संजीत सकल जैन समाज द्वारा मोन जुलूस निकालकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
******************************
जैन समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर CBI जांच कि मांग
मंदसौर। सकल जैन समाज द्वारा जैन समाज पर हो रहे अत्याचार एवं कर्नाटक में दिगंबर जैन संत 108 श्री कामकुमार जी नंदीजी महाराज की निर्मम हत्या के खिलाफ देशभर में जनाक्रोश कर्नाटक के चिकोडी के हिरेकोडी गाँव मे दिगम्बर जैन संत 108 श्री कामकुमार जी नंदीजी महाराज का अपहरण कर निर्मल हत्या के विरोध में सकल जैन समाज संजीत द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख कर एकत्रित होकर शांति प्रिय ढंग से मोन जुलूस निकाल कर महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा गया जैन समाज की ओर से मामले की जांच CBI से कराने, और दोषियों को कठोर दण्ड देने ओर जैन संत सतियो को सुरक्षा देने की मांग की गई ज्ञापन का वाचन सकल जैन समाज के अध्यक्ष शरद जैन द्वारा किया गया सकल जैन समाज भंवरलाल परमार, धर्मचंद पटवा, डॉ सुरेश जैन, राजेश जैन, मनोज जैन, पीयूष जैन, विजय जैन, रविंद्र बाफना, दीपक जैन, सुनील जैन, अमृत कुमार, दशरथ सोनी, रायसिंह डांगी, मदन लाल डांगी, दिनेश मालपानी, मुकेश सोलंकी, सुनील सोनी, सुनील पटवा, राजेंद्र पटवा, अरविंद पाटीदार, मनभावन कोठारी, विष्णु योगी, अशोक बंजारा, संजीत सरपंच जुल्फीकार, फोसरी सरपंच प्रतिनिधि राजेश बागड़ी सहित जैन समाज एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।