस समस्या को देखते हुए नगर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था विनर क्लब द्वारा जीवागंज में निःशुल्क चरणपादुका स्थल बनाया गया। जहां भक्त अपने जुते-चप्पल को व्यवस्थित तरीके से रखकर उन्हें पुनः प्राप्त कर सकते है। इससे इस पवित्र क्षेत्र में अव्यवस्थाएं  भी नहीं फैलेगी और श्रद्धालुजनों को सुविधा भी होगी।
विनर क्लब द्वारा इस सुविधा को 27 जुलाई की सायंकाल प्रारंभ किया गया जो पूरे अधिकमास में प्रतिदिन चलती रहेगी। इस अवसर पर विशेष रूप से समाजसेवी मिलिन्द जिल्हेवार, रमेश खत्री, हेमंत भाई शाह, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, क्षेत्रीय पार्षद रमेश ग्वाला उपस्थित थे। आपने विनर क्लब द्वारा शुरू किये गये इस अनूठे कार्य की सराहना की। इस अवसर पर पुलिस विभाग व यातायात विभाग से रेहाना कुरेशी, रामकुंवर, शानु राठौर, मुकेशसिंह भदोरिया, महेन्द्र काबरा, जलसेवा देने वाले गौरव डगवार भी उपस्थित रहे।
विनर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि क्लब द्वारा हर अधिक मास में जीवागंज में निःशुल्क पेयजल व्यवस्था की जाती है जो इस बार भी की गई। इस सेवा कार्य के दौरान श्रद्धालुओं की चरणपादुकाओं की समस्या की ओर ध्यान गया जिसको लेकर विनर क्लब ने निःशुल्क चरणपादुका स्थल बनाया है।
इस अवसर पर विनर क्लब के सुभाष गुप्ता, संजय मण्डोवरा, शंभूसेन राठौर, बंशीलाल टांक, प्रमोद गुप्ता, विजय गेहलोद, नटवर पारिख, विनोद मेहता, विकास बसेर, क्षेत्रवासी जगदीश सिखवाल, लक्ष्मण सिखवाल, कमलेश जैन, ताराचंद सिंहल, नितिन भटेवरा, राजेन्द्र खिमेसरा, पंकज लोढ़ा, मुकुंद जोशी, मुकेश चौधरी चिताखेड़ा, नेमीचंद कोठारी, रमेश मारू, कृष्णवल्लभ त्रिपाठी, मुकेश सोनी, हेमंत सोनी, हेमंत गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अनिल जैन, चित्रेश सोनी, वरिष्ठ अभिभाषक कांतिलाल रूनवाल, राजकुमार सोनी, गोविन्द सोनी, राजकुमार उपाध्याय, भोला सोनी,  ब्रजेश बिरथरे, गोविन्द विजयवर्गीय, अजय सिखवाल, भगवानदास श्रीमती साड़ी, राजेन्द्र हेड़ा, पं. यशवंत व्यास, चिंटू चौबे, शेखर अग्रवाल, पं. लाला शर्मा सहित विनर क्लब परिवार के सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी शुभम मारोठिया ने दी।

