समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 जुलाई 2023
*****************************
मारवाड़ी युवा मंच सामाजिक सरोकार से जुड़कर रचनात्मक कार्य कर रहा है, विधायक श्री सिसोदिया
मंदसौर.I अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा मंदसौर द्वारा हरियाली महोत्सव पखवाड़े के तहत मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सैनी फार्म हाउस पर एक दिवसीय साँस्कृतिक कार्यक्रम और पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया I समारोह में शाखा अध्यक्ष दिलीप सेठिया एवं महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल भाजपा युवा नेता डॉक्टर भानु प्रताप सिंह सिसोदिया भी मंचस्थ थे I
विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सामाजिक सरोकार से जुड़कर रचनात्मक कार्य करने वाला संगठन है मंदसौर जिले में जब-जब भी कोई संकट आया तब तक मारवाड़ी युवा मंच संकटमोचन बनकर सेवा कार्य में अग्रणी रहता हैं.I चाहे चिकित्सा का क्षेत्र हो ,शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य कोई भी क्षेत्र हो मारवाड़ी युवा मंच हमेशा सक्रियता के साथ जरूरतमंदों की सेवा में जुटा रहता हैं.I मारवाड़ी युवा मंच वास्तव में जो कार्य करता है वह कार्य अन्य कोई संगठन नहीं करता हैं.I मंच द्वारा मंदसौर शहर में दो बार कैंसर डिटेक्शन व्हेन बुलाई गई और कैंसर जैसी महामारी से कैसे बचा जाए जागरूकता अभियान के तहत पांच से दस हजार रुपये तक होने वाली जांच निःशुल्क रूप से की जाना बड़ा कार्य हैं.I विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच की पूरी टीम सक्रियता के साथ सेवा प्रकल्प में जुटी हुई हैं.I विशेषकर मातृशक्ति भी पीछे नहीं है कहीं ना कहीं मंदसौर शहर में मारवाड़ी मंच के आयोजन चलते रहते जो दिखाई देते हैं.I सबसे अलग कार्य करने वाला य़ह एक बिरला संगठन है I
मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में हरियाली महोत्सव के तहत मंदसौर शहर में प्रति सप्ताह पौधरोपण का कार्य चलाया जा रहा है 1100 पौधे रोपने का लक्ष्य पलवित करने के साथ रखा गया हैं.I मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल ने महिला शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते कहा कि मंदसौर महिला शाखा का मंच के राष्ट्रीय कार्यालय से पंजीयन भी हो चुका है I शीघ्र ही महिला कार्यकारिणी का विस्तार कर पदभार ग्रहण समारोह रखा जाएगा I स्वागत भाषण मंदसौर शाखा अध्यक्ष दिलीप सेठिया ने दिया I
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न गेम्स में विजेता रहे अदिति रवि अग्रवाल, रीना आशीष अग्रवाल ,प्रेरणा सौरभ बाकलीवाल एवं चेयर रेस में स्वरित जैन, जियासअग्रवाल, हितार्थ पालीवाल को पुरूस्कार प्रदान किए गए I
पारिवारिक मिलन समारोह के दौरान श्री अनिल अग्रवाल ,मनीष जैन ,विवेक पालीवाल ,पंकज मित्तल आशीष पालीवाल ,डॉ दीपक अग्रवाल, विश्व मोहन अग्रवाल , कुलदीप सोमानी की वैवाहिक वर्षगांठ भी मनाई गई,I
अतिथियों का स्वागत युवा मंच परिवार के सर्व श्री हेमंत अग्रवाल, संजय वर्मा, संतोष गोयल ,डॉ आशीष अग्रवाल, डॉ दीपक अग्रवाल ,संदीप जैन, चंद्रशेखर नागदा,दिलीप रांका, सुमित मित्तल,अंकुश पालीवाल, सौरभ सोमानी,सजंय दोषी, सुनील भदानिया , रवि अग्रवाल, सौरभ बाकलीवाल पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नेहा मित्तल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों ने किया.I कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी ने किया तथा आभार सचिव ऋषभ पोरवाल ने माना ,I
============================
मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य जहा सीएम राइज स्कूल स्थापित हुए : प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव
नई शिक्षा नीति ने पड़ने की उम्र की सीमा समाप्त कर दी : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव
मुख्यमंत्री 2 अगस्त को पिपलिया मंडी में करेंगे 876 करोड़ की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
विकास पर्व के दौरान प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव, वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने 7 करोड़ 99 लाख से निर्मित महाविद्यालय दलौदा का लोकार्पण किया
मंदसौर 24 जुलाई 23/ विकास पर्व के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन
विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री डॉ मोहन
यादव साथ ही वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश
देवड़ा ने 7 करोड़ 99 लाख 14 हजार की लागत से निर्मित स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलोदा का
लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री नानालाल अटोलिया, जनपद
अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नरेश चंदवानी, श्री हेमंत धनोतिया, श्री मुकेश काला, श्री राधेश्याम पाटीदार, श्री मदन
लाल राठौड़, सरपंच सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग
सुजानिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
लोकार्पण अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव द्वारा कहा गया कि मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य
जिसने सीएम राइज स्कूल स्थापित किए। आज भारत विश्व में सर्वाधिक तकनीकी मानव संसाधन रखने वाला देश है।
भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है। उन्होंने कॉलेज प्राचार्य को भी निर्देश देते हुए कहाकि कॉलेज में तकनीकी शिक्षा के क्लास फ्री में चलाए। लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करें। कॉलेज के विद्यार्थियों को उन्होंनेकहा कि सभी बच्चों के लिए यह स्वर्णिम अवसर है। इसको पहचाने तथा आगे बड़े। युवाओं की पाठशाला में खेल कामैदान होना चाहिए तथा खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करें।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने कहा की नई शिक्षा नीति ने उम्र की सीमा समाप्त कर दी है। अब किसी भी उम्र में
कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है। अब पढ़ाई करने के लिए कोई उम्र नहीं है। अपनी इच्छा अनुसार कभी भी
शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। अंग्रेजों ने ज्ञान को कम करने का प्रयास किया। उन्होंने शिक्षा पर उम्र की सीमा लगा दी।
लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत इस को समाप्त कर दिया। नई शिक्षा नीति में अब सब कुछ बदल दिया गया। नए
पाठ्यक्रम में बहुत कुछ शामिल किया गया है। अब नए पाठ्यक्रम में रामायण, महाभारत और भारतीय संग्राम की
कहानियां बताई जाएगी। डिग्री कागज का टुकड़ा न हो। इस आधार पर शिक्षा नीति बनाई गई है। उन्होंने विशेष तौर
पर कहा कि कॉलेज में नए नए कोर्स खोलें। उन्होंने इस अवसर पर कॉलेज में ई लाइब्रेरी देने की घोषणा की। अब
एनसीसी, एनएसएस पाठ्यक्रम का हिस्सा होगे।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि, मुख्यमंत्री 2 अगस्त को पिपलिया मंडी में करेंगे 876 करोड़ की
मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। सरकार ने इस क्षेत्र में अरबों रुपए के विकास के काम किए।
प्रजातंत्र में जनता मालिक होती है। जनता जिसको कुर्सी पर बिठाती है, वह जनता का सेवक होता है।
मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा कहा गया कि, दलोदा के आसपास मुख्य मार्ग पर 500
करोड रुपए के विकास के काम किए गए हैं। आज दलोदा में कॉलेज का लोकार्पण हुआ है। इससे अनेक गावों के बच्चों कोलाभ मिलेगा। एक समय था जब बच्चे कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए मंदसौर जाया करते थे। अब क्षेत्र के बच्चों कोइतना दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह कॉलेज सेंटर में स्थापित हुआ है। दलोदा तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री की व्यवस्थाभी हो। इसके साथ ही 1 दिन एसडीम कार्यालय भी लगे। कार्यक्रम के अंत में हॉकी के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
=============================
जितने भी लंबित निर्माण कार्य है वह काम आचार संहिता लगने से पहले पूर्ण करें : प्रभारी मंत्री श्री
दत्तीगांवकयामपुर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में सीतामऊ को भी शामिल करें : मंत्री श्री डंग
मंदसौर 24 जुलाई 23/ जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा
बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों के जितने भी निर्माण कार्य लंबित हैं।
उनको आचार संहिता लगने से पहले पूर्ण करें तथा लोकार्पण करवाएं। इसके साथ ही ऐसे निर्माण कार्य जिन
का लोकार्पण हो गया है, उनको तुरंत उपयोग में लाएं। निर्माण कार्यों के दौरान जहां पर जो त्रुटिता है उनको
तुरंत ठीक करें या मरम्मत करें। जिले में प्रतिमाह बहनों को 25 करोड़ का लाभ मुख्यमंत्री लाडली बहना
योजना से मिल रहा है। 21 से 22 वर्ष की 17 हजार 519 नई बहनों के फार्म 25 जुलाई से भरना शुरू होंगे।
जिले में 1135 लाडली बहना सेना का गठन किया गया है। लाडली बहना सेना का जो गठन किया गया है।
उसकी जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को बताएं। इसके साथ ही लाडली बहना सेना का सभी विकास खंडों
में एक सम्मेलन भी आयोजित करें। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत अधिक से अधिक युवा इसका
लाभ उठाएं इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें। बैठक के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण
विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवी
लाल धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश
काला, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया सहित अन्य सभी जिला
अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया कि कयामपुर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना अंतर्गत सीतामऊ को भी इस
योजना के अंतर्गत शामिल करें। जिससे सीतामऊ क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पर्याप्त पानी पहुंच सके। गांधी
सागर 1 एवं 2 समूह प्रदाय योजना अंतर्गत जो भी क्षेत्र छूटे हुए। उनको इस योजना के अंतर्गत शामिल किया
जाए। इस योजना के निर्माण से जिन गांव में सीसी रोड खोद दी गई उसको तुरंत ठीक करें। जल निगम विभाग
पीएचई के सभी पॉइंट्स को जलापूर्ति के लिए पर्याप्त सोर्स प्रदान करें। इसके साथ ही फिल्टर की बेहतर
व्यवस्था हो। पीएचई विभाग ने जितनी भी टंकियों का निर्माण किया है। उनका लोकापर्ण करवायें।
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया सिसोदिया द्वारा कहा गया कि सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं का लाभ
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र को भी मिले। इसके लिए जल संसाधन विभाग रूपरेखा और योजना तैयार करें।
अगर गैज बढ़ाकर मंदसौर विधानसभा क्षेत्र को इन परियोजना को लाभ मिल सकता है, तो गैज बढ़ाने का
कार्य करे। जो भी तकनीकी रूप से संभव हो हर संभव कोशिश करें। भावगढ़ में नवीन निर्मित छात्रावास
जिसका लोकार्पण हो गया है। उस छात्रावास में तुरंत लाइट कनेक्शन प्रदान करें। दलोदा में कॉलेज निर्माण,
फैक्ट्री होने के कारण सर्विस रोड को बढ़ाने को लेकर बैठक में प्रस्ताव पास किया गया। मंदसौर संजीत रोड
ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 30 अक्टूबर तक पूर्ण करें। इसके साथ ही मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम अब
स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के नाम से होगा।
=======================
म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, सदस्य 26 जुलाई को आएंगे मंदसौर
मंदसौर 24 जुलाई 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि म.प्र. राज्य बाल
अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री द्रविन्द्र मोरे एवं सदस्य श्रीमती सोनम 26
जुलाई 2023 को भोपाल से प्रस्थान कर मंदसौर आएंगे। मंदसौर स्थानिय कार्यक्रम में सम्मिलित एवं रात्रि
विश्राम करेगे। 27 जुलाई को मंदसौर से प्रस्थान कर तलाठी राजस्थान जाएंगे।
=========================
जिले में अब तक 351.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 24 जुलाई 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 351.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले
24 घन्टों में मंदसौर जिले में 11.4 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 17.0 मि.मी.,
सीतामऊ में 45.4 मि.मी. सुवासरा में 23.0 मि.मी., गरोठ में 0.6 मि.मी., भानपुरा में 1.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0
मि.मी., धुधंड़का में 2.0 मि.मी., शामगढ़ में 4.4 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 12 मि.मी. एवं भावगढ़ में
