23 हजार पूर्व सरपंचों को नहीं मिला 18 माह का मानदेय,मानदेय जल्द नहीं मिला तो किया जाएगा चरणबद्ध आंदोलन

**************************
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक श्री सिसौदिया को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द मानदेय दिलाने की मांग की
मन्दसौर। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया को ज्ञापन देकर 18 माह के मानदेय शासन से दिलाने की मांग की। तथा कहा कि मानदेय नहीं मिलने से प्रदेश के 23 हजार से अधिक पूर्व सरपंच मानदेय नहीं मिलने से आंदोलन की राह पर निकलने की मजबूर होंगे।
प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गोपाल धनगर आकोदड़ा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि महेश गेहलोद धंधोड़ा, पूर्व सरपंच जगदीश शर्मा देहरी, पूर्व सरपंच कमलाशंकर मालवीय मजेसरा आदि ने विधायक श्री सिसौदिया से मिलकर बताया कि पूर्व सरपंचों को 18 माह का मानदेय बकाया है। वर्तमान सरपंचों का मानदेय जमा हो चुका है। मानदेय के संबंध में अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक मानदेय प्राप्त नहीं होने से पूर्व सरपंचों में रोष व्याप्त है।
विधायक श्री सिसौदिया ने पंचायत मंत्री श्री महेन्द्रसिंह सिसौदिया के ओ.एस.डी. निजी सचिव से फोन कर चर्चा कर पूर्व सरपंचों की इस समस्या से अवगत कराया। विधायक श्री सिसौदिया ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मानदेय मिले इसके पूरे प्रयास किये जायेंगे।
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि प्रदेश में करीबन 23 हजार पूर्व सरपंच है। तथा डेढ़ साल से मानदेय के लिये राह जोट रहे है। पूर्व सरपंचों ने कोरोना काल में काफी कार्य किया लेकिन सरकार पूर्व सरपंचों के इस कार्य की अनदेखी कर रही है। जबकि वर्तमान सरपंचों को हर माह नियमित रूप से मानदेय दिया जा रहा है। अगर जल्द पूर्व सरपंचों को मानदेय नहीं मिला तो चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होंगे।