समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 20 जून 2023

रतनगढ़ घाटे पर जाम में मात्र 30 मिनट फंसे मंत्री सकलेचा, तो ठेकेदार पर करवा दी एफआईआर
कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कहा 7 माह से दुःख भोग रही जनता, जब खुद हुए परेशान तो बौखला उठे
जावद। जावद विधानसभा में भाजपा के जनप्रतिनिधियों व उनके नेताओं पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। जनता की समस्याओं से इन्हे कोई सरोकार नहीं है। यदि कोई समस्या भाजपा के जनप्रतिनिधियों व उनके नेताओं पर आ जाएं तो ये सारे नियमों को ताक में रखकर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अनीति की सारी हदें पार कर देते है। जनता की तकलीफों से इन्हे कोई लेना देना नहीं होता है। भाजपा के लोग खुद की स्वार्थ की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। और ऐसा ही उदाहरण मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के संरक्षण में निर्दोष व्यक्ति पर की गई कानूनी कार्यवाही में देखने को मिला।
इस संबंध में कांग्रेस नेता व जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कहा की रतनगढ घाट सेक्शन का कार्य चलने से बीते 7 महीनो से हजारों की संख्या में आमजनता पीडा भोग रही है। लोगांे को मात्र 30 किमी की दूरी भी 100 किमी घूमकर जंग लडते हुए तय करना पडी, उसके बाद 15 किमी की दूरी उबड़ खाबड़ बायपास पर जिंदगी से जंग लड़ते हुए खतरो के बीच जान हथेली पर लेकर तय करना पड़ी। उस समय कोई घटना घटित नहीं हुई भगवान का शुक्र है। अब घंटो जाम में फंसकर परेशानी झेल रहे है। क्षेत्र की जनता ने व किसानों ने रतनगढ घाटे पर चल रहे कार्य को लेकर आने जाने में हो रही परेशानी से निदान की मांग को लेकर संबंधित प्रशासन सहित मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को सैकडों आवेदन ज्ञापन दिए, मौखिक चर्चा की लेकिन किसी पर कोई असर नहीं हुआ। जिसके चलते आज भी आमजनता पीडा भोग रही है। यदि इसी प्रकार की समस्या भाजपा के जनप्रतिनिधियों पर आ जाएं तो ये किसी भी हद तक जाकर ऐसा कारनामा करते है जिससे किसी निर्दोष का नुकसान तक हो जाता है। कुछ इसी तरह की घटना बीते 6 दिनों पूर्व रतनगढ घाटे पर घट चुकी है। जहां मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का जाम में मात्र 30 मिनट रुकने से उनके सब्र का बांध टूट गया और उनके संरक्षण उनके ईशारों पर घाट निर्माण ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज तक करवा दी गई। जब जनता समस्या बता रही थी तब तक तो मंत्रीजी को कोई तकलीफ नहीं हुई। बीते 6 महीने तक तो ठेकेदार के तलवे चाटते रहे अब जब बात नहीं बन रही और अब लेन देन में तकलीफे आई होगी तो ठेकेदार के पीछे पड़ गये। ठेकेदार से बातचीत में दाल नहीं गली या ठेकेदार उनके विश्वास पर खरे नहीं उतरे होंगे तो ठेकेदार को परेशान करना चालू कर दिया और मात्र 30 मिनिट जाम में फंसे रहने का बहाना बनाकर ठेकेदार पर एफआईआर तक करवा दी।
सत्यनारायण पाटीदार ने कहा की रतनगढ घाटे पर 6 दिनों पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जाम में फंस गए। ऐसे में 30 मिनट जाम में रुकने से मंत्री का खुद के स्वार्थ की पूर्ति नहीं होने पर इगो हर्ट हो गया और उन्होंने अपने मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए उनके इशारों पर वहां के ठेकेदार पर एफआईआर करवा दी। आश्चर्य तो तब हुआ जब प्रशासन भी भाजपा सरकार व मंत्री सकलेचा के हाथो की कठपुतली बनकर एफआईआर करवाने में पीछे नहीं रहा।