20 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 340 मि.मी., सीतामऊ में 481.2 मि.मी. सुवासरा में
476.5 मि.मी., गरोठ में 179.2 मि.मी., भानपुरा में 221.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 379 मि.मी., धुधंड़का में 407
मि.मी., शामगढ़ में 287.6 मि.मी., संजीत में 426 मि.मी., कयामपुर में 380.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 291
वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1297.95 फीट है।
=====================
========================
लोकमान्य तिलक की जन्मजयंति मनाई गई
मंदसौरा लोकमान्य तिलक हायर सेकेण्डरी स्कूल में लोकमान्य तिलक जी एवंचंद्रशेखर आजादजी की जन्म जयंती मनाई गई मुख्य वक्ता पी जी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य dr brनलवाया,महेश जी त्रिवेदी,विद्यालय के संचालक हिम्मत डांगी,समाजसेवी विमलचंद्र मच्छीरक्षक,दिलीप डांगी,संजय पोरवाल ने संबोधित इस अवसर परविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित था किया संचालन नितेश कसेरा ने किया आभार प्राचार्य दिशांत डांगी ने माना
=============
प्रत्यक्ष कर का देश के विकास में अहम योगदानः आयकर अधिकारी श्री संजीव कुमार
मन्दसौर। आयकर कार्यालय मन्दसौर, में 24 जुलाई को 163वाँ आयकर दिवस मनाया गया इस उपलक्ष्य में लोटस वैली स्कूल के विद्यार्थियों को आयकर कार्यालय का भ्रमण कराया गया इस दौरान आयकर अधिकारी श्री संजीव कुमार द्वारा राष्ट्र के निर्माण में आयकर के योगदान के बारे में बताया।
आयकर अधिकारी श्री संजीव कुमार ने आयकर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्यक्ष कर के संग्रहण से देश में राजस्व प्राप्ति होती है यह राजस्व विकास के कार्यो में खर्च होता है। इस प्रकार प्रत्यक्ष कर का विकास कार्यो में अहम योगदान होता है। देष के हर नागरिक को अपनी कर योग्य आय के हिसाब से राजस्व देकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनना चाहिये। वित्तीय जागरूकता आज सबसे बड़ी जरूरत है, बच्चें आगे पढे़ं और अच्छी नौकरी व्यवसाय कर देष की प्रगति में योगदान देवंे।
इस अवसर पर बच्चों ने कर प्रणाली संबंधित अपनी जिज्ञासा को भी रखा जिसका समाधान आयकर निरीक्षक श्री तरूण शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान आयकर परिसर में बच्चों एवं अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री लोकेश मीणा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
==============
सागर में संत रविदास मंदिर के लिये 5 स्थानों से निकलेंगी यात्राएँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान
25 जुलाई से प्रारंभ होंगी, 12 अगस्त को सागर में समापन
मंदसौर 24 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सागर में संत भगवान रविदास
मंदिर एवं कला संग्रहालय निर्माण के लिये प्रदेश के 5 जिलों सिंगरौली, धार, श्योपुर, बालाघाट और नीमच से 25
जुलाई को यात्राएँ निकाली जायेंगी, जो प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होती हुई 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी, जहाँ मंदिर
का शिलान्यास किया जायेगा। इन यात्राओं में गाँव-गाँव से मिट्टी और नदियों का जल लेकर यात्राएँ सागर पहुँचेंगी।
यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेंगी, जिसके लिये विस्तृत रूट चार्ट बनाया गया है। यात्रा में संत
रविदास जी का चित्र, पादुका एवं कलश रहेगा, जिनका पूजन भी होगा। रथ पर सामाजिक समरसता की सूक्तियाँ भी
उल्लेखित रहेंगी। यात्रा में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए एक मुठ्ठी मिट्टी और नदियों का जल एकत्रित किया
जायेगा। राज्य सरकार द्वारा यात्रा की व्यवस्थाओं और संचालन के लिए कमेटी बनाई गई है। जिला स्तर पर प्रभारी
मंत्री की अध्यक्षता में आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थाएँ की जाएंगी। संत रविदास का दर्शन और समाज सुधार के लियेउनके द्वारा दिये गये संदेशों का समाज पर बहुत प्रभाव पड़ा। उनके संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। सागर में बनने वालेसंत रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय में संत रविदास की शिक्षा और संदेशों का प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुतिकरणकिया जायेगा। संत रविदास मंदिर का आकल्पन आगम शास्त्र के अनुसार किया जा रहा है। इसमें कलासंग्रहालय, संत निवास और पुस्तकालय का निर्माण भी किया जायेगा।
====================================
लघु उद्यमी, सीखो-कमाओ योजना में युवाओं को जोड़ें: मुख्यमंत्री श्री चौहान
लघु उद्योगों में युवाओं के लिए सीखने और रोजगार के पर्याप्त अवसर विद्यमान
मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिला लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधि-मंडल
मंदसौर 24 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, युवाओं के कौशल उन्नयन और उन्हें आत्म-निर्भर बनाने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। लघु उद्योगों में युवाओं के लिए सीखने और रोजगार प्राप्त करने के पर्याप्त अवसर विद्यमान हैं। योजना के अंतर्गतव्यवसायी अपनी इकाइयों में युवाओं को जोड़कर काम सिखाने के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय मेंलघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान से प्रतिनिधियों ने औद्योगिक क्षेत्र में 5हजार वर्ग फुट या उससे कम के छोटे प्लाटों के लिए भूमि आरक्षित करने, जिलों में ग्रामीण स्तर पर स्व-रोजगार कोबढ़ावा देने के लिए प्लग एण्ड प्ले की सुविधा से युक्त मल्टीस्टोरी क्लस्टर का निर्माण, अनुदान राशि की डीबीटी के माध्यम से उपलब्धता तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विकास में आने वाली कठिनाइयों और उनके समाधान आदि पर चर्चा की। प्रतिनिधि-मंडल में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता, महामंत्री श्री अरूण सोनी, अखिल भारतीय सचिव श्री समीर मूंदणा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतेंद्र गुप्त, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा और कोषाध्यक्ष श्री अरविंद काले शामिल थे।
===========================
प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी अब 26 जुलाई तक कर सकेंगे शालाओं के विकल्प का चयन
