युवा वर्ग ने मनाया धूमधाम से श्री राठी का जन्मदिन

***********************
दलोदा भाजपा युवा नेता रितेश राठी का दलोदा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में युवा वर्ग ने धूमधाम से ढोल धमाकों के साथ जन्मदिन मनाया दलोदा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य जुलूस निकाला और श्री राठी को पुष्पा मालाओं से सुसज्जित कर जन्मदिन मनाया । वही युवा नेता रितेश राठी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया व जन्मदिन के अवसर पर हमेशा की तरह सामाजिक कार्य करते रहने की शपथ लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं से सहयोग करने की अपील की। उनके द्वारा आने वाले समय में गरीब परिवार जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति रहते हो जिनका आजीविका का कोई साधन ना हो व गरीब परिवार के कन्याओं और अनाथ बच्चों को गोद लेने की भी योजना है।