पटवारी घोटाले को लेकर कांग्रेस जनो दिया महामहिम राज्यपाल नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन
******************************
( बंशीदास बैरागी)
मल्हारगढ़- मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार द्वारा व्यापम के माध्यम से हुई पटवारी परीक्षा एवं उसके परीक्षा परिणामो को देखकर ऐसा लगता है कि इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त लोगो ने छात्र-छात्राओं के साथ खिलवाड़ किया है। इस परीक्षा में लाखो परीक्षार्थीयो ने हिस्सा लिया एवं होनहार मेहनती बच्चो ने तमाम पैसा खर्च करके जब इस परीक्षा के परिणाम देखे तो प्रथम द्रष्टया यही प्रतीत होता है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है। जैसा कि टॉप 10 मेसे एक ही कालेज से 7 अभ्यार्थियों ने सीरियल से 01 से 7 तक मैरिट में स्थान पाया है और सरकार द्वारा ब्लैक लिस्टेड कंपनी के द्वारा परीक्षा आयोजित कराना घोटाले को जन्म देता है। कांग्रेस जनों ने महामहिम से आवेदन देकर निवेदन किया कि तत्काल प्रभाव से भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर अभ्यार्थियों के पैसे उन्हें वापिस दिये जाये एवं संपूर्ण प्रक्रिया की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जाँच कर दोषियों पर कठोरतम कार्यावाही की जावे।जिसमे पूर्व मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस परशुराम सिसोदिया, विजेश मालेचा, मांगू सिंह बोराना, ब्लाक अध्यक्ष इश्वरलाल धाकड़, सत्यनारायण धनगर अनेको कांग्रेस जन उपस्थित रहे!!