समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 20 जून 2023

बहनों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मील का पत्थर साबित होगी – शिवकन्या
मंदसौर 19 जून 23/ प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हित को ध्यान मे रखकर चलाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सभी बहनों के जीवन मे खुशियां आएगी। यह योजना बहनों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जिले की महिलाओं ने उत्साह के साथ उत्सवी माहौल में लाड़ली बहना योजना और उनके खातों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा 1 हजार की राशि अंतरित करने का स्वागत किया। मंदसौर जिले की रहने वाली श्रीमती शिवकन्या द्वारा बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हमारे खाते में एक हजार रूपये की राशि प्राप्त हो गई है, जिसका उपयोग वे बच्चों की पढ़ाई एवं घर खर्च के छोटे मोटे कार्यो में करेगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए हम एवं हमारा पूरा परिवार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते है ।
=============================
जिला रोजगार कार्यालय में कैम्पस ड्राईव का हुआ आयोजन
कैम्पस प्लेसमेंट में कुल 68 छात्रों को दिया ऑफऱ लेटर
मंदसौर 19 जून 23/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि रोजगार कार्यालय में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया गया । जिसमें वेलसन फर्टिलाइजर्स कंपनी ने भाग लिया । कंपनी द्वारा 10वी 12 वी उत्तीर्ण छात्रों के लिए सेल्स मेन की पोस्ट के लिए कुल 99 आवेदक उपस्थित हुए। जिसमें से कुल 68 आवेदकों को ऑफर लेटर दिए गए ।
=============================
जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध
मंदसौर 19 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंदसौर जिले की संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध लगाया जाता है l मंदसौर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा वह मध्य प्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दाण्डिक कार्यवाही का भागी होगा तथा बिना अनुज्ञा के जो जल संरचना हेड पंप, नलकूप खनन, बोरवेल आदि का निर्माण होगा । वह राज्य शासन में वैष्ठित हो जाएगा अति आवश्यक होने पर नलकूप खनन की अनुमति धारा 6 में लक्षित प्रक्रिया के अनुसार पेयजल हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा l
=============================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री माधवराव सप्रे की जयंती पर किया नमन
मंदसौर 19 जून 23/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रभाषा हिन्दी के उन्नायक, प्रखर चिंतक, मनीषी संपादक, पत्रकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सार्वजनिक कार्यों के लिए समर्पित स्व. श्री माधवराव सप्रे की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में श्री सप्रे के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्री सप्रे का जन्म 19 जून 1871 को दमोह जिले के पथरिया में हुआ था। श्री सप्रे का कृतित्व बहु-आयामी था। देश के लिये उनका योगदान असाधारण और कालजयी है। उन्होंने कई अंग्रेजी शब्दों के लिए हिन्दी के शब्द गढ़े। वर्ष 1905 में उनके “हिन्दी विज्ञान कोश” का प्रकाशन हुआ। श्री सप्रे ने वैचारिक सामाजिक क्रांति की अलख जगाने का काम किया। श्री सप्रे का अवसान 23 अप्रैल 1926 को हुआ। उनको समर्पित माधवराव सप्रे स्मृति समाचार-पत्र संग्रहालय भोपाल में संचालित है।
