मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 दिसम्बर 2023

 

 

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का पंचायत सचिव संगठन गांधी चौराहा मंदसौर पर करेगा भव्य स्वागत

मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के साथ डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बने जगदीश देवड़ा को प्रथम बार ग्रह नगर मंदसौर आगमन पर आज मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन जिलाध्यक्ष दशरथ मालवीय के नेतृत्व मे 21 किलो की पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया जाऐगा। श्री मालवीय ने बताया की संगठन के प्रांताधक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत द्वारा मिले दिशा निर्देशानुसार सचिव संगठन सरकार के साथ हर जगह सहयोगी के रूप मे साथ खड़ा रहेगा और जिला स्तर पर शासन की योजनाओं का साकार करेगा। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के स्वागत अवसर पर मंदसौर, मल्हारगढ़, दलोदा, सीतामउ, सुवासरा, गरोठ, भानपुरा सभी ब्लॉक के सचिव उपस्थित रहेगे।
गरोठ ब्लाक अधक्ष मिठू सिंह गुर्जर बामली, भानपुरा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा पिपलिया राजा, मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष लालसिंह डांगी संजीत एवं परिष्ठ सचिव सुरजपालसिंह शक्तावत, मुकेश प्रजापत, लव पाटीवार, महेश पांडे, रवि नागर, घनश्याम राठौर, अर्जन मीणा, महेश भवसार, राजेश, चौहान, आदी ने आहवान करते हुए अधिक से अधिक संख्या मे आज मंदसौर गांधी चौराहा पर श्री देवड़ा जी के स्वागत अवसर पर उपस्थित रहेगें।
यह जानकारी मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के अशोक जैन वरिष्ठ सदस्य ने दी।

========================

विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में कर रही है भ्रमण

मन्दसौर 27 दिसम्बर 23/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम गुर्जरबर्डिया, पलवई, करजु एवं कटलार,जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा बुढ़ा एवं बादपुर, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा लसुडिया एवं साठखेड़ा,जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा हरनावद एवं मिठ्ठनखेड़ी, जनपद पंचायत सीतामऊ में बिशनिया,धाकड़पिपलिया, लारनी एवं रहिमगढ़ में भ्रमण किया। यात्रा के दौरान संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई ।विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना, प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवनमिशन, प्रधानमंत्री स्वाम‍त्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना आदि की जानकारी देकर लाभभी दिया गया । शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्रीउज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशनएंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना,डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के बारे में जानकारी देकर लाभ वितरित किया गया ।

===================

उप मुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज आएंगे मंदसौर

मंदसौर 27 दिसंबर 23/ अपर कलेक्‍टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि उप मुख्‍यमंत्रीमध्‍यप्रदेश शासन श्री जगदीश देवड़ा 28 दिसंबर 2023 को प्रात: 11.30 बजे जावरा से प्रस्‍थान कर मंदसौरआएंगे। दोपहर 12.30 बजे मंदसौर आगमन होगा। मंदसौर स्‍थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित एवं रात्रि विश्रामकरेंगे।

===============
राज्‍य विमुक्‍त घुमक्‍कड़ एवं अर्द्धघुमक्‍कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्‍यक्ष श्री बंजारा का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 27 दिसंबर 23/ अपर कलेक्‍टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि राज्‍यविमुक्‍कड़ एवं अर्द्धघुमक्‍कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्‍यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा 28 दिसंबर को प्रात:11 बजे मंदसौर में उप मुख्‍यमंत्री के रोड़ शो कार्यक्रम में सम्मिलित होगें एवं मंदसौर रात्रि विश्राम करेंगे। 29दिसंबर को प्रात: 11 बजे सर्किट हाउस मंदसौर में कलेक्‍टर एवं संबंधित जिला अधिकारियों के साथ बैठकतत्‍पश्‍चात नीमच के लिये प्रस्‍थान करेंगे। 31 दिसंबर को मेलखेड़ा क्षेत्र का भ्रमण कर सायं 4 बजे भोपाल केलिए प्रस्‍थान करेंगे ।

