औरंगाबादकार्रवाईपर्यावरणबिहारमहत्वपूर्ण संपर्कसमस्या

जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने नगर परिषद औरंगाबाद क्षेत्र में कचरा/अपशिष्ट प्रबंधन के सुदृढ़ीकरण को लेकर स्थल का किया निरीक्षण ।

जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने नगर परिषद औरंगाबाद क्षेत्र में कचरा/अपशिष्ट प्रबंधन के सुदृढ़ीकरण को लेकर स्थल का किया निरीक्षण ।

 

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता 

 

 

 

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत द्वारा नगर परिषद औरंगाबाद क्षेत्र में कचरा/अपशिष्ट प्रबंधन के सुदृढ़ीकरण को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद के अदरी नदी एवं मछली मार्केट के आसपास के क्षेत्रों में भी स्थल निरीक्षण किया गया एवं वहां पर पड़े हुए कचरा/अपशिष्ट को अविलंब नए लैंडफिलिंग साइट का चयन कर मुख्य रास्ते से हटाकर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बताया गया कि औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र के आसपास के पंचायतों में बन रहे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में भी नगर परिषद क्षेत्र में जेनरेट किए जा रहे कचरा/अपशिष्ट का उठाव कराकर नजदीकी WPU में प्रसंस्करण कराया जा सकता है। इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र के आसपास के पंचायत एवं WPU निर्माण की अद्यतन स्थिति से संबंधित सूची बनाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही अदरी नदी एवं आसपास के क्षेत्रों में नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार एवं अंचल अधिकारी औरंगाबाद अंशु कुमार को अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया है।

मौके पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, सदर डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, अंचल अधिकारी औरंगाबाद अंशु कुमार सिंह, राजस्व प्रभारी अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}