=============================
शासकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्था में प्रवेश के लिये आवेदन 25 जून तक करें
मंदसौर 19 जून 23/ औघोगिक प्रशिक्षण संस्था मंदसौर के प्राचार्य मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि शासकीय आईटीआई मल्हारगढ में संचालित व्यवसायों (इलेक्ट्रिशियन, फिटर , वेल्डर, कोपा, मैकेनिक डीजल) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है।ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि 25 जून 2023 है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिये 9754505023, 986549654, 9111170742 पर संपर्क कर सकते है।
=============================
प्रदेश के 51 जिलों के पुरातत्व स्थलों पर होगा सामूहिक योग
मंदसौर 19 जून 23/ प्रदेश में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रदेश के 51 जिलों के पुरातत्व स्थलों पर नागरिकों के साथ सामूहिक योग के सत्र होंगे। इससे जन-सामान्य को योग के महत्व के साथ पुरातत्व स्थलों के इतिहास और महत्व के बारे में जानकारी हो सकेगी। प्रदेश के जिन 51 जिलों के पुरातत्व महत्व के स्थलों का चयन सामूहिक योग के लिये किया गया है, उनमें मुरैना के मंदिर समूह बटेश्वर, ग्वालियर के मान सिंह महल परिसर, शिवपुरी के गाँधी भवन, गुना के बजरंगगढ़ किला, अशोकनगर के बादल महल चंदेरी और दतिया के महाराजा परीक्षित की छत्री हैं। सागर जिले में प्राचीन किला खुरई, दमोह जिले के हटा रंगमहल पैलेस, पन्ना में छत्रसाल पार्क स्थित मकबरा, छतरपुर जिले के प्रसिद्ध पुरातत्व स्थल खजुराहो का कंदरिया मंदिर प्रांगण, निवाड़ी जिले के ओरछा में जहाँगीर महल में सामूहिक योग सत्र होंगे।
छिंदवाड़ा जिले के देवगढ़ में प्राचीन गोंड किला, रतलाम जिले में विल्पीकेश्वर मंदिर, शाजापुर जिले में राणोगंज में राणोजी की छत्री, मंदसौर जिले के भानपुरा में यशवंत राव होल्कर प्रथम की छत्री, नीमच की जीरन की गढ़ी, उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर रामघाट, इंदौर में लाल बाग पैलेस, धार में जहाज महल परिसर माण्डू, अलीराजपुर में शिव मंदिर मलवई, खरगोन में महेश्वर घाट नर्मदा तट, बड़वानी जिले में किला सेंधवा परिसर, खण्डवा में गौरी सोमनाथ मंदिर, झाबुआ में प्राचीन शिव मंदिर देवफलिया, बुरहानपुर में प्राचीन किला, देवास जिले में सिद्धेश्वर मंदिर नेमावर और भोपाल में कमलापति महल परिसर में सामूहिक योग के सत्र होंगे।
रायसेन जिले में प्रसिद्ध पुरातत्व स्थल बौद्ध स्तूप साँची, सीहोर जिले में प्राचीन देवी मंदिर सलकनपुर, होशंगाबाद में सेठानी घाट नर्मदा तट, हरदा में प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर चारूबा, विदिशा जिले में उदेश्वर शिव मंदिर उदयपुर, नरसिंहपुर में नरसिंह मंदिर, सिवनी में आदेगाँव का किला, मण्डला में प्राचीन गोंड किला, डिण्डोरी में प्राचीन किला रामगढ़ और बालाघाट जिले में बजरंग घाट और मोती गार्डन में सामूहिक योग के विशेष सत्र होंगे। जबलपुर के भेड़ाघाट के नर्मदा तट, श्योपुर के महाराजा नरसिंह महल, कटनी के विजय राघवगढ़ का किला, शहडोल के कंकाली मंदिर अंतरा, उमरिया जिले के सीतागढ़ी-मढ़ी, अनूपपुर के अमरकंटक मंदिर उदयपुर, सिंगरौली के शैलोत्कीर्ण गुफाएँ माड़ा, रीवा के हरगौरी प्रतिमा पद्मधर पार्क, सतना जिले के चित्रकूट घाट, भिण्ड के किला अटेर, राजगढ़ जिले के सांकाजी की छत्री, बैतूल जिले के प्राचीन शिव मंदिर भैंसदेही, आगर-मालवा जिले के बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा और सीधी जिले के बडौरा नाथ मंदिर में योग प्रशिक्षकों की देख-रेख में सामूहिक योग के सत्र होंगे।
