
राजू पटेल
नीमच जिले के कुकडेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव फुलपुरा के समीप दांता के मार में राजाराम के कुएं पर मंगलवार की देर शाम के समय एक व्यक्ति का शव कुएं के पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके घटनास्थल पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को वहा पर मौजूद लोगो की सहायता से पानी के अंदर से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान जगदीश पिता शिवलाल धनगर निवासी कवला थाना भानपुरा जिला मंदसौर के रूप में हुई है। कुकडेश्वर थाना पुलिस थाने से मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल में भिजवाया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में मार्ग कायम कर मामला जांच में लिया। फिलहाल पुलिस के मुताबिक मृतक ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है यह जांच के बाद पता चलेगा। यहीं ग्रामीणों के बताये अनुसार उक्त व्यक्ति जगदीश पिता शिवलाल धनगर 20 से 25 वर्ष पुर्व रतनपुरा में ही इसका परिवार रहता था।