
अमित अग्रवाल,संस्कार दर्शन न्यूज। झालावाड़: झालावाड़ जिला कलक्टर आलोक रंजन ने खानपुर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में अधिक वर्षा से होने वाली जान-माल की हानि से बचाव हेतु गुरूवार को विभिन्न वर्षा जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर रंजन ने कहा कि खानपुर क्षेत्र में कई जगहों पर अत्यधिक वर्षा के कारण पानी भरने की समस्या रहती है, जिससे आमजन को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए जिला कलक्टर ने मॉनसून की प्रारंभिक तैयारियां करने के लिए पानी भरने वाले सभी स्थानों को चिन्हित् कर सफाई करवाने के निर्देश विकास अधिकारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। जिससे पानी एकत्रित न हो और पानी की निकासी सही तरीके से हो और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा न हो। इस दौरान जिला कलक्टर ने खानपुर क्षेत्रवासियों से नालों की साफ-सफाई के संबंध में प्रशासन का सहयोग करने को कहा।