भानपुरामंदसौर जिला

आत्महत्या करने वाले किसान के पीड़ित परिवार व प्रशासन के बीच पाटीदार समाज के सदस्यों द्वारा समझौता

******************************

श्री जगदीश पाटीदार द्वारा कृषि भूमि को शासकीय बताने व फसल नष्ट करने की प्रशासनिक कार्रवाई से क्षुब्ध होकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी, इस विषय को लेकर आज संपूर्ण पाटीदार समाज सहित अन्य समाज के लोग ने सुबह 9 बजे भानपुरा पहुंच कर धरना दिया। दोपहर करीब 12:00 बजे स्वर्गीय श्री जगदीश पाटीदार का पार्थिक शरीर धरना स्थल पर पहुँचा। धरना स्थल पर पार्थिक देह रखकर अनेक वक्ताओं ने प्रशासन की हठधर्मिता और अन्यायपूर्ण व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करी।

तत्पश्चात मध्य प्रदेश पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्णकांत पटेल पूर्व प्रांत अध्यक्ष श्री महेंद्र पाटीदार भोपाल पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री ईश्वर लाल पाटीदार पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामकृष्ण गोठी इंदौर, श्री राजेश कनावटी, कोषाध्यक्ष श्री नरेंद्र बेदिया श्री शंकर लाल पाटीदार,श्री अमृत पटेल रतलाम गरोठ जिला अध्यक्ष श्री मनीष पाटीदार युवा संगठन अध्यक्ष श्री जीवन पटेल सहित अन्य समाजजन व पारिवारिक दो रिश्तेदार एवं श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर तथा कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के बीच लंबी चर्चा उपरांत निम्न निर्णय बिंदुओं पर समझौता हुआ।

किसान की मौत के बाद शव लेकर लेदी चौराहे किया विरोध प्रदर्शन

पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुवावजा, नोकरी व जमीन की मांग की सहमति के बाद हुआ प्रदर्शन खत्म..!

भानपुरा तहसील के संधारा में गुरुवार को दो भाई जगदीश पिता रामनारायण पाटीदार और कैलाश पिता रामनारायण ने जहर खा लिया था। इनमें से जगदीश की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये दोनों भाई का इस जमीन पर 68 साल से कब्जा था, पर अब इस 14.10 हेक्टेयर जमीन को उद्योग विभाग ने किसी को लीज पर दे दिया है। लेकिन दोनों किसान अपना कब्जा छोड़ने को राजी नहीं थे। जिसका मामला कोर्ट में भी चल रहा है। इसी बीच गुरुवार को प्रशासन का अमला जेसीबी लेकर उनकी जमीन से कब्जा हटाने पहुंचा ईसी बात से दुखी होकर दोनों भाइयों ने जहर खा लिया, जहर खाने के बाद जगदीश और कैलाश दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद राजस्थान के झालावाड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां जगदीश की मौत हो गई।
किसान जगदीश की मोत के बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों, किसानों और पाटीदार समाज के लोगों ने लेदी चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा, विवादित जमीन परिजनों के नाम करने और दोषी अफसरों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं, मांगे न माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है, प्रदर्शन में पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधाकृष्ण पाटीदार के साथ करनीसेना अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर भी मौजूद रहे।

विधायक बोले, कांग्रेस सरकार में अधिग्रहित की गई थी जमीन –

गरोठ से बीजेपी विधायक देवीलाल धाकड़ ने कहा कि किसान की मौत का मुझे बड़ा दुख है। जिस जमीन पर विवाद है, वह कांग्रेस सरकार के समय जब सुभाष सोजतिया मंत्री थे, उस समय अधिग्रहण की गई थी। उस समय उद्योग विभाग ने कुछ प्लॉट आवंटित किए थे। अभी भी कुछ प्लॉट आवंटन किए गए हैं। जिस पर उद्योग विभाग और प्रशासन बेदखली की कार्रवाई कर रहा है। इसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है । व्यर्थ की मिथ्या राजनीतिक की जा रही है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन ने कहा –

भानपुरा में किसान ने जहर खाकर सुसाइड किया। प्रशासन ने किसान की फसल पर बुलडोजर चलाया है। उसकी जमीन को सरकारी बताया कर उसे बेदखल कर दिया गया। इससे परेशान होकर दो भाइयों ने जहर पी लिया, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। सरकार का किसानों पर अत्याचार इतना बढ़ गया है कि किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो रही हैं।

प्रदर्शन के बाद पीड़ित परिवार की मांगों पर बनी सहमती –

धरना स्थल पर पार्थिक देह रखकर प्रदर्शन कर रहे पीड़ित परिवार व समाजजनो से मिलने मंदसौर एसपी श्री अनुराग सुजानिया तथा कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव पहुँचे, लंबी चर्चा के बाद निम्न निर्णय बिंदुओं पर समझौता हुआ जिसमे—-
1. एसडीएम द्वारा भूमि का स्टे दिया जाएगा ताकि वह आगे कोर्ट में केस दर्ज कर सके जब तक केस चलेगा प्रशासन किसी भी प्रकार से उस भूमि पर अपना आधिपत्य नहीं करेगा, साथ ही भूमि औद्योगिक विभाग को दी गई है उसमें 6 प्लाट एक एक बीघा के मृतक स्व जगदीश पाटीदार एवं उनके भाई कैलाश पाटीदार के परिवार को दिए जाएंगे,साथ ही 10 प्लांट का प्रपोजल मुख्यमंत्री को कलेक्टर महोदय भेजेंगे।
2. मुआवजा के रूप में आज कलेक्टर साहब द्वारा 10 लाख दिया गया तथा एक करोड़ का प्रपोजल बनाकर मुख्यमंत्रीजी को भेजा जाएगा।
3 परिवार से एक व्यक्ति को आउटसोर्सिंग में नौकरी कलेक्टर साहब द्वारा प्रदान की जाएगी।
4 भानपुरा थानेदार द्वारा एवं पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार को लगातार प्रताड़ित किया गया इसलिए टीआई अनुराग श्रीवास्तव तथा उनकी बीट के समस्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर मंदसौर एडीएम न्यायिक जांच करेंगे।

उक्त समझौता परिवार की सहमति के बाद उपस्थित जन समुदाय को सुनाया गया। बाद में उपस्थित सभी ने मृतक स्व श्री जगदीश पाटीदार को उपस्थित जनसमुदाय ने दो मिनिट का मौन रखकर श्रध्दासुमन अर्पित किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}