मंदसौर 24 जुलाई 23/ प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में प्रदर्शित शालाओं के विकल्प
के चयन के लिए समय सीमा में वृद्धि की गई है। संचालक लोक शिक्षण श्री के.के. द्विवेदी ने बताया कि अब
प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी https://trc.mponline.gov.in पोर्टल पर 26 जुलाई तक शालाओं के विकल्प के
चयन कर सकेंगें। पूर्व में यह तिथि 24 जुलाई निर्धारित थी। अभ्यर्थियों को आवंटित जिले की विज्ञापित समस्त
शालाओं को प्राथमिकता क्रम में चयन करना होगा। अभ्यर्थियों को सभी शालाओं का अनिवार्य रूप से चयन
करना होगा अन्यथा उनके विकल्प लॉक नहीं होगें। प्राथमिक शिक्षक का पद जिला संवर्ग का है, अतः उन्हें
आवंटित जिला किसी भी स्थिति में परिवर्तित नहीं होगा। ज्ञातव्य है कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए 26
नवंबर 2022 को जारी विज्ञापन के अनुक्रम में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में अर्हता प्राप्त
अभ्यर्थी, जिनके नाम संवर्गवार अनुक्रम मेरिट क्रम में हैं, उनकी एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर जिलेवार
प्रावधिक चयन सूची जारी की जा चुकी है।
निर्धारित समयावधि में शाला का विकल्प चयन न करने पर अथवा संबंधित को शालाएं आवंटित न हो
पाने की स्थिति में विभाग की प्राथमिकता के आधार पर आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध रिक्तियों में से शाला
का आवंटन किया जाएगा। यह आवंटन विभागवार, नियोक्तावार, संवर्गवार रोस्टर के आधार पर होगा।
च्वाइस फिलिंग के आधार पर पदस्थापना अभ्यर्थी का अधिकार नहीं है, अतः अभ्यर्थी यह दावा नहीं कर
सकेगा कि उसे विकल्प अनुसार ही पदस्थापना दी जाए। विभागीय प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति एवं
पदस्थापना की जा सकेगी। अभ्यर्थी नियोजन संबंधी अद्यतन स्थिति के लिए एम.पी. ऑनलाईन का पोर्टल
https://trc.mponline.gov.in को नियमित रूप से देख सकते हैं।
===============================
जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई
मंदसौर 24 जुलाई 23/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुदीप दास द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश
पर्यटन बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन लाल बहादुर
शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में 27 जुलाई 2023 को किया जाएगा। जिले की शासकीय एवं
अशासकीय संस्थाओं में कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थी इस क्विज में भाग ले सकते है। जिला स्तर
पर 156 टीमें भाग लेगी । प्रतियोगिता दो चरणों में होगी जिसमें प्रथम चरण में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक
2 घंटे की लिखित परीक्षा होगी । लिखित परीक्षा के आधार पर सर्वाधिक अंक पाने वाली टीमों का चयन
द्वितीय चरण के लिए किया जाएगा। द्वितीय चरण में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रथम स्थान प्राप्त टीम
राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 अगस्त 2023 को
आयोजित की जाएगी।
==============================
मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य जहा सीएम राइज स्कूल स्थापित हुए : प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव
नई शिक्षा नीति ने पड़ने की उम्र की सीमा समाप्त कर दी : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव
मुख्यमंत्री 2 अगस्त को पिपलिया मंडी में करेंगे 876 करोड़ की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन : मंत्री श्री देवड़ा
विकास पर्व के दौरान प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव, वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने 7 करोड़ 99 लाख
से निर्मित महाविद्यालय दलौदा का लोकार्पण किया
मंदसौर 24 जुलाई 23/ विकास पर्व के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन
विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री डॉ मोहन
यादव साथ ही वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश
देवड़ा ने 7 करोड़ 99 लाख 14 हजार की लागत से निर्मित स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलोदा का
लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री नानालाल अटोलिया, जनपद
अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नरेश चंदवानी, श्री हेमंत धनोतिया, श्री मुकेश काला, श्री राधेश्याम पाटीदार, श्री मदन
लाल राठौड़, सरपंच सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग
सुजानिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
लोकार्पण अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव द्वारा कहा गया कि मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य
जिसने सीएम राइज स्कूल स्थापित किए। आज भारत विश्व में सर्वाधिक तकनीकी मानव संसाधन रखने वाला देश है।भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है। उन्होंने कॉलेज प्राचार्य को भी निर्देश देते हुए कहाकि कॉलेज में तकनीकी शिक्षा के क्लास फ्री में चलाए। लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करें। कॉलेज के विद्यार्थियों को उन्होंनेकहा कि सभी बच्चों के लिए यह स्वर्णिम अवसर है। इसको पहचाने तथा आगे बड़े। युवाओं की पाठशाला में खेल का मैदान होना चाहिए तथा खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करें।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने कहा की नई शिक्षा नीति ने उम्र की सीमा समाप्त कर दी है। अब किसी भी उम्र में
कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है। अब पढ़ाई करने के लिए कोई उम्र नहीं है। अपनी इच्छा अनुसार कभी भी
शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। अंग्रेजों ने ज्ञान को कम करने का प्रयास किया। उन्होंने शिक्षा पर उम्र की सीमा लगा दी।
लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत इस को समाप्त कर दिया। नई शिक्षा नीति में अब सब कुछ बदल दिया गया। नए
पाठ्यक्रम में बहुत कुछ शामिल किया गया है। अब नए पाठ्यक्रम में रामायण, महाभारत और भारतीय संग्राम की
कहानियां बताई जाएगी। डिग्री कागज का टुकड़ा न हो। इस आधार पर शिक्षा नीति बनाई गई है। उन्होंने विशेष तौर
पर कहा कि कॉलेज में नए नए कोर्स खोलें। उन्होंने इस अवसर पर कॉलेज में ई लाइब्रेरी देने की घोषणा की। अब
