अपराधमंदसौर जिलामल्हारगढ़

गौशाला का चौकीदार ही निकला चोर, रात मे शराब पार्टी कर भरवा दिए बेल,  ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बेल वापिस लाये

टकरावद (पंकज जैन) कुछ दिनों पूर्व राजस्थान के नागौर मेले मे से ट्रको मे भरकर आ रहे बेलो को गोरक्षकों की मदद से पिपलिया मंडी पुलिस ने पकड़ा था व उन बेलो को न्यायालय के आदेश पर जिले की गौशालाओ मे छुड़वाया गया था जिनमे से 14 बेल खड़पालिया की शासकीय गोपालकृष्ण गौशाला मे भी छोडे गए थे ज़ब गौशाला मे रूटीन स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा था तो देखा गया की उन बेलो मे से 6 बेल कम थे जिसकी पूछने पर चौकीदार सोनू उर्फ़ तोलु पिता सावरा देवड़ा निवासी जूनवानिया तहसील सेलाना जिला रतलाम ने बेल चोरी होना बताया जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई लेकिन ग्रामीणों को शंका चौकीदार पर हुई व उसे पुलिस के पकड़कर बूढा चौकी ले गए जहाँ सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बेल जालु, कलसिंह मुकेश कटारा निवासी ढोलगा शिवगढ़ को 3000 मे भरवाना बताया हालांकि बेल ले जाने वाले 30 हजार रूपये बता रहे चौकीदार ने बताया की वो बार बार आकर बेल जूताई के लिए ले जाने का कह रहे थे वो आयशर लेकर आये उन्होंने मुझे शराब पिलाई फिर मेने बेल भरवा दिए।

कैसे चला पता-:ज़ब ग्रामीण व समिति के सदस्यों को बेल जाने की खबर लगी तो उन्होंने चौकीदार पर नजर रखी व उसके मोबाइल मे एक बरथून गौशाला की रशीद मिली जीस पर 1500 रुपये मे बेल ले जाया बताया गया तो फिर वहा सम्पर्क किया तो पता चला रसीद मे हेरफेर है तब उसे बूढा चौकी ले गए पूछताछ मे उसने कबूल किया फिर पुलिस व समिति के सदस्य जाकर बेल लाये व वापिस गौशाला मे छोड़ा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}