सॉलिडरिडाड संस्था द्वारा रिसोर्स सेंटर सीतामऊ पर गणतंत्र दिवस मनाया

///////////////////////////
किसानो को दिया प्रशिक्षण
मन्दसौर जिले के सीतामऊ ब्लॉक मे सॉलिडरिडाड संस्था द्वारा स्थापित रिसोर्स सेंटर सीतामऊ पर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया जिसमें आसपास गांव के किसानों ने अपनी भागीदारी दिखाई साथ ही समृद्ध किसान समूह के अध्यक्ष , सचिव और उपस्थित किसानों को जैविक एवम् प्राकृतिक कृषि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया किसानों को रासायनिक दवाइयों व खाद के उपयोग से मृदा मे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई एवम् मिट्टी परीक्षण के बारे में चर्चा की गई और जैविक खेती और प्राकृतिक खेती को प्राथमिकता देने के बारे में चर्चा की गई किसानों को अपने कृषि कार्य में वर्मी कंपोस्ड खाद , वर्मी वॉश ,जीवामृत , बीजामृत , दशपर्णी एवं अग्निअस्त्र जैसे प्राकृतिक अर्क बनाने की विधि बताई गई और इनका उपयोग करने का सुझाव दिया सरसो उत्पादन वृद्धि कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई किसानों को यूजर फि माडल के बारे में जानकारी दी गई। तकनीकी कृषि और गुड एग्रिकल्चर सिंचाई प्रेक्टिस के बारे में चर्चा की गई कीट प्रबंधन के बारे में चर्चा की गई ऑटो मैटिक वेदर स्टेशन के बारे में जानकारी दी गई और कृषि सम्बंधित सुझाव के लिए टोल फ्री नम्बर 7065005054 पर मिस्ड कॉल करवाया गया
===================