एनसीसी, एनएसएस पाठ्यक्रम का हिस्सा होगे।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि, मुख्यमंत्री 2 अगस्त को पिपलिया मंडी में करेंगे 876 करोड़ की
मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। सरकार ने इस क्षेत्र में अरबों रुपए के विकास के काम किए।
प्रजातंत्र में जनता मालिक होती है। जनता जिसको कुर्सी पर बिठाती है, वह जनता का सेवक होता है।
मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा कहा गया कि, दलोदा के आसपास मुख्य मार्ग पर 500
करोड रुपए के विकास के काम किए गए हैं। आज दलोदा में कॉलेज का लोकार्पण हुआ है। इससे अनेक गावों के बच्चों को लाभ मिलेगा। एक समय था जब बच्चे कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए मंदसौर जाया करते थे। अब क्षेत्र के बच्चों को इतना दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह कॉलेज सेंटर में स्थापित हुआ है। दलोदा तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री की व्यवस्था भी हो। इसके साथ ही 1 दिन एसडीम कार्यालय भी लगे। कार्यक्रम के अंत में हॉकी के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। फोटो संलग्न
=============================
आचार संहिता लगने से पहले पूर्ण करें : प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव
कयामपुर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में सीतामऊ को भी शामिल करें : मंत्री श्री डंग
मंदसौर 24 जुलाई 23/ जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा
बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों के जितने भी निर्माण कार्य लंबित हैं।
उनको आचार संहिता लगने से पहले पूर्ण करें तथा लोकार्पण करवाएं। इसके साथ ही ऐसे निर्माण कार्य जिन
का लोकार्पण हो गया है, उनको तुरंत उपयोग में लाएं। निर्माण कार्यों के दौरान जहां पर जो त्रुटिता है उनको
तुरंत ठीक करें या मरम्मत करें। जिले में प्रतिमाह बहनों को 25 करोड़ का लाभ मुख्यमंत्री लाडली बहना
योजना से मिल रहा है। 21 से 22 वर्ष की 17 हजार 519 नई बहनों के फार्म 25 जुलाई से भरना शुरू होंगे।
जिले में 1135 लाडली बहना सेना का गठन किया गया है। लाडली बहना सेना का जो गठन किया गया है।
उसकी जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को बताएं। इसके साथ ही लाडली बहना सेना का सभी विकास खंडों
में एक सम्मेलन भी आयोजित करें। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत अधिक से अधिक युवा इसका
लाभ उठाएं इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें। बैठक के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण
विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवी
लाल धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश
काला, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया सहित अन्य सभी जिला
अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया कि कयामपुर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना अंतर्गत सीतामऊ को भी इस
योजना के अंतर्गत शामिल करें। जिससे सीतामऊ क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पर्याप्त पानी पहुंच सके। गांधी
सागर 1 एवं 2 समूह प्रदाय योजना अंतर्गत जो भी क्षेत्र छूटे हुए। उनको इस योजना के अंतर्गत शामिल किया
जाए। इस योजना के निर्माण से जिन गांव में सीसी रोड खोद दी गई उसको तुरंत ठीक करें। जल निगम विभाग
पीएचई के सभी पॉइंट्स को जलापूर्ति के लिए पर्याप्त सोर्स प्रदान करें। इसके साथ ही फिल्टर की बेहतर
व्यवस्था हो। पीएचई विभाग ने जितनी भी टंकियों का निर्माण किया है। उनका लोकापर्ण करवायें।
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया सिसोदिया द्वारा कहा गया कि सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं का लाभ
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र को भी मिले। इसके लिए जल संसाधन विभाग रूपरेखा और योजना तैयार करें।
अगर गैज बढ़ाकर मंदसौर विधानसभा क्षेत्र को इन परियोजना को लाभ मिल सकता है, तो गैज बढ़ाने का
कार्य करे। जो भी तकनीकी रूप से संभव हो हर संभव कोशिश करें। भावगढ़ में नवीन निर्मित छात्रावास
जिसका लोकार्पण हो गया है। उस छात्रावास में तुरंत लाइट कनेक्शन प्रदान करें। दलोदा में कॉलेज निर्माण,
फैक्ट्री होने के कारण सर्विस रोड को बढ़ाने को लेकर बैठक में प्रस्ताव पास किया गया। मंदसौर संजीत रोड
ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 30 अक्टूबर तक पूर्ण करें। इसके साथ ही मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम अब
स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के नाम से होगा। फोटो संलग्न
म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, सदस्य 26 जुलाई को आएंगे मंदसौर
मंदसौर 24 जुलाई 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि म.प्र. राज्य बाल
अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री द्रविन्द्र मोरे एवं सदस्य श्रीमती सोनम 26
जुलाई 2023 को भोपाल से प्रस्थान कर मंदसौर आएंगे। मंदसौर स्थानिय कार्यक्रम में सम्मिलित एवं रात्रि
विश्राम करेगे। 27 जुलाई को मंदसौर से प्रस्थान कर तलाठी राजस्थान जाएंगे।
========================
जिले में अब तक 351.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 24 जुलाई 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 351.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले
24 घन्टों में मंदसौर जिले में 11.4 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 17.0 मि.मी.,
सीतामऊ में 45.4 मि.मी. सुवासरा में 23.0 मि.मी., गरोठ में 0.6 मि.मी., भानपुरा में 1.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0
मि.मी., धुधंड़का में 2.0 मि.मी., शामगढ़ में 4.4 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 12 मि.मी. एवं भावगढ़ में
20 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 340 मि.मी., सीतामऊ में 481.2 मि.मी. सुवासरा में
476.5 मि.मी., गरोठ में 179.2 मि.मी., भानपुरा में 221.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 379 मि.मी., धुधंड़का में 407
मि.मी., शामगढ़ में 287.6 मि.मी., संजीत में 426 मि.मी., कयामपुर में 380.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 291
वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1297.95 फीट है।
