ओआरएस वितरण कर सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन।
ओआरएस वितरण कर सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
सदर अस्पताल औरंगाबाद के बच्चा वार्ड में आज सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को ओआरएस पाउच वितरण कर सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की शुरुआत की गई. डायरिया के प्रति जन जागरूकता हेतु यह पखवाड़ा 16 से 30 जून तक चलेगा.
सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि इस दौरान पांच साल तक उम्र के बच्चों वाले घरों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर ओआरएस पैकेट वितरण किया जाना है. इस क्रम में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ओआरएस घोल तैयार करने एवं पिलाने का तरीका भी बताया जाएगा.
डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा बताया गया कि डायरिया के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो जाती है. इलेक्ट्रोलाइट की कमी के कारण बच्चों की मौत हो सकती है. डायरिया 5 साल से कम आयु के बच्चों की मौत का एक बड़ा कारण है. डायरिया के दौरान ओआरएस एवं ज़िंक की
उपयोगिता एवं जन जागृति हेतु यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है.
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार, यूनिसेफ के अधिकारी मोहम्मद कामरान खान, यूएनडीपी के अधिकारी अर्शी अली खान, जपाईगो की प्रोग्राम ऑफिसर रुपाली रैना, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।