खेलमंदसौर जिलासीतामऊ
रौनक जैन का हुआ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पिट्टू प्रतियोगिता मे चयन

रौनक जैन का हुआ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पिट्टू प्रतियोगिता मे चयन
सीतामऊ। पीएम एक्सलीलेंस कॉलेज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के पांच छात्र ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पिट्टू प्रतियोगिता में मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व किया l इस प्रतियोगिता में सीतामऊ नगर के रौनक जैन का चयन किया गया जो वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पिट्टू प्रतियोगिता जो 07 से 08 फरवरी तक श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसमें मंदसौर महाविद्यालय के रौनक जैन विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे lपरिजनोंऔर मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।