=====================
सागर में संत रविदास मंदिर के लिये 5 स्थानों से निकलेंगी यात्राएँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान
25 जुलाई से प्रारंभ होंगी, 12 अगस्त को सागर में समापन
मंदसौर 24 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सागर में संत भगवान रविदास
मंदिर एवं कला संग्रहालय निर्माण के लिये प्रदेश के 5 जिलों सिंगरौली, धार, श्योपुर, बालाघाट और नीमच से 25
जुलाई को यात्राएँ निकाली जायेंगी, जो प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होती हुई 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी, जहाँ मंदिर
का शिलान्यास किया जायेगा। इन यात्राओं में गाँव-गाँव से मिट्टी और नदियों का जल लेकर यात्राएँ सागर पहुँचेंगी।
यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेंगी, जिसके लिये विस्तृत रूट चार्ट बनाया गया है। यात्रा में संत
रविदास जी का चित्र, पादुका एवं कलश रहेगा, जिनका पूजन भी होगा। रथ पर सामाजिक समरसता की सूक्तियाँ भी
उल्लेखित रहेंगी। यात्रा में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए एक मुठ्ठी मिट्टी और नदियों का जल एकत्रित किया
जायेगा। राज्य सरकार द्वारा यात्रा की व्यवस्थाओं और संचालन के लिए कमेटी बनाई गई है। जिला स्तर पर प्रभारी
मंत्री की अध्यक्षता में आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थाएँ की जाएंगी। संत रविदास का दर्शन और समाज सुधार के लिये
उनके द्वारा दिये गये संदेशों का समाज पर बहुत प्रभाव पड़ा। उनके संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। सागर में बनने वाले
संत रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय में संत रविदास की शिक्षा और संदेशों का प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुतिकरण
किया जायेगा। संत रविदास मंदिर का आकल्पन आगम शास्त्र के अनुसार किया जा रहा है। इसमें कला संग्रहालय, संतनिवास और पुस्तकालय का निर्माण भी किया जायेगा।
========================
लघु उद्यमी, सीखो-कमाओ योजना में युवाओं को जोड़ें: मुख्यमंत्री श्री चौहान
लघु उद्योगों में युवाओं के लिए सीखने और रोजगार के पर्याप्त अवसर विद्यमान
मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिला लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधि-मंडल
मंदसौर 24 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, युवाओं के कौशल उन्नयन और उन्हें आत्म-निर्भर बनाने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्णहै। लघु उद्योगों में युवाओं के लिए सीखने और रोजगार प्राप्त करने के पर्याप्त अवसर विद्यमान हैं। योजना के अंतर्गतव्यवसायी अपनी इकाइयों में युवाओं को जोड़कर काम सिखाने के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय मेंलघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान से प्रतिनिधियों ने औद्योगिक क्षेत्र में 5हजार वर्ग फुट या उससे कम के छोटे प्लाटों के लिए भूमि आरक्षित करने, जिलों में ग्रामीण स्तर पर स्व-रोजगार कोबढ़ावा देने के लिए प्लग एण्ड प्ले की सुविधा से युक्त मल्टीस्टोरी क्लस्टर का निर्माण, अनुदान राशि की डीबीटी केमाध्यम से उपलब्धता तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विकास में आने वाली कठिनाइयों और उनके समाधान आदि परचर्चा की। प्रतिनिधि-मंडल में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता, महामंत्री श्री अरूण सोनी, अखिलभारतीय सचिव श्री समीर मूंदणा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतेंद्र गुप्त, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा और कोषाध्यक्ष श्री अरविंद काले शामिल थे।
==========================
प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी अब 26 जुलाई तक कर सकेंगे शालाओं के विकल्प का चयन
मंदसौर 24 जुलाई 23/ प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में प्रदर्शित शालाओं के विकल्प
के चयन के लिए समय सीमा में वृद्धि की गई है। संचालक लोक शिक्षण श्री के.के. द्विवेदी ने बताया कि अब
प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी https://trc.mponline.gov.in पोर्टल पर 26 जुलाई तक शालाओं के विकल्प के
चयन कर सकेंगें। पूर्व में यह तिथि 24 जुलाई निर्धारित थी। अभ्यर्थियों को आवंटित जिले की विज्ञापित समस्त
शालाओं को प्राथमिकता क्रम में चयन करना होगा। अभ्यर्थियों को सभी शालाओं का अनिवार्य रूप से चयन
करना होगा अन्यथा उनके विकल्प लॉक नहीं होगें। प्राथमिक शिक्षक का पद जिला संवर्ग का है, अतः उन्हें
आवंटित जिला किसी भी स्थिति में परिवर्तित नहीं होगा। ज्ञातव्य है कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए 26
नवंबर 2022 को जारी विज्ञापन के अनुक्रम में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में अर्हता प्राप्त
अभ्यर्थी, जिनके नाम संवर्गवार अनुक्रम मेरिट क्रम में हैं, उनकी एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर जिलेवार
प्रावधिक चयन सूची जारी की जा चुकी है।
निर्धारित समयावधि में शाला का विकल्प चयन न करने पर अथवा संबंधित को शालाएं आवंटित न हो
पाने की स्थिति में विभाग की प्राथमिकता के आधार पर आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध रिक्तियों में से शाला
का आवंटन किया जाएगा। यह आवंटन विभागवार, नियोक्तावार, संवर्गवार रोस्टर के आधार पर होगा।
च्वाइस फिलिंग के आधार पर पदस्थापना अभ्यर्थी का अधिकार नहीं है, अतः अभ्यर्थी यह दावा नहीं कर
सकेगा कि उसे विकल्प अनुसार ही पदस्थापना दी जाए। विभागीय प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति एवं
पदस्थापना की जा सकेगी। अभ्यर्थी नियोजन संबंधी अद्यतन स्थिति के लिए एम.पी. ऑनलाईन का पोर्टल
https://trc.mponline.gov.in को नियमित रूप से देख सकते हैं।
=============================
जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई
मंदसौर 24 जुलाई 23/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुदीप दास द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश
पर्यटन बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन लाल बहादुर
शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में 27 जुलाई 2023 को किया जाएगा। जिले की शासकीय एवं
