आशुतोष महादेव मंदिर समिति स्नेह नगर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

आशुतोष महादेव मंदिर समिति स्नेह नगर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
पंकज़ बैरागी
सुवासरा। पशुपतिनाथ की नगरी एवं दशपुर नगरी मंदसौर शहर में स्थानीय आशुतोष महादेव मंदिर समिति स्नेह नगर के द्वारा दिनांक 8-03-2025 वार रविवार को रात्रि 7:30 आशुतोष महादेव मंदिर परिसर में स्नेह नगर की मातृ शक्तियों के द्वारा मनाया गया। वहीं सभी मातृ शक्तियों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को गले में दुपट्टा डालते हुए एवं माला पहनाते हुए एवं सभी को गले लगा कर अंतर्राष्ट्रीय दिवस के दिन फोन पर शुभकामना देते हुए सभी के लिए ईश्वर से लंबे उम्र की कामना की गई। कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाली स्नेह नगर की सभी महिलाएं जिसमें श्रीमती सुमन तिवारी, श्रीमती रेखा रतनावत, श्रीमती हरिकांत शर्मा, श्रीमती चंदा जागृति बघेल, श्रीमती कान्ता गुर्जर, श्रीमती माधुरी दीक्षित, श्रीमती सुमित्रा गाया, श्रीमती प्रतिमा यादव, श्रीमती राधा, श्रीमती रसाल कुमार चंद्रावत, श्रीमती सरस्वती जोशी, श्रीमती श्याम लीला व्यास, श्रीमती पुष्पा बामनिया, श्रीमती वेता रजक, श्रीमती माधवी बैरागी, श्रीमती कंचन बैरागी, श्रीमती मागू बाई बैरागी, आदि सभी मातृ शक्तियों ने इस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम का सफल संचालन चेतन बैरागी ने किया। अंत में आभार श्रीमती माधवी स्वर्गीय अशोक बैरागी ने माना। उक्त आशय की जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष पंकज बैरागी सुवासरा ने एक् प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दी।