श्री पाटीदार ने कहा की रतनगढ़ घाट सेक्शन पर काम चलने से बीते एमपी के लगभग 175 गांव के रहवासियों को परेशानियां उठाना पड रही है वही इससे लगे राजस्थान के गांव भी सम्मिलित है। शिक्षा की नगरी कोटा जाने के लिए यह मार्ग सुगम पडता है इसलिए इस मार्ग पर नीमच, मंदसौर, रतलाम सहित अन्य क्षेत्रों के हजारों लोग आना-जाना करते हैं जब से रतनगढ घाट सेक्शन का कार्य प्रारंभ हुआ तब से आम जनता को भारी परेशानी उठाना पड रही है। जबकि उस समय मंत्रीजी चाहते तो 10 मीटर जो चौड़ा रोड़ बन रहा है उसमें 5 मीटर रोड़ एक बार बना देते और 5 मीटर दूसरी बार जिससे एक 5 मीटर रोड़ पर आवागमन चालू करवाकर आमजनता को राहत प्रदान कर सकते थे उसमें बायपास की जरूरत भी नहीं थी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिसके चलते जनता ने परेशानियों भरी जिंदगी जी जो वैसी ही चली आ रही है।
श्री पाटीदार ने कहा की जनता परेशान होती रही कुछ नहीं बोली पर मंत्री ओम सकलेचा जो 30 मिनट जाम में फंस गए तो ठेकेदार पर एफआईआर करवा दी। ये अनीति है। पाटीदार ने कहा की मंत्री ओम सकलेचा ने निर्दोष ठेकेदार पर एफआईआर करवाकर तानाशाही की है। सत्यनारायण पाटीदार ने मंत्री ओम सकलेचा से कहा की जाम में फंसने का जिम्मेदार ठेकेदार नहीं है। ठेकेदार पर एफ आई आर करवाकर आपने तानाशाही की है जोकि सरासर गलत है आपको ठेकेदार पर की गई कार्रवाई वापस लेकर उसके साथ न्याय करना चाहिये।
ग्राम पंचायत छाछखेडी में महिला स्नानागार का निर्माण कार्य शीघ्र प्रांरभ करवाए-श्री जैन
कलेक्टर श्री जैन ने ई-जनसुनवाई में सुनी 7 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणो की समस्याएं
नीमच 19 जून 2023, ग्राम पंचायत छाछखेडी में महिला स्नानागार निर्माण के लिए पूर्व की ग्राम पंचायत हरवार को स्वीकृत की गई राशि ग्राम पंचायत छाछखेडी को ट्रांसफर कर, ग्राम पंचायत के माध्यम से छाछखेडी में महिला स्नानागर निर्माण का कार्य तत्काल पूर्ण करवाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को ई-जनसुनवाई में छाछखेडी की महिला सरंपच से चर्चा करने के बाद जनपद सीईओ को दिये।
कलेक्टर श्री जैन ने ई-जनसुनवाई में ग्राम पंचायत छाछखेडी के रोजगार सहायक से चर्चा कर, गॉव के नवीन पंचायत भवन निर्माण के लिए जगह चिहिंत करने, शेष रहे, 71 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने, क भी निर्देश दिए। कलेक्टर ई जनसुनवाई में लाडली बहना योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि जमा होने के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनवाने के निर्देश भी सभी पंचायत सचिवों को दिए।
सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयाजित ई-जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नीमच विकाखण्ड की सात ग्राम पंचायत छाछखेडी, कुचडौद, विशन्या, कराडिया महाराज, बमोरा, बमोरी, और कराडिया महाराज के सरपंच, सचिवों,रोजगार सहयकों व ग्रामीणों से वर्चुअली संवाद कर, गॉव में पेयजल की आपूर्ति, खाद्यान्न वितरण, स्कूल, आंगनवाडी का संचालन, पटवारी की ग्राम में उपस्थिति, राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण की स्थिति आदि की जानकारी ली। कलेक्टर श्री जैन ने सभी पंचायतों के सचिवों, रोजगार सहायकों को निर्देश दिए, कि वे यह सुनिश्चित करले, कि सभी पात्र लाडली बहनाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि जमा हो गई है। यदि किसी बहना के खाते में तकनीकी कारणों से राशि जमा होने में कोई समस्या हो, तो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर, समस्या का समाधान करवाये।
==============================
कलेक्टर ने किया कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण रथ को झण्डी दिखाकर रवाना
