सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा तहसील अंतर्गत गांव रुणीजा में द्वारकाधीश मंदिर पर धूमधाम से फाग महोत्सव मनाया जायेगा

सुवासरा तहसील अंतर्गत गांव रुणीजा में द्वारकाधीश मंदिर पर धूमधाम से फाग महोत्सव मनाया जायेगा
पंकज बैरागी
सुवासरा। तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रुणीजा में द्वारकाधीश मंदिर पर 13 मार्च को फाग महोत्सव पावन पर्व बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आयोजन में सवा कुंटल के फूलों से फाग महोत्सव मनाया जाएगा।
आयोजन कर्ता ने समस्त भक्त जनों और क्षेत्र आसपास के भक्त जनों और समस्त मातृ शक्तियों से अनुरोध किया है कि द्वारकाधीश मंदिर पर फाग उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और अपने जीवन को सार्थक बनाए। यही अपील सभी भक्त जनों ने सभी क्षेत्रवासियो से की है। उक्त आशय की जानकारी समाजसेवी पंकज बैरागी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।