बिना मुण्डेर के कुँए रखने एवं जाली नहीं लगाने पर 23 व्यक्तियों पर दर्ज की गई एफआईआर

***********************
इनके विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत होगी सख्त कार्यवाही
मंदसौर। कुँए पर ऊंची मुण्डेर एवं जाली नहीं लगाने पर मंदसौर जिले भानपुरा तहसील के 23 व्यक्त्यिों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है।
भानपुरा तहसील के ग्राम कुकड़ेश्वरा के मनालाल बगरेट पिता बंशीलाल, चंद्र सिंह मीणा पिता कन्हैयालाल, बगदीराम मीणा पिता पूरालाल, भगवान गुर्जर पिता उदयराम, घनश्याम गुर्जर पिता उदयराम, देवीलाल प्रजापत पिता कचरू, रामप्रसाद मीणा पिता चंपालाल, परसराम मीणा पिता चंपालाल, करण सिंह पिता जगन्नाथ कन्हैया लाल मीणा पिता लक्ष्मीनारायण, ग्राम बाबुल्दा के रामदयाल सोनी पिता रामनारायण, ग्राम मिट्ठानखेड़ी के ग्राम रामचन्द राठौर पिता बापूलाल तहसील भानपुरा एफआईआर दर्ज की गई। 23 व्यक्तियों विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही होगी।