=================

विकसित भारत संकल्प यात्रा 28 दिसंबर को इन गांवों में भ्रमण करेंगी

मंदसौर 27 दिसंबर 23/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 28 दिसंबर 2023 को यात्रा ने जनपद पंचायतमंदसौर के ग्राम सुरी, नेतावली, पिपलखेड़ी एवं नन्‍दावता, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा ढाबला एवंकाचरिया कदमाला, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा परासली एवं मुंडला, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रागांधीसागर, प्रेमपुरिया, जनपद पंचायत सीतामऊ में ऐरा, बोलिया, बसई एवं धानड़ी में भ्रमण करेंगी।

==========================

जिला सलाहकार समिति की बैठक 4 जनवरी को

मंदसौर 27 दिसंबर 23/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया किपीसीपीएनडीटी एक्‍ट के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक 4 जनवरी2024 को सायं 3 बजे कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मंदसौर मिटींग हाल में आयोजित की जाएगी।

===================

नगर पालिका के निरीक्षण उपरान्‍त ही रजिस्‍ट्रीकरण व अनुज्ञापन जारी किये गये
मंदसौर 27 दिसंबर 23/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित ‘’एक भी निजी अस्‍पताल में पार्किंग नहीं, नियम के विरूद्ध ले रखी अनुमति, लोग हो रहे हैं परेशान’’ के संबंधमें बताया कि मध्‍यप्रदेश शासन लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा कार्यवाही में अस्‍पतालों के पास भवन अनुज्ञा मध्‍यप्रदेश भूमि विकास नियम 2012 के अनुसार भवन अनुज्ञान होने के कारण नगर पालिका द्वारा व्‍यवसाय के अनुरूप भवन के सम्‍पूर्ण अधोसंरचनागत पुर्णता यथाअग्‍नि-शमन, विद्युत सुरक्षा, पार्किंग के निर‍ीक्षण उपरान्‍त जारी अनापत्ति प्रमाण-पत्र/ भवन पुर्णता प्रमाण-पत्र जारी करने के उपरान्‍त ही रजिस्‍ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन जारी किये गये है।

===========================
मदरसा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की उर्दू माध्यम से परीक्षा

विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 10 जनवरी से 25 मार्च 2024 तक कर सकेंगे आवेदन
मंदसौर 27 दिसंबर 23/ म.प्र. मदरसा बोर्ड की सत्र 2024 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं-12वीं उर्दू माध्यम की परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की सुविधा अधिकृत अध्ययन केन्द्रों परउपलब्ध है। इन केन्द्रों के माध्यम से विद्यार्थी 10 जनवरी से 25 जनवरी, 2024 तक एम.पी. ऑनलाइनपोर्टल पर आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी उक्त अवधि में आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार भी कर सकते है।सचिव मदरसा बोर्ड ने बताया कि विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन के पश्चात मूल दस्तावेज 15अप्रैल, 2024 तक भेजे जाना अनिवार्य है। इन परीक्षाओं को केन्द्र एवं राज्य शासन से मान्यता एवंसमकक्षता प्राप्त है। इन अधिकृत अध्ययन केन्द्रों को निर्देशित किया गया है कि 30 दिसम्बर, 2023 तकअपने अध्ययन केन्द्रों के नवीनीकरण संबंधी कार्यवाही पूर्ण कर लें, अन्यथा की स्थिति में वह परीक्षाआवेदन पत्र भरने से वंचित हो सकते हैं। सचिव मदरसा बोर्ड ने बताया कि जिन जिलों में मदरसा बोर्ड के अधिकृत अध्ययन केन्द्र नहीं हैं उक्त जिले के सुव्यवस्थित मदरसे मदरसा बोर्ड की वेबसाइट mpmb.org.in पर अध्ययन केन्द्र पंजीयन संबंधी दिए गए निर्देश अनुसार प्रस्ताव तैयार करें। अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा के प्रस्ताव कार्यालय मदरसा बोर्ड को भेजें।

===========================

उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा के मंदसौर आगमन पर भव्य स्वागत होगा

