धर्म संस्कृतिमंदसौरमध्यप्रदेश
माहेश्वरी महिला मण्डल के तत्वावधान में तीन दिवसीय शिव पार्वती विवाह महोत्सव शुरू

**************************
गाजे बाजे के साथ चाक लेकर निकली महिलाएं, लगाई मेहंदी
मंदसौर । माहेश्वरी महिला मंडल मंदसौर के तत्वावधान में तीन दिवसीय शिव पार्वती विवाह महोत्सव शुक्रवार को शुरू हुआ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए माहेश्वरी महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती मंजू जाखेटिया, सचिव श्रीमती राखी मंडोवरा व प्रवक्ताद्वय श्रीमती राधिका जाखेटिया व श्रीमती राज चिचानी ने बताया कि प्रथम दिवस 21 जुलाई को विधि विधान से गणेश स्थापना के साथ ही हेमाद्री प्रायश्चित कर्म, मंडप प्रवेश, पंचपूजन व अग्नि प्रवेश कार्यक्रम हुए। समाज की महिलाओ ने मूंगहाथ लिए।उसके बाद ढ़ोल ढमाकों के साथ माताजी पूजन के बाद चाक में महिलाये शामिल हुई लिए। चाक में मातृशक्ति लहंगा चुनरी पहने सर पर कलश धारण कर चल रही थी। इस दौरान कलश स्थापना के साथ ही मेहंदी रस्म भी हुई।
दो दिन में यह होंगे आयोजन –
आज द्वितीय दिवस 22 जुलाई को प्रातः 7 बजे पार्थिव शिवलिंग पूजन अभिषेक, नित्या वर्शन हवन यज्ञ तत्पश्चात दोपहर 3 बजे हल्दी रस्म होंगी। वही रात्रि 8 बजे हर्षवर्धन शर्मा आञ्जनेय म्यूजिकल ग्रुप उज्जैन की भजन संध्या का आयोजन होंगा।
तृतीय दिवस 23 जुलाई को प्रातः 9 बजे गाजे-बाजे ढोल नगाड़े के साथ भगवान महादेव की बारात श्री चारभुजानाथ मंदिर बड़ा चौक से प्रारंभ होकर माहेश्वरी भवन नयापुरा रोड पर संपन्न होगी। प्रातः 11 बजे परिग्रहण संस्कार, दोपहर 1 बजे यज्ञ पूर्णाहुति होंगी। तत्पश्चात सभी समाजजन के लिए महाप्रसादी होंगी।
भगवान शिव पार्वती का विवाह का अनूठा आयोजन यज्ञाचार्य श्री कपिलजी शर्मा एवं यज्ञ ब्रह्मा आचार्य कमलेशजी शर्मा जयपुर द्वारा करवाया जाएगा।
गाजे बाजे के साथ चाक लेकर निकली महिलाएं, लगाई मेहंदी
मंदसौर । माहेश्वरी महिला मंडल मंदसौर के तत्वावधान में तीन दिवसीय शिव पार्वती विवाह महोत्सव शुक्रवार को शुरू हुआ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए माहेश्वरी महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती मंजू जाखेटिया, सचिव श्रीमती राखी मंडोवरा व प्रवक्ताद्वय श्रीमती राधिका जाखेटिया व श्रीमती राज चिचानी ने बताया कि प्रथम दिवस 21 जुलाई को विधि विधान से गणेश स्थापना के साथ ही हेमाद्री प्रायश्चित कर्म, मंडप प्रवेश, पंचपूजन व अग्नि प्रवेश कार्यक्रम हुए। समाज की महिलाओ ने मूंगहाथ लिए।उसके बाद ढ़ोल ढमाकों के साथ माताजी पूजन के बाद चाक में महिलाये शामिल हुई लिए। चाक में मातृशक्ति लहंगा चुनरी पहने सर पर कलश धारण कर चल रही थी। इस दौरान कलश स्थापना के साथ ही मेहंदी रस्म भी हुई।
दो दिन में यह होंगे आयोजन –
आज द्वितीय दिवस 22 जुलाई को प्रातः 7 बजे पार्थिव शिवलिंग पूजन अभिषेक, नित्या वर्शन हवन यज्ञ तत्पश्चात दोपहर 3 बजे हल्दी रस्म होंगी। वही रात्रि 8 बजे हर्षवर्धन शर्मा आञ्जनेय म्यूजिकल ग्रुप उज्जैन की भजन संध्या का आयोजन होंगा।
तृतीय दिवस 23 जुलाई को प्रातः 9 बजे गाजे-बाजे ढोल नगाड़े के साथ भगवान महादेव की बारात श्री चारभुजानाथ मंदिर बड़ा चौक से प्रारंभ होकर माहेश्वरी भवन नयापुरा रोड पर संपन्न होगी। प्रातः 11 बजे परिग्रहण संस्कार, दोपहर 1 बजे यज्ञ पूर्णाहुति होंगी। तत्पश्चात सभी समाजजन के लिए महाप्रसादी होंगी।
भगवान शिव पार्वती का विवाह का अनूठा आयोजन यज्ञाचार्य श्री कपिलजी शर्मा एवं यज्ञ ब्रह्मा आचार्य कमलेशजी शर्मा जयपुर द्वारा करवाया जाएगा।