समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 22 जुलाई 2023

*********************************
संत शिरोमणि श्री रविदास जन जागरण यात्रा रतलाम जिले से 28 तथा 29 जुलाई को गुजरेगी
रतलाम 21 जुलाई 2023/ संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण हेतु मिट्टी एवं जल संग्रहण एवं जन जागरण अभियान के तहत रतलाम जिले से आगामी 28 तथा 29 जुलाई को जन जागरण यात्रा गुजरेगी, जिसका रूट चार्ट शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। इस यात्रा में संतजन भी शामिल रहेंगे। इनके अलावा जनप्रतिनिधि, आम नागरिक आदि भी सम्मिलित रहेंगे।
निर्धारित रूट चार्ट के तहत जिले के आलोट से 28 जुलाई को यात्रा प्रारंभ होगी। आगे चलकर जावरा में दोपहर 3ः00 जनसंवाद होगा। इसके पश्चात जावरा में रात्रि विश्राम रहेगा। इस दिवस यात्रा में जिन ग्रामों की सहभागिता होगी, उनमें भुतेडा, लालखेड़ा, हिंगोरिया धांधू, लोहारी, नीमन, केरवासा, सरसी, लालाखेड़ा, लोहारी, नीमन, मुंडलाराम, रोजाना, नंदावता, आक्याबेनी, रोला, रिंगनोद, लोद, बनवाड़ा, असावती, नेतावली, चौकी, मरम्या, पिपलिया सिर, बड़ावदी शामिल हैं। इस दिवस यात्रा में शामिल होने वालों में संतश्री मोड़ीराम मीणा, श्री बापू भगत, श्री बालेश्वरजी, श्री बालमुकुंद बैरागी, श्री राधेलाल गहलोत, श्री कालूराम निनामा तथा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे शामिल है।
29 जुलाई को यात्रा जावरा से प्रारंभ होकर सैलाना पहुंचेगी। सैलाना में प्रातः 11ः00 बजे जनसंवाद होगा। इस दिवस जिन ग्रामों की सहभागिता यात्रा में होगी उनमें आडवानिया, धबाईखेड़ी, गोवर्धन पूरा, मीठी मां की खेड़ी, भीलो की खेड़ी, बावरियों की खेड़ी, असावती, हजारिया, हरसोला, कोटडा, बाली, अमरगढ़, जानपालिया, कोठारिया, ताराघाटी, मोरझर, सालरापाड़ा, महूडीपाड़ा, इंदिरावल, आम्बा घाटी, सेलिया रुंडी, धामनोद, पंचेड़, नामली, धोसवास, सेजावता, रतलाम शामिल है। इस दिवस यात्रा में सम्मिलित होने वाले संतों में श्री कालूराम मीणा, श्री मोहन त्रिवेदी, श्री बालमुकुंद बैरागी, श्री राधेलाल गहलोत, श्री बालेश्वरजी, श्री रामजी महाराज, श्री प्रभु डामर, श्री नाथ वसुनिया, श्री भूरा भगत तथा पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल शामिल है।
29 जुलाई को शाम 4ः00 बजे रतलाम में जनसंवाद होगा। यात्रा का रात्रि विश्राम भी रतलाम में रहेगा। इस दिवस की यात्रा में जिन ग्रामों की सहभागिता होगी उनमें पिपलखूंटा, कुआंझागर, हरथली, तीतरी, रुपाखेडा, आलनिया, मथुरी, कनेरी, दन्तोडिया, पलास, उण्डवा, बिबडौद, सागोद, पलसोडा, रामपुरिया, मोरवनी, राजपुरा, बंजली, ईसरथुनी, जामथुन, नन्दलई, गोपालपुरा, ताजपुरिया, नेपाल, शिवपुर, धानासुता, कमेड, बम्बोरी, लुनेरा, सुराना, बरवनखेडी, बडोदिया, इटावाखुर्द, बिंज्याखेडी, नायन, सिमलावदा खुद, कलोरीकला, मलवासा, जडवासाकला, जडवासाखुर्द, बाजनखेडा, हतनारा, रिंगनिया, नगरा, सनावदा, बाजेडा, कलोरीखुर्द, भाटी बडोदिया, सरवनी जागीर, धोलका, उमरन, नलकुई, बडछापरा, चितावद, सालाखेडी, धराड तथा बिलपांक शामिल है। इस दिवस यात्रा में सम्मिलित होने वाले संतों में संतश्री विष्णु प्रसाद शर्मा, श्री गौकरणजी महाराज, श्री गोपालदासजी महाराज, श्री गोविन्दरामजी विश्वकर्मा, सांसद श्री गुमानसिंह डामोर विधायक श्री चेतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना शामिल हैं।
=========================
अनुशासनहीनता पर शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकी
रतलाम 21 जुलाई 2023/ पदीय कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता कदाचरण तथा शासकीय कार्य में अनुशासनहीनता बरतने पर शिक्षक दूल्हेसिंह निनामा की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का आदेश अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया हैं। बताया गया है कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय चंदेरा के प्राथमिक शिक्षक श्री दूल्हेसिंह निनामा के संबंध में शराब का सेवन करके विद्यालय में आने तथा समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं होने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
============================
जिले के छह व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति मिली ,कलेक्टर ने सौंपे नियुक्ति पत्र
रतलाम 21 जुलाई 2023/ रतलाम जिले के 6 व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अनुकंपा वाल्ो व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इनमें जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत शिक्षक पद पर श्री अजय पिता धन्नालाल बोरिया, चतुर्थ श्रेणी पद पर श्री कमलेश बामणिया, श्रीमती रामकन्या कटारा, श्रीमती तृप्ति शर्मा, श्रीमती अंतिमा खराड़ी शामिल है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश कुमार सिन्हा कार्यालय अधीक्षक कलेक्ट्रेट श्री प्रभाकांत उपाध्याय, सहायक संचालक जनजातिय कार्य विभाग सुश्री प्रीति जैन उपस्थित थे।
=====================
सीएम हेल्पलाइन में रतलाम जिले को लगातार टॉप रैंकिंग में स्थान ,जिले ने अपने समूह में तृतीय स्थान प्राप्त किया