मन्दसौर। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल कियावत ने बताया कि म.प्र. शासन के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा अपने नये दायित्व मिलने के बाद प्रथम बार मंदसौर पधार रहे है। उनके मंदसौर नगर आगमन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं व नगर के गणमान्य नागरिकों  के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। वे आज दोपहर 12.30 बजे मंदसौर पधारेंगे। उनके नगर आगमन पर उनकी भव्य अगवानी की जायेगी। श्री देवड़ा का मंदसौर आगमन होते ही वे सर्वप्रथम भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंुचेंगे तथा भगवान की अष्टमुखी प्रतिमा का पूजन अर्चन कर नगर के मुख्य मार्गों पर आयोजित स्वागत समारोह में शामि होंगे। वे खानपुरा चौराहा से जगतपुरा चौराहा, सदर बाजार, आजाद चौक, कालीदास मार्ग, भाजपा कार्यालय, भारत माता चौराहा, नेहरू बस स्टेण्ड, बालाजी मंदिर, युवराज क्लब रोड़, गांधी चौराहा, हास्पिटल रोड़ होते हुए पं. दीनदयाल उद्यान पहुंचेंगे। वे यहां माल्यार्पण भी करेंगे। सरदार पटेल चौराहा, गुप्ता कचोरी चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा पर भी श्री देवड़ा का स्वागत किया जायेगा। महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड चौराहा के बाद स्वागत रैली हीरा की बगीची पहुंचेगी यहां पर कार्यक्रम का समापन व स्वागत कार्यक्रम होगा। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वे श्री देवड़ा के स्वागत कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाये।

============

स्कूली शिक्षा भावी भविष्य के अति महत्वपूर्ण-डी.सी. सक्सेना
श्री सत्यसाई सेवा समिति ने मीडिल स्कूल सेतखेड़ी में सभी बच्चों को स्वेटर वितरित

मन्दसौर। श्री सत्यसाई सेवा समिति मंदसौर द्वारा भगवान बाबाश्री की असीम कृपा एवं प्रेरणा से शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेतखेड़ी में सभी 33 बच्चों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किये गये।
इस अवसर पर  श्री सत्यसाई सेवा समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष डी.सी. सक्सेना ने विद्यार्थियों से कहा कि स्कूली शिक्षा भावी भविष्य के अति महत्वपूर्ण है। स्कूल में ज्ञान का बीजारोपण होता है। इसलिये मन लगाकर पढ़ाई करे और जीवन में उन्नति को शिखर को छूएं। आपने विद्यार्थियों को श्री सत्यसाई सेवा समिति के कार्यों एवं भगवान बाबाश्री के जीवन के बारे में भी जानकारी दी। जिला आध्यामिक प्रभारी महिला आशा गोयल ने विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष डी.सी. सक्सेना, जिला आध्यामिक प्रभारी महिला आशा गोयल, जिला सेवा प्रभारी नूतन शिन्दे, समिति के सेवा प्रभारी प्रकाश चन्दवानी, समिति के आध्यात्मिक प्रभारी जयश्री चन्दवानी, जिला आई.टी. प्रभारी सुरेश श्रीवास्तव तथा विद्यालय के रामपालसिंह देवड़ा, अनुप बघेल, सुन्दरलाल काकस उपस्थित थे। स्कूल परिवार ने श्री सत्यसाई सेवा समिति के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