======================================
धानमण्डी में पम्प हाउस में पम्प स्थापित, जनरेटर की टेस्टिंग हुई
निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सर्वप्रथम किला पम्प हाउस के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। नपा के द्वारा यहां डी.जी. शेड का कार्य किया जा रहा है तथा पम्प फ्लोर स्टेशन का भी निर्माण किया जा रहा है। किला पम्प हाउस स्थल पर पानी के लिये ड्रेनेज चैनल भी बनाई जा रही है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने निरीक्षण के दौरान सीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. के प्रतिनिधि राजेश सोनी ने चर्चा की। चर्चा में श्री सोनी ने अवगत कराया कि यहां पम्प हाउस स्थल पर दो शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इसके बाद धानमंडी पम्प हाउस पहुंचकर निर्माण कार्य व पम्प लगाने के कार्य को बारीकी से देखा। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर को मौके पर उपस्थित कंपनी के इंजीनियर एस.के. तिवारी ने बताया कि यहां 5 पम्प लगाने का कार्य हो चुका है। इसमें से 4 पम्प चलेंगे तथा एक पम्प रिजर्व में रहेगा। डी.जी. शेड में जनरेटर लग गया है यहां पम्प हाउस व डीजी शेड दोनेां के कार्य लगभग पूर्णता कीओर है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने डी.जी. शेड में लगाये गये जनरेटर की टेस्टिंग के मौके पर जनरेटर की पूजा भी कराई। पार्षद कमलेश सिसौदिया ने श्रीफल बदारकर जनरेटर की टेस्टिंग की। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के साथ आये पार्षदगणों ने दोनों पम्प हाउस स्थल को देखा तथा इस संबंध में सीएमओ श्री सुधीरकुमार सिंह से आवश्यक चर्चा भी की।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीरकुमारसिंह ने नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर को अवगत कराया कि धानमण्डी पम्प हाउस से पम्प लगाने व अन्य आवश्यक कार्य एक सप्ताह में पूर्ण हो जायेंगे। इसी सप्ताह में पम्प हाउस की टेस्टिंग हो जायेगी। किला पम्प हाउस के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। किला पम्प हाउस स्थल पर पुराने पम्प हाउस में लगे पम्पों को रिपेरिंग किया गया है ताकि वर्षा होने की स्थिति में हर वर्ष की तरह इनका उपयोग हो सकेगा। जैसे ही नापा पम्प हाउस पुरा बन जायेगा उसके बाद मंदसौर नगर में बाढ़ की जो समस्या है उसका स्थायी समाधान हो जायेगा। नपा का तकनीकी अमला प्रतिदिन निर्माण कार्य की प्रगति को देख रहा है।
संजय भाटी
पेंशन रथयात्रा रतलाम के लिए मल्हारगढ़ ब्लॉक की बैठक संपन्न
मल्हारगढ़। एनएमओपीएस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजराज सिंह सिसोदिया,उज्जैन संभागीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जैन, जिला संयोजक अनिल सांखला ने मल्हारगढ़ ब्लाक के एनपीएस पीड़ित अध्यापक शिक्षक एवं अन्य विभागों के कर्मचारी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनपीएस योजना पूरी तरीके से फैल रही है,यह कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन को संबल प्रदान नही कर पा रही है,इस योजना के तहत मात्र 200 से 800 प्रति माह पेंशन मिल रही है जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारी का जीवन निर्वाह दुश्वार हो गया है,इसी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मानीय श्री विजय