रतलाम 21 जुलाई 2023/ 20 जुलाई को राज्य शासन द्वारा जारी की गई सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम जिले ने पुनः उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। जिले द्वारा समूह बी में तृतीय स्थान एवं 82.28 प्रतिशत वेटेज स्कोर प्राप्त किया है। जिले द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए लगातार 11वी बार ए ग्रेड प्राप्त किया है। सीएम हेल्पलाइन की सफलता में पूरे प्रदेश में रतलाम जिले की विशिष्ट पहचान बन गई हैं।
======================
अजा-जजा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन हेतु पोर्टल खोला गया
रतलाम 21 जुलाई 2023/ अनुसूचित जाति, जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2021-22 आवेदन हेतु एनआईसी पोर्टल 22 जुलाई रात्रि 12.00 बजे तक खोला गया है। उपसंचालक अनुसूचित जाति विकास ने बताया कि जिले में संचालित समस्त संस्थाओं एवं संस्थाओं के माध्यम से संबधित विद्यार्थियों को अवगत कराएं कि वे निर्धारित समय सीमा में वर्ष 2021-22 के नवीनीकरण आवेदन लाक तथा आवेदन किया जाना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि उपरांत कोई छात्र आवेदन करने से वंचित रह जाता है तो उसकी जिम्मेदारी संस्था एवं छात्र की होगी।
===================
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन
रतलाम 21 जुलाई 2023/ देवास में 18 से 20 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2023 में रतलाम जिले के दो छात्रों के माडल ने अलग-अलग थीम में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले के विद्यार्थियों, शिक्षकों के विज्ञान प्रतियोगिताओं में रुझान को रेखांकित किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि शा.उ.मा.वि. सुखेडा के विद्यार्थी कीर्तिराज सिंह (कक्षा 12 वीं) के पर्यावरण अनुकूल थीम पर आधारित विस्फोटक गन माडल ने राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं शा.उ.मा.वि. मण्डावल के कक्षा 12 वीं के छात्र लक्की राजसिंह ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता थीम अन्तर्गत श्वसन तंत्र माडल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिले के तीनों प्रतिभागियों एवं मागदर्शी शिक्षक श्री मुकेश परमार ने इस राज्य स्तरीय मेले में सहभागिता की।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी श्री मोहनलाल सांसरी, सहायक संचालक श्री लक्ष्मण देवडा, एडीपीसी श्री अशोक लोढा, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, जिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशी ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
========================
मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2023 ,प्रथम चरण की दूसरी खुराक खिलाई गई
रतलाम 21 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से मलेरिया रोग नियंत्रण 2023 के अंतर्गत कार्यक्रम के प्रथम चरण की दूसरी खुराक 21 जुलाई को दी गई।
उक्त जानकारी प्रभारी शास. आयुष औषधालय हतनारा श्री अनिल मेहता ने देते हुए बताया कि जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान, नोडल अधिकारी डॉ. इंतखाब मंसूरी, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. रमेश कटारा, डॉ. अंकित विजियावत, सेक्टर अधिकारी डॉ. सुरेश भूरा, डॉ. रवि कलाल, डॉ. ललिता रावत, डॉ. नीतू कटारा, डॉ. रागिनी शर्मा द्वारा अपने -अपने क्षेत्र में औषधी वितरण का निरिक्षण कर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
डॉ. बलराज सिंह चौहान ने बताया कि मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि के साथ ही डेंगू एवं अन्य वर्षाजनित बीमारियों से बचाव हेतु आयुष औषधियों का वितरण जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, आयुष विंग, आयुष औषधालय, कलेक्टर कार्यालय तथा जिले के समस्त आयुष औषधालयों पर नि:शुल्क किया जा रहा है।
===================
पंच-‘ज’ अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
रतलाम 21 जुलाई 2023/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की कार्ययोजना के अनुपालन में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश मोहन प्रधान के मार्गदर्शन एवंजिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरूण श्रीवास्तव के निर्देशन परजिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी द्वारा नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 एवं नालसा (आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पुलिस थाना बिलपांक में वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत सरोकार अभियान एवं पंच ‘ज’ के अन्तर्गत 21 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित विद्यार्थियों को उनके मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को गुड टच, बेड टच के साथ पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से बताया तथा नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी गई। निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, मीडिएशन, लोक अदालत तथा नालसा का हेल्प लाईन नं. 15100 एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नं. 1098 के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही जिला प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों, पुलिस के अधिकारियों, आरक्षकों एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सकारात्मक संदेश प्रसारित किया गया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बताया गया कि प्रदेश स्तर पर उक्त अभियान व्यापक रूप से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार औषधीय एवं फलदार पौधे विद्यालय, थाना परिसर, बिलपांक में रोपित किये गये। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, थाना प्रभारी, श्री विजय शर्मा, श्री प्रकाश बोरासी पैरालीगल वालेंटियर, विद्यालयीन, थाना बिलपांक स्टॉफ एवं जिला प्राधिकरण रतलाम का स्टॉफ व अन्य उपस्थित रहे।
