सीतामऊ पुलिस द्वारा ऑपरेशन “ मैं भी अभिमन्यु” के माध्यम से 8 बिंदुओं पर पुरूषो / बालको को किया जागरूक
***********************
सीतामऊ। पुलिस द्वारा शहर के लदुना रोड़ महाराणा प्रताप चौराहा सीतामऊ पर के आमजन को “बालको एवं पुरूषों को महिला संबंधी अपराधो के प्रति जागरूक करने व पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित करने के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के मार्ग दर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री महेंद्र तारनेकर के निर्देशन में एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेश के पालन में विकसित एवं सुरक्षित समाज के निर्माण महिला एवं पुरूषों की समान सहभागिता एवं महिलाओ / बालिकाओं को सुरक्षित वातारण प्रदान करने एवं बालको/पुरूषों को महिला अपराधों के प्रति जागरूक करने व संवेदनशील बनाये जाने हेतु 08 दिवसीय विशेष अभियान में पुरूषो / बालको को जागरूक करने हेतु अभियान “मैं भी अभिमन्यु” शुभंकर संचालित किया जा रहा है। अभिमन्यु अभियान का मुख्य उददेश्य समाज के पुरूषो/बालको को महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक व महिलाओ / बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार विकसित करना है।