मकला फंटे के पास गड्ढे में मिली युवक कि लाश, परिजनों को हत्या की आशंका

***********************
झारड़ा ( सुमित जैन रामसना)। बुधवार के दिन झारडा से 3 किलोमीटर के लगभग की दूरी पर प्रातः 9:00 बजे मकला फंटे स्थित एक पानी से भरे बड़े गड्ढे मैं लाश मिलने से नगर में सनसनी फैल गई जांच करने पर पता चला कि मृतक का नाम जितेंद्र पिता कैलाश राठौड़ उम्र 38 वर्ष है जो कि खेत पर दवाई छिटने के लिए गए थे रात्रि से ही गुमशुदा थे जितेंद्र के पिता जी से बात करने पर पता चला की 25 /7 /2023 को जितेंद्र खेत पर दवाई छिटने के लिए गया था शाम 7:00 बजे के लगभग मैंने फोन लगाया तो उसने बताया बस में 5 मिनट में आ रहा हूं सुनकर मैंने फोन रख दिया 1 घंटे भर बाद भी नहीं आने पर पुनः 8:00 बजे मैंने फोन लगाया तब किसी व्यक्ति द्वारा फोन उठाकर कहां गया कि यहां पर एक गाड़ी पड़ी हुई है पर उसके पास कोई भी नहीं है और फोन भी रखा हुआ है उसने गाड़ी के नंबर मुझे बताएं तब मैंने बोला कि गाड़ी तो हमारी ही है और मैं तुरंत वहां पर पहुंचा आसपास देखने पर जितेंद्र के नहीं मिलने पर हमने पुलिस थाना झारडा पहुंच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई रिपोर्ट दर्ज करवा कर पुलिस और समाज जन के साथ पुनः मौके पर पहुंचे और तलाश करी लेकिन कुछ भी पता नहीं चला फिर 26/7/2023बुधवार को प्रातः जानकारी लगी की पेट्रोल पंप के पास एक गड्ढे में जूता तेरता हुवा दिख रहा है हम तुरंत 8:30 के लगभग वहां पहुंचे और तेराको की मदद से पानी के अंदर तलाश करी तो पानी के अंदर जितेंद्र डूबा हुवा मिला वहां से निकाल कर उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झारड़ा लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया , हॉस्पिटल में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।
परिजनों द्वारा आशंका व्यक्त की गई है कि उनके पुत्र की हत्या करी गई है इसलिए परिजनों की पुलिस से निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए न्याय की मांग की गई है और कहा कि हमें न्याय नहीं मिला तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।
पुलिस विभाग से का. वा.प्रधान आरक्षक सूरज यादव द्वारा कायमी की गई इसमें जांच एएसआई राकेश मेडा द्वारा करी जा रही है ।
——–
पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जाँच मे लिया गया है , एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है हम जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करेंगे, जांच होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा
–वीरेंद्र सिंह बंदे वार थाना प्रभारी झारड़ा