बेटियां विद्यालय एवं राष्ट्र की धरोहर, अच्छी पढ़ाई करना और राष्ट्र का मान बढ़ाना हर छात्र छात्रा का कर्तव्य- श्रीमती कविता यादव
*****************
शासकीय कन्या उमावि शामगढ़ में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न
शामगढ़। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शामगढ़ में छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
मंच पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव समाजसेवी नरेंद्र यादव प्राचार्य बी एल कारपेंटर आसीन थे सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई
अपने प्रेरणादाई उद्बोधन में श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने बताया कि बेटियां विद्यालय राष्ट्र की धरोहर होती हैं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी छोटे से गांव से आती हैं लेकिन आज वह राष्ट्र की प्रथम महिला है बेटियां अच्छी पढ़ाई कर विद्यालय एवं राष्ट्र का मान बढ़ाएं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी बेटियों के लिए जन हितेषी योजनाएं लाकर समय-समय पर बेटियों का उत्साहवर्धन करते रहते हैं जन्म से लेकर उनके पालन एवं भरण पोषण शादी तक की महत्वपूर्ण योजनाएं भारत सरकार चला रही हैं ।प्राचार्य बी एल कारपेंटर ने छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
विद्यालय में इस वर्ष124 छात्राओं ने सायकिल 16 छात्रों ने लैपटॉप एवं एक छात्रा ने ई स्कूटी प्राप्त की कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नरेंद्र चौधरी एवं आभार एस एन गुप्ता ने माना