अफीम किसानों ने समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
**************************************
सीतामऊ।भारतीय अफीम किसान विकास समिति मंदसौर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम अफीम किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर सीतामऊ अनुविभागीय अधिकारी श्री बिहारी सिंह को किसानों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि अफीम किसानों की समस्याओं को समाधान जिसमें नई अफीम नीति 2023- 24 में भारतीय अफीम किसान विकास समिति मांग करती है कि प्राकृतिक आपदा से कम और सब पुराने कटे हुए अन्य किसी भी कारण से कटे हुए लाइसेंस और रुके हुए 1980 से आज दिन तक के सभी लाइसेंस बहाल किए जाएं लांचिंग पद्धति से सभी नए पट्टे दिए जाएं और सीपीएस पद्धति पर पुनर्विचार किया जाए अफीम का प्रसंस्करण का निजीकरण बंद किया जाए डोडा चूरा सभी किसानों का भारत सरकार खरीदें सितंबर महीने में की नई अफीम नीति जारी की जाए और सभी लाइसेंस ऑनलाइन किए जाए विदेशों से अफीम से बनने वाली जीवन रक्षक दवाइयां खसखस कोडिल मार्फिन थीनेल व अन्य दवाइयों का आयत बंद किया जाए और भारत में ही किसानों के लाइसेंस बढ़ाकर नये किसानों को करीब 5 लाख लाइसेंस दिए जाए भारत को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों को राहत पहुंचाने आदि की मांग की गई।