=======================

मानसून के दौरान हेपेटाइटिस का खतरा ज्यादा- डॉ. विश्वास
लायंस क्लब गोल्ड द्वारा विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाकर लोगों किया जागरूक
मन्दसौर। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 350 मिलियन से अधिक लोग वायरल हेपेटाइटिस के साथ जी रहे हैं। इसीलिए हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। लायंस क्लब गोल्ड ने भी इस बीमारी से बचाव हेतु आमजनों को जागरूक करते हुए जिला चिकित्सालय में पहुंचकर विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया। इस दौरान पोस्टर, पेम्पेलेट का वितरण भी किया गया
क्लब सचिव संदीप जैन ने बताया कि हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी एक बीमारी, जिसमें लिवर में संक्रमण के चलते सूजन आ जाती है। इसका असर लिवर पर पड़ने से जान का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते इस बीमारी को पहचान लें और डॉक्टर को दिखाएं।
जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. शम्मी चतुर्वेदी ने बताया कि प्रारंभिक लक्षणों पर ध्यान देगा होगा जैसे कि अगर आपके शरीर में हमेशा थकान सा महसूस होता हो, भूख कम लग रही हो, उल्टी या जी  मिचलानआ, आंखों के सफेद हिस्से का रंग पीला पड़ जाना, यूरिन का रंग बदलना, पेट दर्द और सूजन होना जैसे लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
डॉ. प्रतीक विश्वास ने बताया कि मानसून के दौरान हेपेटाइटिस का खतरा अधिक बढ़ जाता है। क्योंकि इस समय दूषित जल स्त्रोतों के अलावा पेटाइटिस वायरस से भोजन के संक्रमित होने का डर ज्यादा होता है।  खराब पानी पीने से आप इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए  इस संक्रामक बीमारी से बचने के लिए स्वच्छता पर ध्यान देना, सुरक्षा के लिए टीकाकरण और जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है।
चिकित्सकों ने बताया कि हेपेटाइटिस से बचाव के लिए ऑयली फूड्स से दूरी बनाए, तंबाकू और धूम्रपान से दूर रहें, पौष्टिक आहार लें, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ के सेवन से परहेज करें, अल्कोहल का सेवन ना करें। अत्यधिक दवाइयों का सेवन भी आपके लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजकुमार पारीख,  सचिव संदीप जैन, मनोज सेवानी, लॉयन संजय पारिख, डॉ. शम्मी चतुर्वेदी, डॉ. प्रतीक विश्वास, चिकित्सा स्टाफ में कलावती चौहान, प्रीति सूर्यवंशी, रानी वासनिक, शालिनी सोनी, मधुबाला सोलंकी, शारम्मा जोनसन एवं नागरिक उपस्थित थे।  अंत में आभार सचिव संदीप जैन ने माना

===============================

जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड ने प्राथमिक विद्यालय एवं महिला विक्षिप्त गृह में छाते वितरित किये, पौधारोपण भी किया
मन्दसौर। जैन सोशल ग्रुप गोल्ड मंदसौर के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय चंबल कॉलोनी में विद्यार्थियों को बारिश से बचाव हेतु छाते का वितरण किया गया। साथ ही महिला विक्षिप्त गृह में भी छाते प्रदान कर परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर ग्रुप संरक्षक राजमल गर्ग ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्राथमिक शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा की नींव मजबूत होगी तो आगे पढ़ाई में कठिनाई नहीं आएगी। आपने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।  इस अवसर पर गु्रप के संस्थापक अध्यक्ष कांतिलाल रातडिया ने भी संबोधित किया।
ग्रुप अध्यक्ष श्रीमती रेखा रातडिया ने ग्रुप  की गतिविधियों से अवगत कराया एवं होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांत जैन ने किया व आभार अलका जैन ने माना। इस अवसर पर अलका जैन, अनिल अग्रवाल, अभय चोरड़िया, महेंद्र जारोली, मनोज जैन, मनोहर जैन, चंद्रकांत जैन, महेंद्र खाबिया, कल्पेश मेहता सहित स्कूल स्टाफ आदि उपस्थित थे।

==================

प्रतिदिन प्रभुजी की प्रतिमा की पूजा की आदत डालें-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा.

