रक्त सेवा हिंदुस्तान का हुआ 69 वां रक्तदान शिविर संपन्न

**********************
सीतामऊ/मंदसौर। संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प लगातार रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की आपूर्ति करने मे लगी है इसी शृंखला मे गांव खेजड़ीया मे स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था
शिविर मे सर्वप्रथम भारत माता व श्री बालाजी के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर मे सबसे पहले रक्तदान करने वाले रक्त वीर लखन डबकरा निवासी खेजड़ीया (न्यू एक्सीलेंट इंग्लिश स्कूल संचालक) ने रक्तदान कर शिविर का शुभारम्भ किया।
शिविर मे रक्तदान करने वाले रक्त विरो के नाम नानालाल माली निवासी दलावदा, दिनेश राठोर निवासी सेदरा माता, बालाराम विश्वकर्मा,गोवर्धन पुरी गोस्वामी, गिरधारी लाल पाटीदार निवासी ढिकनिया,पवन सोनी निवासी बनी, शंकर सिंह निवासी पारली, विष्णु परमार,मुकेश,बबलू परमार गजराज सिंह निवासी खेजड़ीया ने रक्तदान किया । रक्त दान करने वाले सभी रक्त विरो को ब्लड बेंक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
रक्त दान शिविर मे रक्त सेवा हिंदुस्तान प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बाराम पाटीदार निवासी शिवगढन, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार निवासी खेरखेडा,सदस्य दिपक वेद, विकास पाठक, प्रियंका व्यास,दीपिका व्यास आदी उपस्थित थे। रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक मंदसौर ने किया।