बीमे के नाम पर भाजपा ने किसानों के साथ किया छलावा
*************************
लदुना। भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों को बीमा देने के नाम पर कई दिनों से ढिंढोरा पीट रही है बीमा देने के नाम पर कई दिनों से लाखों-करोड़ों के विज्ञापन व बड़ी बड़ी सभाओं के नाम पर भारतीय जनता पार्टी ने खर्च किये। किसानों को भी लगा कि हमको अच्छा बीमा मिलेगा परंतु जब बीमा राशि खाते में जमा होने के मैसेज मोबाइल पर आने लगे तो किसानों में निराशा छा गई।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार ने कहा की एक तरफ भारतीय जनता पार्टी अपने आपको किसान हितेषी बताने का काम करती हैं और दूसरी तरफ जब पिछले 3 वर्षों से किसानों की फसलें खराब हो रही हैं और किसानों को बड़ी आस थी कि हमको अच्छा बीमा मिलेगा लेकिन किसानों को मात्र चार सौ ,पांच सौ रुपए बीघा के मान से बीमा राशि खाते में जमा होने के मैसेज मिल रहे हैं मैं खुद एक किसान हूं मेरे नाम पर लगभग 10 बीघा जमीन है मेरे खाते में भी बीमे के केवल ₹4800 के लगभग जमा हुवे हैं जो कि एक ऊंट के मुंह में जीरा है इससे अच्छी तो पूर्व मैं कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार थी उस समय किसानों को बीमा राशि लगभग 4500 रुपए बीघा के मान से मिली थी जब कमलनाथ की सरकार थी तब शिवराज सिंह बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते थे कि यदि मेरी सरकार होती और प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसल खराब होती तो मैं 40000 रुपए प्रति हेक्टेयर के मान से बीमा देता आज कहां गई आपकी वो बातें। जब बीमा देने की बात आई तो किसानों को साथ किया धोखा। बीमा राशि को लेकर किसानों में आक्रोश है किसानों की मांग है कि हमको कम से कम 4 से 5 हजार रुपए बीघा के मान से दिए जाए अन्यथा आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें।
सीतामऊ ब्लॉक अध्यक्ष होने के नाते मैं भी भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार से मांग करता हूं कि किसानों को कम से कम 5000 रूपए बीघा के मान से बीमा राशि दी जाए अन्यथा आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी एक बहुत बड़ा आंदोलन करेगी जिसके जवाबदेही भारतीय जनता पार्टी की रहेगी।