मंदसौरमध्यप्रदेश

क्षेत्र के किसानों की समृद्धि के लिए शिवना नदी पर चौसला के समीप डैम निर्माण आवश्यक- विपिन जैन

 

मन्द्सौर् – विधानसभा के बजट एवं मानसून सत्र के दौरान क्षेत्रीय विधायक विपिन जैन द्वारा शिवना नदी पर ग्राम चौसला के समीप बांध बनाए जाने की मांग की गई है विधानसभा में ताराकित प्रश्न के माध्यम से विपिन जैन द्वारा क्षेत्र के किसानों की समृद्धि और विकास के लिए और क्षेत्र मे सिंचाई सुविधा विकसित करने के लिए चोसला के सभी बांध निर्माण किए जाने की मांग की है यदि यहाँ उक्त बांध का निर्माण किया जाता है तो विधानसभा क्षेत्र की लगभग 25000 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकती है योजना स्थल मंदसौर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है बांध निर्माण से 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में जल भराव रहेगा और 1164 लाख घन मीटर जल की आवक रहेगी योजना बांध स्थल पर जलाशय निर्माण हेतु उपयुक्त होकर स्थल से लगी हुई है तथा भूमि पूर्णता उपजाऊ और कृषि योग्य भी है बांध निर्माण किए जाने के संबंध में पूर्व में भी जैन द्वारा कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग मंदसौर को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की थी वहीं विभाग द्वारा आवश्यक जानकारी मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग उज्जैन और प्रमुख अभियंता भोपाल को भी भेजी गई है जैन द्वारा मांग की गई है कि शिवना वृहद सिंचाई परियोजना के विस्तृत सर्वेक्षण प्राक्कलन की राशि स्वीकृत कर इस परियोजना को मूर्त रूप दिए जाने की मांग की गई है

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत होगा 10 उप स्वास्थ्य केंद्र और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण

विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने के संबंध में भी विपिन जैन द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जानकारी मांगी गई थी विभागीय उत्तर में बताया गया है कि भालोट, गरोडा, कटलार, मुल्तानपुरा, पटेला, खजुरिया सारंग, जवासिया बनी, अमलावद, कचनारा मैं उप स्वास्थ्य केंद्र और निंबोद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाना है जैन द्वारा अनुरोध किया गया है कि सारे निर्माण कार्य तय समय सीमा में अनुबंध की शर्तों के मुताबिक, उच्च गुणवत्ता पूर्वक हो और भोपाल स्तर से अधिकारी लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर गुणवत्ता की जांच करें वही जैन द्वारा यह भी मांग की गई है कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किए जाने पश्चात इनमें पर्याप्त स्टाफ की भी पदस्थापना कर इन्हें जनहित को समर्पित किया जए l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}