नीमच 19 जून 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर नीमच से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच द्वारा संचालित दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा तैयार करवाये गये दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण तिवरण रथ को हरी झण्डी दिखाकर, रवाना किया। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहामीना, सहायक कलेक्टर श्री सृजनवर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना भी उपस्थित थी।
रेडक्रॉस द्वारा संचालित जिला दिव्यागं एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा तैयार करवाये गये, इस रथ के माध्यम से दिव्यगजनों को उनके गॉव, घर पहुंचकर, उन्हे आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणो का वितरण किया जावेगा।
==============================
एक हजार रूपये की राशि मिलने पर लाडली बहनाएं अपने भाई शिवराज को दे रही है,दुआएं
लाडली बहनाए मुख्यमंत्री जी की मुक्तकंठ से कर रही प्रंशसा
नीमच 19 जून 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि जमा करवाई गई है। यह राशि प्राप्त होने पर नीमच जिले की लाडली बहनाएं अपने भाई श्री शिवराजसिंह चौहान को दुआएं देते हुए मुख्यमंत्री जी की मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपये की राशि धीरे-धीरे बढाकर, तीन हजार रूपये करने की घोषणा से भी लाडली बहनाए काफी उत्साहित और प्रसन्न है। लाडली बहनाओं का कहना है,कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बेटियों के मामा व बहनाओं के भाई होने का फर्ज निभाया है। बहनाओं की खुशियां बढाने का काम किया है।
नीमच जिले के मनासा के वार्ड नं.13 निवासी लाडली बहना अर्चनादेवी लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपये की राशि मिलने पर प्रन्नता व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त कर रही है। मनासा निवासी लाडली बहना ज्योति, चन्द्रकला, सुमित्रा एवं टम्मा कुशवाह भी एक-एक हजार रूपये की राशि पाकर काफी खुश है। नीमच जिले की विकास खण्ड जावद के ग्राम ताल निवासी लाडली बहना पुष्पा सेन भी एक हजार रूपये की राशि मिलने पर काफी खुश है। वहा मुख्यमंत्री जी द्वारा हजार रूपये की राशि बढाकर , तीन हजार रूपये करने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दे रही है।
बच्चों की पढाई पर खर्च करेगी-लाडली बहना योजना की राशि-नीमच जिले के न.प.नयागॉव के वार्ड नं.2 निवासी लाडली बहना लीलाबाई लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपये की राशि पाकर काफी खुश है। वह इस रशि का उपयोग अपने बच्चों की अच्छी पढाई पर खर्च करेगी।जीरन के वार्ड नं.10 निवासी वैष्णवी राठौर भी एक हजार रूपये की राशि मिलने पर मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दे रही है।
==============================
रक्तदान जीवनदान है, एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है-श्री जैन
कलेक्टर ने सभी से रक्तदान अभियान में सहभागी बनने की अपील
स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न
नीमच 19 जून 2023, रक्तदान जीवन दान है, एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। नीमच देहदान, नैत्रदान के लिए पहचाना जाता है। सभी स्वंयसेवी संस्थाए, समाजजन रक्तदान के महाअभियान में सहभागी बने, और अधिकाधिक रक्तदान करें। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच मे आगामी दिनों मे नीमच जिले मे आयोजित किये जा रहे, रक्तदान अभियान के संबंध में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं और क्लबों के प्रतिनिधियों की बैठक में चर्चा करते हुए कही। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा,डिप्टी कलेक्टर श्री सुश्री किरण आंजना व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि जिले में रक्तदान करने वालों रक्तदान दाताओं के पंजीयन व स्वैच्छिक संस्थाओं के पंजीयन के लिए ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था की गई है। आगामी 15 जुलाई 2023 तक रक्तदान के लिए पंजीयन की लिंक खुली रहेगी। कलेक्टर ने सभी संस्थाओं से रक्तदान के लिए अपना पंजीयन करवाने की अपील करते हुए कहा,कि रक्तदान के लिए पंजीयन उपरांत जिले में सभी नगरीय निकायों, विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेगे। रक्तदान करने वाले रक्त दानदाताओं की सूची तैयार कर, एक डायरेक्ट्री भी तैयार की जावेगी।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जिले में रक्तदान अभियान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित कर एक दिन में पॉच हजार से अधिक यूनिट रक्तदान का प्रांरम्भिक लक्ष्य तय किया गया है। इस लक्ष्य को सभी के सहयोग से प्राप्त करने का प्रयास किया जावेगा। ब्लड बैंक के श्री सत्येन्द्रसिंह राठौर ने जिले में रक्त की आवश्यकता उपलब्धता, व रक्तदान क्यों आवश्यक है, कौन-कौन रक्तदान कर सकता है, आदि के बारे में पॉवर प्रजन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री तरूण बाहेती, श्री संजय यादव सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए रक्तदान अभियान में सहभागी बनने और इसके लिए प्रशासन को हर सम्भव सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
==============================
इस मिट्टी से तिलक करो, ये मिट्टी है, बलिदान की
नीमच 19 जून 2023, मां-तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत बॉर्डर विजिट के पश्चात जिले के विद्यार्थियों द्वारा कलेक्टर श्री दिनेश जैन से अनुभव साझा किए गए। अनुभव साझा करने के बाद कलेक्टर श्री जैन को लोंगेवाला बॉर्डर से लाई गई मिट्टी भेंट की। उन्होने कहा, कि यह मिट्टी तो हमारी पहचान है, यहां हमारे कई जवान शहीद हुए है, ये मिट्टी तो पूजने योग्य है, इसे तो हमें हमेशा अपने माथे पर लगा कर रखना चाहिए। इसके बाद उन्होंने उस मिट्टी से तिलक करवाया।
==============================
जिले में सभी गौशालाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण कर, संचालन प्रारंभ करें-श्री जैन
कलेक्टर ने की गौशालाओं के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा
नीमच 19 जून 2023, जिले के तीनों विकासखण्डों में निर्माणाधीन कुल 45 गौशालाओं में सभी आवश्यक कार्य शीघ्र पूर्ण करवाकर, बिजली व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। ग्रामीणों की समिति गठित कर गौशालाओं का संचालन शीघ्र ही प्रारंभ किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को जिले में गौशालाओं के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, तीनों जनपदों के सीईओ, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं गौशाला निर्माण वाले गांवों की ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव व संबंधित उपयंत्री उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने उप संचालक पशुपालन को निर्देश दिए कि वे ऐसी समितियां जिला भोपाल स्तर पर पंजीयन लंबित है, उनके पंजीयन के लिए पत्र लिखवाये। जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि जिन पंचायतों में गौशालाएं स्वीकृत है, उन पंचायतों का पंजीयन करवाये।
कलेक्टर श्री जैन ने जिन गौशालाओं के निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है, उन गौशालाओं में पेयजल व विद्युत की व्यवस्था कर गौशालाओं का संचालन अविलम्ब प्रारंभ करवाने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। उन्होने निर्माणाधीन गौशालाओं का निर्माण भी तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
==============================