निर्वाचनमंदसौरमंदसौर जिला
सुवासरा एवं गरोठ के सामान्य प्रेक्षक श्री अशोक वामन ने एसएसटी पॉइंट ढोढर का निरीक्षण किया

===================
मंदसौर । सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अशोक वामन काकड़े एसएसटी चेकप्वाइंट ढोढर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान एसएसटी टीम किस तरह से कार्य कर रही है। अब तक क्या कार्यवाही की। सभी का अवलोकन किया। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चेक पॉइंट पर सघन निगरानी की जाए। जांच के दौरान रिकॉर्डिंग की व्यवस्था हो।