==============================
श्री अमन वैष्णव ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया
रतलाम 21 जुलाई 2023/ झाबुआ से स्थानांतरित होकर आए श्री अमन वैष्णव ने शुक्रवार को रतलाम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। श्री वैष्णव 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। पदभार ग्रहण करते समय पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री राजेश धनोतिया, परियोजना अधिकारी श्री महेश चौबे आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि श्रीमती जमुना भिड़े का स्थानांतरण पर संभाग आयुक्त इंदौर के पद पर हुआ है।
=======================
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के साक्षात्कार संपन्न
रतलाम 21 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत जनसेवा मित्रों के साक्षात्कार संपन्न हुए रतलाम जिले के छः विकासखंडों से लगभग 250 प्रतिभागी साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से लगभग 220 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। पैनल में अपर कलेक्टर सुश्री निशा डामोर, एनएसएस जिला संगठक श्री शिवसागर मौर्य एवं सीएम फैलो श्री मयंक पांडेय उपस्थित थे।
==========================
प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष श्री उइके रतलाम आए
रतलाम 21 जुलाई 2023/ मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष श्री भागचंद उईके शुक्रवार को रतलाम आए। उन्होंने स्थानीय राज गार्डन में एक बैठक लेकर श्रमिकों के जीवन स्तर उनमें और क्या सुधार किया जा सकता है, श्रमिकों के आजीविका के लिए रोजगार व्यवस्था इत्यादि बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के लिए कर चर्चा की। इसके अलावा वनवासी, कृषि एवं मजदूर महासंघ द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि श्रमिकों, कारखानों में कार्यरत श्रमिकों एवं प्रवासी श्रमिकों को आने वाली समस्याओं की चर्चा की गई एवं संगठन द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाने एवं श्रमिक वर्ग में जागरूकता हेतु प्रयास किए जाने संबंधी निर्णय लिए गए। बैठक में श्री जयंतीलाल राष्ट्रीय प्रभारी असंगठित क्षेत्र, श्री गणेश मिश्रा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ, श्री सुनील किरवाई- क्षेत्रीय संगठन मंत्री, श्री राधु सिंह भाबर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय एवं ग्रामीण मजदूर संघ तथा विभिन्न श्रम संगठनों से संबंधित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
===========================
विकास पर्व के दौरान रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में 1 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया गया
रतलाम 21 जुलाई 2023/ विकास पर्व के दौरान रतलाम जिले में विकास कार्यों के भूमि पूजन, लोकार्पण के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतिदिन जनता को विकास की सौगात मिल रही है। लाखों, करोड़ों रुपए लागत के निर्माण कार्यों से ग्रामीण क्षेत्र में और शहरी क्षेत्र में चहुंमुखी विकास परिलक्षित हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुसार कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में सुनियोजित ढंग से प्रतिदिन विकास पर्व का आयोजन जिले में किया जा रहा है।
विकास पर्व के अंतर्गत शुक्रवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में 1 करोड़ 13 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया गया। सीईओ श्री रामपाल सिंह करजरे ने बताया कि रतलाम ग्रामीण में शुक्रवार को बिरमावल, पीपलखूंटा, उमरन, सिमलावदा, सुजलाना, रतनगढ़खेड़ा, बदनारा, धरखेड़ी, प्रीतमनगर तथा दंतोड़िया में विकास पर्व के तहत चेक डैम, सीसी रोड, नाली, आंगनवाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, वायर फेंसिंग इत्यादि निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार जिले के आदिवासी विकासखंड सैलाना के ग्राम कुंडा, भाटखेड़ी, गराड, कोलपुरा तथा सालरापाड़ा में लगभग 73 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया गया।
========================
मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए महा हस्ताक्षर अभियान में कलेक्टर ने किया हस्ताक्षर
रतलाम 21 जुलाई 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए मेरा मत मेरा अधिकार महा हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
========================