अशासकीय संस्थाओं में कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थी इस क्विज में भाग ले सकते है। जिला स्तर
पर 156 टीमें भाग लेगी । प्रतियोगिता दो चरणों में होगी जिसमें प्रथम चरण में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक
2 घंटे की लिखित परीक्षा होगी । लिखित परीक्षा के आधार पर सर्वाधिक अंक पाने वाली टीमों का चयन
द्वितीय चरण के लिए किया जाएगा। द्वितीय चरण में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रथम स्थान प्राप्त टीम
राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 अगस्त 2023 को
आयोजित की जाएगी।
=======================
सामूहिक रूप से धर्म साधना व अभिषेक करने का बड़ा महत्व है- पूज्य संत शंभूलालजी महाराज
सावन के तृतीय सोमवार 100 से अधिक अभिषेकार्थियों ने किया मनोकामना अभिषेक
मन्दसौर। भगवान पशुपतिनाथ मनोकामना अभिषेक के 21वें दिवस सावन के तृतीय सोमवार 100 से अधिक अभिषेकार्थियों ने अभिषेक किया।
प्रारंभ में भगवान पशुपतिनाथ रजत प्रतिमा का पूजन प्रेम प्रकाश आश्रम ब्यावर के पूज्य संत शंभूलालजी महाराज, पुरुषोत्तम शिवानी नंदूभाई आडवाणी, वासुदेव सेवानी, प्रीतम खेमानी, दयाराम जेसवानी, सुरेश भवनानी, नरेंद्र संगवानी, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, डॉ. रविंद्र पांडे, प्रद्युम्न शर्मा ने किया। पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के विद्वान आचार्य विष्णु प्रसादजी ज्ञानी के नेतृत्व में 39 बटूकांे द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ सामूहिक अभिषेक सम्पन्न कराया।
पूज्य संत श्री शंभुलालजी महाराज ने सभी अभिषेकार्थियों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस प्रकार सामूहिक रूप से धर्म साधना उपासना अभिषेक करने का बड़ा महत्व है इससे हृदय में आध्यात्मिक चेतना, सनातन धर्म के प्रति आस्था, भगवान के प्रति प्रगाढ़ श्रद्धा भक्ति का भाव जागृत होता है।
आपने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ के मनोकामना अभिषेक का अच्छा संदेश जा रहा है जिससे दूर-दूर से अभिषेक में भक्त सम्मिलित हो रहे हैं। भगवान, महापुरुषों, संतों के प्रति श्रद्धा विश्वास का मंदसौर नगर में एक अनूठा उदाहरण दिखाई देता है। सत्संग के प्रति और महापुरुषों के प्रति यहां के श्रद्धालुओं की बड़ी निष्ठा है। मानव जीवन लेने का सार इसी में है कि संसार में रहते हुए निष्काम भाव से सभी परमार्थ कार्य करते हुए अपने आत्मस्वरूप में लीन रहे। अंत में भगवत नाम का स्मरण करते हुए नश्वर देव को त्याग कर भगवान के धाम में प्रयाण करें।
=========================
ग्राम नांदवेल से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर तक निकाली जायेंगी – कावड यात्रा
कावड यात्रा के निमंत्रण के लिए प्रतिदिन गांवों का दौरा कर रहे सुरेन्द्र कुमावत
मंदसौर। आगामी 30 एवं 31 जुलाई को मंदसौर के विधानसभा के गांव नांदवेल से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर तक विशाल कावड यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कावड यात्रा के संयोजक मंदसौर के समाजसेवी सुरेन्द्र कुमावत है। जिसमें विशेष तौर पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल होरी हनुमान जी के यहां बहने वाली शिवना नदी के जल से भगवान आशुतोष पशुपतिनाथ का अभिषेक किया जायेगा। कावड यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में लोग पधारें इसके लिए सुरेन्द्र कुमावत द्वारा प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है और आमजनों को पीले चावल और आमंत्रण पत्र भेंटकर कावड यात्रा में पधारने का निवेदन किया जा रहा है।
यात्रा संयोजक सुरेन्द्र कुमावत ने बताया कि भगवान महादेव के आदेशानुसार इस वर्ष विशाल कावड यात्रा ग्राम नांदवेल से मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर तक निकाली जायेगी। कावड यात्रा रविवार 30 जुलाई को प्रातः 9 बजे ग्राम नांदवेल के भगवान शंकर के मंदिर से प्रारंभ होगी जो विभिन्न गांवों से होकर गुजरेगी रात्रि विश्राम भी मार्ग में ही किया जायेगा। कावड यात्रा सावन सोमवार 31 जुलाई को दोपहर तक मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेगी। श्री कुमावत ने सभी धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कावड यात्रा मे पधारने का निवेदन किया है।
=========================
दलौदा महाविद्यालय में दशपुर इनरव्हील यूथ ने किया पौधारोपण
मन्दसौर। दशपुर इनरव्हील क्लब यूथ मंदसौर ने दलौदा में श्री विवेकानंद महाविद्यालय के उदघाटन के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में पौधारोपण किया।
अतिथि के रूप में म.प.्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया की उपस्थित में इनरव्हील क्लब यूथ मंदसौर द्वारा 25 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान इनरव्हील क्लब यूथ अध्यक्ष नूपुर पाटनी, सचिव मनीला चौधरी, रिशु पोरवाल, वंशिका जैन की उपस्थिति में महाविद्यालय परिसर में चंपा के पौधे लगाए गए।
=======================
निरोगी रहना है तो रात्रि भोजन का त्याग करें-श्री पारसमुनिजी
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने सोमवार को धर्मसभा में कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य की दिनचर्या का कोई ठिकाना नहीं है। आहार करने एवं सोने का समय निर्धारित नहीं है। इसी के कारण बीमारियों ने मनुष्य को परेशान कर रखा है। पशु-पक्षी भी रात्रि में भोजन छोड़ देते है। देर रात्रि में गाय भी चारा नहीं खाती है लेकिन मनुष्य देर र ात्रि में डिनर (खाना) करना अपनी शान समझता है। जब देरी से भोजन करेगा तो पचने में असुविधा होेगी इसी से मोटापा बड़ेगा और पेट संबंधी बीमारियां मनुष्य को परेशान करने लगेगी। प्रभु महावीर ने 2600 वर्ष पूर्व ही रात्रि भोजन को हानिप्रद बताया था और आज डॉक्टर भी यही परामर्श दे रहे हे कि अपनी जीवन चर्या सुधारों। आपने कहा कि रात्रि में भोजन करने वाले लोगों की तुलना में रात्रि पूर्व अर्थात सूर्यास्त पूर्व भोजन करने वाले स्वस्थ रहते है। जैन आगम (शास्त्र)भी रात्रि भोजन को निषेध मानते है जो रात्रि में भोजन करते है वे निशाचर अर्थात रात्रि में विचार न करने वाले जीव के समान है इसलिये निशाचर नहीं मनुष्य बनो। धर्मसभा में दिव्यममुनिजी ने भी अपने विचार रखे।
————
महावीर के अनुयायी हो, तो वीर बनो, कायर नहीं-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा.
