राम और श्रीराम के बीच सरकारी भुमि पर कब्जे के विवाद में शिवसेना की इंट्री ,भाजपा नेता की मुख्यमंत्री को शिकायत के साथ ही बुलडोजर चलाने की मांग

*******************
शामगढ़। शिवसेना द्वारा ग्राम कुरावन की शासकीय भुमि पर कब्जा कर कालोनी काटने की तैयारीयों से अवगत करवाते हुए शामगढ़ तहसीलदार प्रतिभा भावर को तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की गई।
ज्ञापन में उल्लेख है की म.प्र. में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी व भूमाफियाओं द्वारा शासकीय जमीनों पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। भूमाफियाओं द्वारा व भाजपा जनप्रतिनिधि के द्वारा ग्राम कुरावन तहसील शामगढ़ जिला मंदसौर में शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 1024 ग्राम कुरावन से लगी हुई भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर पक्की पट्टी पोश बाऊँड्री वाल कर कालोनी काटने ने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों द्वारा शिकायत तहसील कार्यालय शामगढ़ में दी गई तथा हल्का पटवारी द्वारा मौका मुआयना कर 40 आरी शासकीय जमीन सर्वे नम्बर 1024 पर अवैध कब्जा पाया गया का प्रतिवेदन तहसीलदार शामगढ़ को पेश किया गया किन्तु भाजपा के नेता होने से स्थानीय अधिकारी अपने अधिकार का प्रयोग करने में असमर्थ बने हुए हैं। माननीय मुख्यमंत्री महोदय से पुनः अनुरोध है कि क्या आपकी कथनी और करनी में आपके नेता द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण पर मामाजी का बुलडोजर चलेगा या भूमाफियाओं को संरक्षण प्राप्त होता रहेगा। शिवसेना जिला मंदसौर द्वारा जनहित में ग्रामीण जनों के सहयोग से ज्ञापन पेश कर अनुरोध करती है कि अवैध अतिक्रमण को जमीदोश किया जावे अतः कार्यवाही नहीं कि जाने पर ग्रामवासीयो व शिवसेना द्वारा धरना प्रदर्शन किया जावेगा।
शिवसेना जिला प्रमुख कमलेश राजगुरु के साथ अन्य शिवसेनिकों द्वारा ज्ञापन सौपा गया।