मन्दसौर। दिन व रात्रि दोनांे मिलाकर 24 घण्टे का समय होता है इन 24 घण्टों में क्या हम प्रभुजी की पूजा नहीं कर सकते। हमारे दैनिक सभी कार्यों के लिये हमारे पास समय है लेकिन प्रभुजी की पूजा के लिये नहीं, हमें हमारी इस प्रवृत्ति को छोड़ना पड़ेगा और प्रतिदिन प्रभुजी की प्रतिमा की पूजा की आदत अपने जीवन में शामिल करनी होगी इसी में हमारा कल्याण है।
उक्त उद्गार परम पूज्य साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शुक्रवार को धर्मसभा में कहा कि संसार में जो व्यक्ति श्रेष्ठ व गुणी होता है उसी की पूजा होती है सभी 24 तीर्थंकरों  ने अपने गुणों के कारण तीर्थंकर पद पाया। समाज व श्रीसंघ मंदिर तो बना सकते है लेकिन प्रतिदिन प्रभु की प्रतिमाओं की पूजा श्रावक श्राविकाओं के द्वारा हो ऐसी प्रेरणा हमारी सभी के मन में होना चाहिए हम सभी प्रातःकाल स्नान करने के उपरांत सर्वप्रथम प्रभुजी की पूजा से अपने दैनिक जीवन की शुरुआत करेंगे तो हमारे जीवन में निश्चित ही परिवर्तन देखने को मिलेगा।
प्रभुजी की पूजा से मनोवांछित फल मिलता है- साध्वीजी ने कहा कि हम प्रतिदिन यदि प्रभुजी की प्रतिमा की पूरे मनोभाव से विधि से पूजा करेंगे तो हमें मनवांछित फल मिलेगा। प्रभुजी के प्रत्येक अंग का अपना महत्व है यदि हम कण्ठ की पूजा मनोभाव से करते है तो हमारी वाणी में मधुरता आती है और हमारी बात हमारे मित्र परिवारजन माने ऐसी मानसिकता उनकी भी बनती है।
दिन की शुरूआत प्रभु पूजा से ही हो- साध्वीजी ने कहा कि जिस प्रकार खानपान शरीर का आहार है उसी प्रकार प्रभुजी के प्रति हमारा अनुराग हमारी आत्मा का उपहार होना चाहिये। हमारे दिन की शुरूआत प्रभु पूजा से होगी तो पूरा दिन उत्तम होगा। धर्मसभा में साध्वी श्री रमणपूर्णाश्रीजी ने भी अपने विचार रखे।
—————
प्रभु महावीर का ज्ञान दर्शन व चारित्र अद्भूत है- श्री पारसमुनिजी
मन्दसौर। नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में प्रतिदिन प्रातः 8.30 से 10 बजे तक श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 के व्याख्यान हो रहे है। कल शुक्रवार को उन्होंने सभा में कहा कि जैन आगमों (शास्त्रों)  के प्रभु महावीर के ज्ञान दर्शन व चारित्र का विस्तार से वर्णन मिलता है उनका सम्पूर्ण जीवन सभी मानवों के लिये प्रेरणादायी है उनका ज्ञान अद्भुत था वे केवल ज्ञानी थे जो केवल ज्ञानी होते है। उनका ज्ञान श्रेष्ठ होता है संसार में पांच प्रकार के ज्ञान माने गये है। मति ज्ञान, श्रुत ज्ञान, मन ज्ञान अवधि ज्ञान व केवल ज्ञान जो केवल ज्ञानी होते है वे संसार के सभी पदार्थ चाहे वे रूपी हो या अरूपी सभी का भेद जानते है सभी जीव जो नेत्रों से दिखते हो यान दिखते है उनका गुण व अवगुण जानते है। अवधि ज्ञान से केवल ज्ञान श्रेष्ठ है क्योंकि अवधि ज्ञानी जीव रूपी को तो पहचानते है लेकिन अरूपी का उन्हें ज्ञान नहीं होता लेकिन प्रभु महावीर ऐसे केवल ज्ञानी थे जिन्होंने संसार के सभी जीवों, अतीत, वर्तमान में भविष्य तीनों का ज्ञान प्राप्त किया था प्रभु महावीर का ज्ञान व दर्शन दोनों श्रेष्ठ थे।
समभाव में रहो- संतश्री दिव्यममुनिजी ने कहा कि मनुष्य को सभी जीवों के प्रति मैत्री भाव रखना चाहिये। हम जब तक अपने को समझाव में नहीं रखेंगे। हमारे मन में सभी के प्रति समभाव की भावना नहीं आयेगी। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।

===========================

लायंस क्लब डायनेमिक ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर उनकी सेवाओं का स्मरण किया
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि मनाते हुए भारत के प्रति उनकी सेवाओं का स्मरण किया।
इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष नीता छापरवाल ने कहा कि राष्ट्रपति श्री कलाम ने भारत को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए। उन्होंने भारत में बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने हेतु सदैव प्रेरित किया। श्रीमती छापरवाल ने कहा कि श्री कलाम को पूरे भारत में मिसाइल मेन के रूप में सम्मान दिया जाता है। हम अब्दुल कलाम आजाद की सेवाओं को कभी नहीं भुला सकते।
डॉ चंदा कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया इस दौरान क्लब सदस्यों ने श्री कलाम के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की एवम मोमबत्तियां जलाकर उन्हे श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सचिव मनीषा मंडवारिया, उपाध्यक्ष ललिता मेहता, नीता छापरवाल, रेखा रातडिया, हेमा लोढ़ा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}