अपराधनीमचमध्यप्रदेश

लुटेरी दुल्हन की गैंग का पर्दाफाश, बारदातें देंगे वाली गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, भेजा जेल

***********************-

मनासा। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी द्वारा जिले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देषित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसएस कनेश एवं एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा उत्कृष्ठ सामंजस्य व व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुये धारा 420,467,468,471,120बी,34 भादवि में फरार 3 पुरूष एवं एक महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेष किया गया है।

फरियादी गोविन्द पिता गणेशराम मालवीय नि0 ग्राम महुआ जिला मंदसौर हा0मु0 महागढ द्वारा थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन दिया जिसमें फरियादी द्वारा बताया कि आरोपी मुकेश पंडित नि0 कुशालपुरा जिला प्रतापगढ, सुनील नि0 रहीमपुरा खरगोन, रोहित पिता बलराम सोलंकी नि0 रहीमपुरा खरगोन, साक्षी उपाध्याय नि0 दुर्गा कालोनी बरूड जिला खरगोन द्वारा फरियादी की शादी आरोपिया शानू उर्फ शिवकन्या शर्मा से कराने हेतु 3,70,000 रू की बात हुई जो फरियादी द्वारा आरोपियों को पैसे दे दिये और दिनांक 28.05.2022 को खरगोन कोर्ट में शपथपत्र बनवा दिये आरोपिया शानू उर्फ शिवकन्या शर्मा करीब दो महिने तक फरियादी के साथ रही और मौका देखकर दिनांक 11.08.2022 को भाग गई ।आरोपीयों द्वारा झूठी शादी रचाकर जानबूझकर अवैध लाभ कमाने के आशय से फरियादी के साथ धोखाधडी की आवेदन पत्र जांच पर से अप0क्र0 09/2023 धारा 420,467,468,471,120बी,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन-

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अनु0अधि0पुलिस महोदय मनासा सुश्री यषस्वी सिंदे के निर्देषन मे थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। तलाश एवं मुखबिर तंत्र-  एसडीओपी को उनके विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपिया साक्षी उपाध्याय फिर से सक्रिय हो गई है और भादवा माता में किसी की शादी कराने आई है, मुखबिर की सूचना पर तत्काल मय फोर्स के भादवामाता पहुंचकर आरोपिया साक्षी पति राकेष उपाध्याय उर्फ देवेन्द्र चारण नि0 लुहारी जिला खरगोन को दिनांक 11.06.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेष कर दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया। दिनांक 13.06.2023 को टीम गठित कर आरोपिया को लेकर उसके अन्य साथियों की तलासी हेतु खरगोन पहुंचकर आरोपी सुनील भील नि0 रहीमपुरा खरगोन एवं रोहित सोलंकी नि0 रहीमपुरा खरगोन को खरगोन से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेष किया गया जहां से आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल नीमच दाखिल किया गया तथा आरोपी नीतेष उर्फ बलाई नि0 मांगरूल रोड आषियाना कालोनी खरगोन को दिनांक 15.06.2023 को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ एवं प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलास जारी है।

गिरफ्तार आरोपी –

1- साक्षी पति राकेष उपाध्याय उर्फ देवेन्द्र चारण नि0 लुहारी जिला खरगोन,

2- सुनील पिता रामसिंह भील नि0 रहीमपुरा खरगोन,

3- रोहित उर्फ वृहस्पति पिता बालाराम सोलंकी नि0 रहीमपुरा खरगोन,

4- नीतेष उर्फ निखिल पिता आनंदराम बलाई नि0 मांगरूल रोड आषियाना कालोनी खरगोन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}