आध्यात्मनीमचमनासा

सत्य के मार्ग पर चलने वाले को परेशानियां जरूर आती लेकिन पराजित कोई नहीं कर सकता

****************************

शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन शुक्रवार के दिन का आनंद के साथ रसपान ग्रहण किया श्रोताओं ने

कुकड़ेश्वर -श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा’ है। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर।श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में पहली बार साध्वी श्री सजना जी महाराज के मुखारविंद से शिव महा पुराण कथा का आयोजन नित्यतक कथा का संगीतमय परायण व्यास गादी से साध्वी जी कंटालिया आश्रम जोधपुर के मुखारविंद से श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव परिसर में क्या जा रहा है कथा में नगर की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया भजनों की ताल पर श्रोता एवं महिलाओं ने भजनों की ताल पर नाचते गाते हुए झूम उठे साध्वी गुरु माता ने कहा महाशिवपुराण कथा सुनने से पूरे भूमंडल का कल्याण होता है सत्य ही शिव है सत्य को कोई झुठला नहीं सकता सत्य के मार्ग पर चलने वाले को परेशानियां जरूर आ सकती है लेकिन पराजित कोई नहीं कर सकता सदा सत्य की विजय होती है एक बार शिव उनका कल्याण करते हैं

आज कथा में पधारे आरती के मुख्य जजमान नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा कलेक्टर व्यवस्थापन समिति के सदस्य एवं नगर पटेल श्री राजेंद्र पटेल समाजसेवी भागवत समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल राधेश्याम घाटीवाले मिट्ठू लाल गुर्जर मनोहर दास बैरागी आदि रहे समस्त शिवभक्त एवं महिला मंडल के द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}