कुमार जी बंधु ष्पेंशन रथयात्राष् लेकर पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए राज्य सरकारो और केंद्र सरकार को ध्यानाकर्षण कर रहे हैं,एनपीएस पीड़ित सभी राज्यों में यह यात्रा निकलेगी 17 जून से यात्रा मध्य प्रदेश में चल रही है,21 जून बुधवार को प्रात 9 बजे यह यात्रा रतलाम जिले में प्रवेश करेगी,जहां पर मंदसौर जिले के सैकड़ों साथी अपनी अपनी निजी वाहनों कारों के साथ भव्य और विशाल रैली निकालकर शासन प्रशासन को पुरानी पेंशन के लिए मांग करेगी,रैली में शामिल हॉवे और एनपीएस बाजारीकरण की योजना का विरोध कर पुरानी पेंशन बहाल कराने में अपना योगदान दें ।
इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार,जिला उपाध्यक्ष गेंदालाल शर्मा,जिला महामंत्री लोमन ओझा,जिला संगठन सचिव चंद्रपाल सिंह शक्तावत,जिला संगठन सचिव कैलाश गुप्ता,ब्लॉक संयोजक प्रहलाद खटोड़,ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल सिंह शक्तावत,ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अरुण पाटीदार, विजय सिंह परिहार ने भी साथियों को संबोधित किया। इस अवसर पर कई साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने विचार रखे । मल्हारगढ़ ब्लॉक से लगभग 50 से 60 गाड़ियों का लक्ष्य रखा गया ।
बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल सिंह शक्तावत द्वारा किया गया अंत में आभार ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अरुण पाटीदार ने माना इस अवसर पर बैठक में ओम प्रकाश चौहान, लक्ष्मण सिंह बोराणा, विजय सिंह परिहार, विनोद चौहान, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राधेश्याम काटकर, हितेश धनोतिया, भारतराम शर्मा, पंकज दल्वी, प्रकाश प्रजापति, वर्षा पाटीदार,किरण फरक्या,सीमा बड़वाल,अनिल कुमार प्रजापति, पंकज कुमार परिहार, तुलसीराम मालवीय,बलवंत चढ़ावत,युसूफ जैदी, श्रीमती पुष्पा कारपेंटर, श्रीमती सुमित्रा व्यास, श्रीमती ज्योति सुप्रिया, शैलेंद्र कांठेड़,कमल सिंह सिकरवार,राजेंद्र प्रसाद शर्मा,धर्मेंद्र कुमार चौहान सहित साथी उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी ब्लॉक संयोजक ब्लॉक प्रहलाद खटोड़,अध्यक्ष दीनदयाल सिंह शक्तावत,कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष अरुण पाटीदार व विजयसिंह परिहार ने दी है
सीतामऊ ब्लॉक की बैठक संपन्न
सीतामऊ। एनएमओपीएस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजराज सिंह सिसोदिया, उज्जैन संभागीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जैन, जिला संयोजक अनिल सांखला ने बताया की एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु की पेंशन रथयात्रा प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद डेहरिया एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख के संग 21 जून को रतलाम जिले में प्रवेश कर रही है, इस हेतु सीतामऊ ब्लॉक के सभी सैकड़ों साथियों से अनुरोध है कि ‘‘मेरी कार, पेंशन संघर्ष में भागीदार‘‘ नारे के तहत हम मध्य प्रदेश के लाखो अध्यापक साथियों की वरिष्ठता संग पुरानी पेंशन की मांग को पूरा करने के लिए रतलाम में एक भव्य रैली निकाली जाएगी और उसके बाद एक आमसभा होगी । अतः सभी साथियों से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में अपनी कारों के संग महारैली में शामिल हो गए और पेंशनर रथ यात्रा को ऐतिहासिक रूप दें।
बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष रणवीर सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष राजीव धनोतिया, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह पवार, जिला संगठन सचिव बलवंत लोहार, सह सचिव राधेश्याम बसेर,ब्लॉक संयोजक मनोज जामलिया, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज बिलोनिया, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष कोमल राठौड़ ने भी सभी को संबोधित किया । इस अवसर पर सीतामऊ ब्लॉक से लगभग 50 से अधिक कारों का लक्ष्य रखा गया। इस अवसर पर बीआरसी राकेश आचार्य भी उपस्थित रहे।
बैठक में दिलीप कुमार द्विवेदी, छगन लाल मीणा, विनोद कुमार मोड़, कचरू लाल सोलंकी, दिनेश गुप्ता, मन्ना लाल मालवीय, गुलाब चंद भाटी, प्रकाश खारोल, श्याम लाल गुर्जर, महेश पाटीदार, श्री लाल गुप्ता, संतोष जैन, विमल पांडे, तुलसीराम राठौर, ईश्वरलाल आशलीया, जगदीश चंद्र नागर, अशोक कुमार बंबोरिया, महेश कुमार पाटीदार, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार त्रिवेदी, सतनारायण घाटिया, अशोक चौहान, संतोष जैन, संजय कुमार नीमा, पुष्कर दास बैरागी, कलीमुद्दीन शेख, हरीश कुमार परमार, ईश्वर चंद्र गहलोत, जगदीश चंद्र चौधरी, जगदीश चंद्र गहलोत सहित सीतामऊ ब्लॉक के अध्यापक जन शिक्षक बीएसई सहित साथी उपस्थित थे ।
मनोज कुमार जामलिया संयोजक
मनोज कुमार बिलोनिया अध्यक्ष
कोमल राठोर
कार्यकारी अध्यक्ष
प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल द्वारा उपस्थित समस्त शाखा के पदाधिकारियों का परिचय करवाकर अपेक्षित सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की गई । प्रथम सत्र में भारत विकास परिषद एक परिचय, कार्यशाला का महत्व, संगठनात्मक जानकारी, व सामान्य प्रोटोकॉल विषय पर श्री प्रदीप अग्रवाल द्वारा महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया किया गया ।
द्वितीय सत्र में सुधीर अग्रवाल ने शाखाओं में वित्तीय प्रबंध, नई शाखाओं को बैंक एकाउंट खुलने संबंधी एवं आर्थिक नियोजन एवं खातों का रखरखाव विषय पर जानकारी प्रदान की गई। राष्ट्रीय महासचिव श्याम शर्मा ने समाज में परिषद की भूमिका पर अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।
तृतीय सत्र में अशोक जाधव ने सम्पर्क विषय पर एवं सुनील सिंहल ने सेवा विषय पर अपने अनुभव बताकर शाखा में सेवा गतिविधियों द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचकर मन से सेवा करना, मनोबल बढ़ाना व आर्थिक दशा में सुधार लाना, शाखा अपने बजट में 30 प्रतिशत राशी को सेवा कार्य के लिये उपयोग करें व सुरेन्द्र प्रधान ने शाखा में संस्कार आयोजनों को प्रभावी बनाने हेतु व स्वस्थ-समर्थ-संस्कारित भारत पर अपने व्यक्तय द्वारा केन्द्र द्वारा निर्धारित संस्कार प्रकल्प गुरुवंदन छात्र अभिनंदन, भारत को जानी प्रतियोगिता व राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता को प्रभावी रुप से आयोजित कैसे करें व समाज में इसकी भूमिका पर जोर दिया एवं श्रीमती वृषाली आपटे, ने शाखा में महिलाओं की सहभागिता पर सभी का ध्यान आकर्षित किया । शाखा में महिलाओं का नाम पुरुष के नाम के साथ अनिवार्य लिखना व कार्यक्रमों व पदाधिकारी बनाने में महिलाओं को बराबर का हिस्सा व महिलाओं को सम्मान आदि विषय पर अपने अनुभव बताये ।
समापन सत्र में प्रांत के सक्रिय, ऊर्जावान अध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा ने शाखा संचालन एवं समाज के बीच शाखाओं की प्रभावी कार्यविधी तथा प्रकल्प प्रमुखों के दायित्व का बोध कराना व दायित्वधारियों को सेवा कार्याे के मूल उद्देश्य एवं उनके आयोजनों को प्रभावी बनाने व शाखा में परिषद के प्रोटोकाल का पालन करना, एक आदर्श शाखा में कम से कम 50 से 75 सदस्य होना चाहिये, शाखा में महिलाओं की सहभागिता, बैठकों में सदस्यों की रुची का नहीं होना, शाखा में धन की कमी आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