========

दोनों प्रदेश में बीजेपी सरकार, धारा 49 विलोपित हो इस बार
पेंशनर महासंघ ने दिया मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर्स नागरिक महासंघ जिला मंदसौर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नाम एक ज्ञापन बुधवार को प्रशासन को सौंपा जिसमें मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन 2000 की धारा 49 (6) को विलोपित करने के लिए पेंशनरों द्वारा आग्रह किया गया है।
यहां सभी पेंशनरों ने इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया है कि मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ दोनों जगह पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इसलिए अब पेंशनरों की सबसे बड़ी बाधा धारा 49(6) को विलोपित कर दिया जाना चाहिए इस हेतु दोनों राज्य सरकारों को ज्ञापन में यह निवेदन किया गया है साथ ही सभी पेंशनरों ने इस बात का उल्लेख भी किया है कि जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत महंगाई जो केंद्र के समान अभी प्रदेश के पेंशनरों को देना शेष है उसका भी तुरंत भुगतान किया जावे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को इस बात के लिए भी स्मरण कराया गया कि पेंशनरों के छठे वेतनमान के 32 माह एवं सातवें वेतन मान के 27 माह के एरिया को भी शीघ्र भुगतान किया जाना चाहिए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित करने के लिए ज्ञापन की प्रति मंदसौर के संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन डॉ. देवेन्द्र पुंराणिक ने किया।  श्री शर्मा जी ने उक्त ज्ञापन शीघ्र भोपाल भेजने का आश्वासन दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार को ज्ञापन की प्रति डाक के द्वारा आज ही रवाना कर दी गई है।
ज्ञापन जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष श्री रमेशचंद्र चंद्रे के नेतृत्व में दिया गया जिसमें जिले के नगर सचिव चंद्रकांत शर्मा, विष्णुलाल भदानिया, राकेश सोनी उपेंद्र पांडे, दिलीप कुमार काले, अशोक पंवार, गोविंद पारीक, सतीश शर्मा, दिलीप पारीक, ओम प्रकाश व्यास, श्रीमती सज्जन पंचारिया, रमेशचंद्र भुरीया, श्री जोशी, टीकमचंद सांखला, अनिल चौधरी, श्रीमती शकुंतला चौहान, डॉ. देवीलाल सेठिया, अमृतलाल पांडे, सुरेश रावत, पंकज शर्मा, हरिसिंह यादव, भूपेंद्र कुमार तिवारी, कैलाश चंद उपाध्याय, ओमप्रकाश शर्मा, हुकमीचन्द कनेरिया, अशोकसिंह शक्तावत, राम भरोसे चौहान, चंद्रसेन नाराणिया, गोपालदास रामावत, कृष्णकांत शर्मा, अमृतलाल जैन एवं बहुत से पेंशन साथी उपस्थित थे। जिला सचिव नंदकिशोर राठौर ने ज्ञापन हेतु एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये जिले के पेंशनरों का आभार माना।

===========

तमिलनाडु पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा की टीमें अगले दौर में

मन्दसौर। चंबल फुटबॉल क्लब, मंदसौर द्वारा नगर के दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ियों स्व. जितेंद्रसिंह मसराम और स्व. गौरव गिरवाल की स्मृति में आयोजित कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मैच तमिलनाडु पुलिस और बीएनएफसी, मुंबई के बीच खेला गया, जिसमें तमिलनाडु पुलिस की टीम ने मुबई की टीम को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। तमिलनाडु के सुरेश बी. मन ऑफ द मैच रहे।
आज का द्वितीय मैच ईगल एफ सी और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच खेला गया। पहले हाफ में नीमच की टीम ने 1-0 से बढ़त बनाकर मैच पर अपना शिकंजा कस लिया था लेकिन दूसरे हाफ में बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम ने अद्वितीय खेल का प्रदर्शन करते हुए नीमच पर गोल दागकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। अंतिम समय तक दोनो टीमें बराबरी पर रही जिसके बाद हुए पेनाल्टी शूटआउट में बैंक ऑफ बड़ौदा ने 5-4 से नीमच को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बैंक ऑफ बड़ौदा के गोलकीपर रोहित पाटिल रहे।
आज के टूर्नामेंट  में मुख्य अतिथि श्री अविनाश उपाध्याय, श्री कुलदीप सिंह सिसौदिया, श्री मनोज जैन, श्री संजय जैन नाकोड़ा, श्री धीरज पाटीदार, श्री विनोद जी गर्ग (उद्योगपति एवम समाजसेवी), उपस्थित थे। आज के विशेष अतिथि पूर्व खिलाड़ी श्री गुलशन कुमार पंजाबी और श्री राजू कप्तान रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने समय मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया और बताया कि कैसे कठिन परिस्थितियों में अपने खेल को आगे बढ़ाने के विषय में चर्चा की।समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन श्री मेहुल अग्रवाल ने की और आभार क्लब सचिव श्री ईश्वर सिंह चौहान ने व्यक्त किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में विपिन शर्मा, बाबू गुर्जर, दीपक शर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, दक्ष गौड़, मनीष गुर्जर, कमल कंडारे, राहुल नागौरी, युवराज मंडेला, अंकित मंडोवरा, वसीम अकरम, अंशुल शर्मा, अज्जू हुसैन आदि क्लब सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}