पानी की टंकी टूटी है हौसले नहीं, नगर में कहीं भी पानी की किल्लत नहीं होगी जल्द ही नई टंकी बनेगी -श्रीमती यादव
******************–
शामगढ। नगर के वार्ड नंबर 4 माताजी चौक पर कल टंकी टूटने की वजह से हुई अव्यवस्था का अवलोकन करने के लिए नप अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव क्षतिग्रस्त टंकी वाले स्थल पर पहुंची अपने 2 दिवसीय इंदौर प्रवास पर जाने की वजह से कल मौके पर श्रीमती कविता यादव नहीं पहुंच पाई थी वह आज शामगढ़ गांव पहुंची एवं वार्ड वासियों से वार्ता की उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही नई टंकी बनाकर शामगढ़ गांव की पानी की व्यवस्था को सुधारा जाएगा
नगर वासियों को पानी की कमी ना हो इसके लिए नगर परिषद के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर समस्या के समाधान हेतु कमरकस ली और तुरंत समाधान करते हुए वार्ड वासियों को मेन लाइन में डायरेक्ट मोटर लगाकर पानी की सप्लाई देकर वार्ड वासियों को राहत प्रदान की जिसकी वजह से आज भी शामगढ़ गांव वासियों को सुचारू रूप से पानी मिल रहा है।
श्रीमती कविता यादव ने बताया कि टंकी बहुत पुरानी हो चुकी थी जिसके लिए हम टेंडर लगा चुके थे वार्ड वासियों को पानी सुचारू पहुंचाने के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए तुरंत इसका समाधान किया मैं नगर परिषद के कर्मचारियों का आभार प्रकट करती हूं नगर परिषद के कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा वार्ड वासियों को भी आश्वस्त करती हूं कि नगर में कहीं भी पानी की किल्लत नहीं होगी इसके पश्चात श्रीमती कविता यादव मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर पहुंची माताजी का आशीर्वाद प्राप्त किया मंदिर निर्माण कार्यों की समीक्षा की और कहा कि पानी की टंकी अचानक टूट जाने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई यह माताजी के आशीर्वाद का ही प्रतिफल है माता रानी से प्रार्थना है कि अपना आशीर्वाद इसी प्रकार से हमारे नगर पर सदैव बनाए रखें
इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ सुरेश यादव इंजीनियर शीवीका श्रीवास्तव बाबूलाल जैन नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव समाजसेवी मुकेश दानगढ़ किशोर मुजावदिया सत्यनारायण प्रजापति बबलू प्रजापति एवं वार्ड वासी उपस्थित थे