मंदसौर जिलासुवासरा

रोटी कपड़ा और मकान इन आवश्यकताओं से भी ऊपर आवश्यक राष्ट्र है- संत दिव्येशराम जी

धलपट मंडल में हिंदू सम्मेलन संपन्न

सुवासरा।मनुष्य की आवश्यकता तीन चीजों की है रोटी कपड़ा और मकान इन आवश्यकताओं से भी ऊपर एक अत्यंत आवश्यक राष्ट्र है। उक्त उद्बोधन धलपट रामद्वारा में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में संत श्री दिव्येश जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। संत श्री ने कहा कि हम सभी को जाति में ना बंटकर संगठित रहना आज के युग में अति आवश्यक है।

शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन को लेकर संत श्री ने सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण संरक्षण नागरिक अनुशासन स्वदेशी के बारे में समाज को जागृत किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य वक्ता श्री परसराम राठौर विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख ने संघ की भूमिका से अवगत कराया व सामाजिक समरसता को लेकर हमें जातियों में ना बटकर स्वयं को हिंदू होने पर गर्व होना चाहिए।

हिंदू सम्मेलन में संत श्री शंभूराम जी महाराज व इनके शिष्य श्री दिव्येशराम जी महाराज और संत समाज मंचासीन एवं धलपट मंडल के 6 गांवों के बड़ी संख्या मातृशक्ति व पुरुषों कि उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}