वेद पाठशाला भादवामाता में सनातन वैदिक धर्म के अनुसार उपक्रम करवाए गए

नीमच
डॉ.बबलु चौधरी
श्री राजराजेश्वरी वेद पाठशाला उपक्रम भादवा माता नीमच में सनातन वैदिक धर्म के अनुसार हर वर्ष के भांति सामवेदिय उपाकर्म आसपास के ग्रामीणों सहित वैदिक छात्रों ने गुरुकुल में संपन्न किया जिसमें आचार्य सहित दासविद स्नान प्रायश्चित कर्म हेमाद्रि संकल्प सहित गणपति आदि पंचांग पूजन सप्तऋषि पूजन नवीन यज्ञोपवीत अभिमंत्रण एवं धरण सूर्य उपस्थान सहित हवन पूजन आरती सहित सभी कार्य संपन्न किया जिसमें संस्था के सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि उपक्रम प्राचीन परंपरा ऋषि परंपरा से चला रहा है जिसमें ब्राह्मणों का वर्ष भर में किया हुआ प्रायश्चित कम किया जाता है और अपने शरीर की शुद्ध कर कर के नवीन उपनयन धारण करना होता है जिससे धर्म का संदेश और धर्म का पालन करने का अनुसरण होता है प्रत्येक ब्राह्मण और प्रत्येक यज्ञोपवीत धारण वाले व्यक्ति को उपक्रम करना अनिवार्य होता है और करना चाहिए