मन्दसौर। प्रभु महावीर के अनुयायियों को वीर के समान आचरण करना चाहिये। देवदर्शन, पूजा करने या धार्मिक स्थान पर जाने के लिये वाहन का उपयोग कम से कम करना चाहिए और पूजा के वेश में ही पूजा करना चाहिये। साथ ही पूजा के वेश में जूते-चप्पल धारण नहीं करने चाहिये। पूजा करने जाओ तो बिना चरण पादुका के जाओ, यदि विधि पूर्वक पूजा करेंगे तो उसका फल भी उत्तम होगा।
उक्त उद्गार परम पूज्य साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने सोमवार को धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर ने देवगति के प्राणियों के बजाय मनुष्य भव के प्राणियों को महान कहा है क्योंकि देवगति के प्राणी तप तपस्या नहीं कर सकते वे केवल सुख भोग सकते है। जबकि मनुष्य तप करके अपने कर्मों की निर्जला कर सकता है, इसलिये जीवन मंे मनुष्य भव की महत्ता को समझो। जो मनुष्य तप तपस्याये कर अपने कर्म खपा देता है वह मोक्ष पा लेता है। इसलिये जीवन में तप तपस्या व पूण्य काम कर पूण्य के बेलेंस को बढ़ाओ। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
==========================
आराधना भवन में साध्वी श्री सोम्यरत्नाश्रीजी म.सा. के पावन निश्रा में सिद्धांचल (पालीताणा) की भाव यात्रा का आयोजन
—————–
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, सभापति श्री जैन व सीएमओ श्री सिंह ने बैठक ली
मन्दसौर नगरपालिका मंदसौर के जलकार्य अमले की बैठक रविवार को ज्ञानदूत लायब्रेरी मेघदूत नगर में आयोजित की गई। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जलकर कार्य सभापति निलेश जैन एवं सीएमओ सुधीरकुमार सिंह ने नपा की जलकार्य शाखा में पदस्थ लाइनमेन व अन्य कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में समिति के सदस्यगण कमलेश सिसौदिया, सुनीता भावसार, सुनीता गुजरिया, माया भावसार, गोरर्धन कुमावत भी उपस्थित थे। बैठक में जलकर की बकाया राशि जिनकी लम्बे समय से बकाया है उन्हें सूचित करे। इस बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई जिसमें चर्चा की गई कि अवैध व अविकसित कॉलोनियों में नल कनेक्शन लेने में जो परेशानी आती है उसके निराकरण के लिये एक प्रकरण तैयार कर परिषद के सम्मुख रखा जाये। नगर में अवैध नल कनेक्शनों की जांच के लिये टीमों का गठन किया जाये।
——————
नरसिंहपुरा में प.पू. श्री भीमाशंकरजी के मुखारविन्द से भागवत कथा 26 से
मन्दसौर। 26 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रतिदिन दोप. 12.15 से 3.15 तक नरसिहपुरा स्थित चारभुजा कुमावत धर्मशाला में प.पू. श्री भीमाशंकर के मुखारविन्द से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। स्व. कन्हैयालाल अडानिया, स्व. श्रीमती जानीबाई अडानिया की पावन स्मृति में अडानिया परिवार के द्वारा यह भागवत कथा होने जा रही है। अडानिया परिवार की विनती पर देश के सुप्रसिद्ध भागवत कथा प्रवक्ता प. भीमाशंकरजी शर्मा (धारियाखेड़ीवाले) 26 जुलाई से 1 अगस्त तक भागवत कथा करेंगे। इस कथा के उपलक्ष्य में विशाल पोथी यात्रा व महिलाओं की कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। धर्मालुजनो ंसे कथा श्रवण करने की विनती अडानिया परिवार ने की है।
=========================
मुख्यमंत्री आशा एवं आशा सुपरवाईजर की मांगों के
समाधान के जल्द बुलायेंगे महापंचायत
महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से भेंटकर की चर्चा
मन्दसौर। आशा एवं आशा सुपरवाइजर कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधि मण्डल भोपाल स्थित सीएम हाउस निवास कार्यालय समत्व भवन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिला तथा अपनी लम्बित मांगों के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि जल्द ही मांगों का निराकरण किया जाएगा तथा आशा एवं आशा सुपरवाईजर की महापंचायत जल्द बुलाई जाएगी। जिसमें सभी बहनों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
आशा एवं आशा सुपरवाईजर कर्मचारी महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्ष भारती सौलंकी ने बताया कि लम्बे समय से हमारी मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार को बार-बार ज्ञापन भी दिये। अब महासंघ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री श्री चौहान से भोपाल में चर्चा की तथा मांग पत्र भी दिया। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजयसिंह, नगरीय एवं ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एवं कर्मकल्याण मण्डल अध्यक्ष राज्यमंत्री रमेशचन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के समक्ष इन मांगों को रखा- महासंघ की प्रदेश महामंत्री सुमन आंजना एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भारती सौलंकी ने मुख्यमंत्री के समक्ष आशा एवं आशा सुपरवाईजर को कर्मचारी घोषित करते हुए आशा वर्कस को 18 हजार रू. एवं सुपरवाईजर को न्यूनतम 24 हजार प्रतिमाह वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। आशा एवं सुपरवाइजर वर्कस को दस लाख का बीमा सुनिश्चित किया जाए सहित 16 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से रखा गया।
प्रतिनिधि मण्डल में आशा एवं आशा सुपरवाईजर महासंघ की प्रदेश मंत्री सुमन आंजना, संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष भारती सौलंकी मंदसौर, हीरा चंदेल छतरपुर, रतलाम से आशा सूर्यवंशी, शाजापुर से रेखा माली व रचना परिहार, झाबुआ से साधना डामोर, व शांतिलाल हठिला, अशोक नगर से पूजा पटेल, सतना से सुमन द्विवेदी सहित अन्य जिलों से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थें