राष्ट्रीय महासचिव भारत विकास परिषद, श्याम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की भारत माता की कोख से पैदा होने वाली (एक ही उदर से पैदा होने वाली) सभी संताने भाई-भाई होते है । भगवान ने आप को सामर्थ्य बनाया हैं तो आप अपने आसपास रहने वाले दुःखी, निर्धन भाईयों की सेवा करें व उन्हें सार्थ्यवान बनावें । यही सच्चा संतोष है और संतोष ही सबसे बड़ा आनंद है । आप आत्मदर्शन करें, की संतोष से बड़ा घर नहीं, भगवान का धन्यवाद करें । भारत विकास परिषद के माध्यम से समाज के निर्धन परिवारों को स्वावलंबी बनाकर इनके वन में बदलाव लाना है । भाविप का कार्यकर्ता को अपने दैनिक कार्यों द्वारा सेवा, संस्कार व समर्पण के माध्यम से समाज में परिवर्तन करना है ।
कार्यशाला ‘प्रबोध’ में सभी कार्यक्रम निर्धारित समय के अनुसार संपन्न किए गए। संचालन व आभार प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल द्वारा किया गया । कार्यशाला समापन के तत्पश्चात विकंलाग बच्चे को ट्राइसिकल राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम शर्मा की उपस्थिति शामगढ़ शाखा द्वारा प्रदान की गई साथ ही तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के बच्चेा द्वारा आत्मरक्षा पर नाट्य प्रस्तुत की गई राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम मीणा ने बताया कि प्रदेश स्तर पर अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा बनाया गया है। जिसमें राज्य शिक्षक संघ, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ,शासकीय शिक्षक संघ, प्रांतीय शिक्षक संघ, राज्य शिक्षक कांग्रेस मोर्चे में शामिल है,इसी संयुक्त मोर्चे के बैनर पर हमें भी जिले में काम करना है जैसा प्रदेश से कार्यक्रम तय होगा वैसा ही हमे जिले में करना है और मोर्चे में शामिल सभी संघो को साथ लेकर कार्यक्रम करना है।आगामी 9 जुलाई को उज्जैन में संभाग स्तरीय कार्यक्रम होना है जिसमे शामिल सभी जिले के अध्यापक शिक्षक शामिल होंगे। बैठक को प्रांतीय प्रवक्ता सुनील परिहार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में जिले में सयुक्त मोर्चे की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी संगो के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे व 9 जुलाई को उज्जैन में होने वाले कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक संख्या में अध्यापक शिक्षक शामिल हो ऐसा हम सब मिलकर प्रयास करेंगे,प्रांतीय सहसचिव दशरथ गेहलोत ने बताया कि हम सब को मिलकर एक जुटता का परिचय देना है,और सभी को साथ लेकर उज्जैन चलना है सभी ब्लॉक अध्यक्ष मोर्चे में शामिल सभी संघों को साथ लेकर ब्लॉक में बैठक आयोजित करेंगे। बैठक में संतोष शर्मा,बबलू शर्मा,पंकज गेहलोत, मेघराज सिंह,परमानन्द धाकड़,किशोर पाटीदार,नंदकिशोर धनगर,विनोद पाटीदार,अजयपालसिंह, मुकेश ठन्ना,प्रेम सिंह, श्यामलाल भाटी साथी मुख्य रूप से शामिल हुए। उक्त जानकारी जिला कोषाध्यक्ष अम्बालाल धनगर ने दी।
श्याम मीणा
नाहर, त्रिपाठी, धनोतिया एवं कच्छावा को भी संभाग में मिला स्थान
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक झलोया, श्री रामेश्वर जामलिया श्री मोहन भंसाली सीतामऊ, संगठन के जिला अध्यक्ष प्रकाश बंसल, महासचिव राजेश कुलश्रेष्ठ, जिला पदाधिकारी डॉ अजित जैन ,वीरेन्द्रसिंह राठौड़ दलौदा, ओमप्रकाश सोनी ,संजय भाटी,राजेश पाठक,रूपेश सोलंकी,विपिन चौहान,सचिन जैन, योगेश पोरवाल, सलमान कुरेशी, जगदीश वसुनिया, राजू सोनी ,गोपाल मंगोलिया मंदसौर, मनीष जैन राजेश गुप्ता चाचू सुवासरा, अशोक दक, ऋषभ दक, निलेश शुक्ला, सईद मेव मल्हारगढ़,डॉ नरेन्द्रसिंह चौहान गरोठ, करण भूटानी, हरिकृष्ण मरमट भानपुरा, हिम्मत जैन , गजेंद्रसिंह मंडलोई नाहरगढ़,रमेश सोनी शामगढ़, तथा ब्लॉक अध्यक्षगण अजय शर्मा दलौदा,पंकज जैन मल्हारगढ़, रजनीश जैन नाहरगढ़, हेमंत जैन सीतामऊ, जुगल वैद सुवासरा, संजय चौहान शामगढ़, एल्विन सर गरोठ, लालचंद्र रुद्रवाल भानपुरा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा
सुनील बंसल
जीसीएस हॉस्पिटल अहमदाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक देंगे सेवाएं
सीतामऊ । नन्दसेवा संकल्प समिति मंदसौर एवं जीसीएस हॉस्पिटल अहमदाबाद के तत्वावधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 27 जून, मंगलवार को प्रातः 10 से दोप. 1 बजे तक सीतामऊ में यश्वी क्लिनिक भरत वाटिका कृष्णा कॉलोनी बस स्टेण्ड पर किया जाएगा। समिति द्वारा सीतामऊ में यह तीसरा निःशुल्क शिविर लगाया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए नन्दसेवा संकल्प समिति मंदसौर के अध्यक्ष दयाराम चौहान ने बताया कि इस शिविर में जीसीएस हॉस्पिटल अहमदाबाद के ख्यातनाम चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। जिसमें कार्डियक (हृदय रोग), जनरल सर्जन, नेफ्रो (किडनी रोग), स्पाइन (रीढ़ की हड्डी), (ज्वाइंट रिप्लेसमेंट) के रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को उचित परामर्श दिया जाएगा। साथ ही इस शिविर में चयनित रोगियों का निःशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट भी जीसीएस हॉस्पिटल अहमदाबाद में किया जाएगा। इस शिविर का लाभ लेने के इच्छुक मोबाईल नं. 7987096619, 9752724830, 8959662701 पर सम्पर्क कर अपना पंजीयन करवाये।
नन्दसेवा संकल्प समिति ने सीतामऊ तथा आसपास क्षेत्र के नागरिकों से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
दयाराम चौहान
हर समस्या का हल चिन्ता से नहीं चिन्तन से मिलेगा- संत शंभूलाल
उक्त अमृतमयी प्रवचन खुशनुमा माहौल व रिमझिम बरसात में श्री प्रेमप्रकाश आश्रम मण्डलाचार्य 1008 सतगुरू स्वामी टेऊँरामजी महाराज के 137वें जन्मोत्सव व चालिसा के अवसर पर श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में श्रद्धालु संगत पर संत श्री शंभुलाल ने कहे। आप श्री ने 137वें जन्मोत्सव एवं चालिसा महोत्सव के अवसर पर श्रीमती कविता सुरेशकुमार बाबानी परिवार के लाभार्थ सत्संग सभा में व्यक्त किये।
प्रारंभ में संत श्री ने भगवान श्री लक्ष्मीनारायण एवं सतगुरूओं के श्री विग्रहों पर पुष्पमालाएं अर्पित कर दीप प्रज्जवलित की एवं नवगृह की पूजा कर श्रीमद् भगवत गीता एवं श्री प्रेमप्रकाश ग्रंथ के पाठों का शुभारंभ किया। अमरापुर वासी पूज्य स्व. दादी लाजवंती देवी के मासिक तिथि अमावस्या पर निराश्रित बालगृह की कन्याओं को कन्या भोजन प्रारंभ किया गया।
167 परिवारों द्वारा स्थापित श्रीमद् भागवत गीता के पाठों का भोग
सेवामण्डली के प्रमुख पुरूषोत्तम शिवानी ने बताया कि जन्मोत्सव के चालीसा महोत्सव के अंतर्गत 22 जून 2023, गुरूवार को श्रीमद् भगवत गीता के 167 पाठों का सामूहिक भोग सम्पन्न होगा। एवं 21 जून बुधवार को 56 भोग के प्रसाद का नैवेद्य लगाया जावेगा।
पुरूषोत्तम शिवानी