समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 14 जून 2023
नीमच जिले के 19 हजार से अधिक किसानों को
42 करोड से अधिक की राशि की ब्याज माफी मिली है-श्री परिहार
96 हजार किसानों को 38.45 करोड की फसल बीमा राशि का लाभ
नीमच 13 जून 2023, केंद्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मोहनपुरा, जिला-राजगढ़ से आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ 2023 के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के किसानों को 2900 करोड की फसल बीमा दावा राशि एंव 11 लाख से अधिक किसानों को 2123 करोड की ब्याज माफी तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण के तहत 1400 करोड रूपये की राशि का भुगतान किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया ।
राज्यस्तरीय कार्यक्रम का राजगढ से नीमच जिला, विकासखंड- मुख्यालयों एवं जिले की 67 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में भी लाइव प्रसारण किया गया। जिसे अतिथियों और उपस्थितजनों देखा व सुना।
जिला स्तरीय कार्यक्रम विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार की उपस्थिति में जिला आयुष कार्यालय भवन नीमच में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्ज्नसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी धनगर, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे। मॉ-सरस्वती एवं भगवान श्री बलराम के चित्र पर माल्यापर्ण एंव दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने इस मौके पर कहा कि नीमच जिले के 96 हजार से अधिक किसानों को 38.45 करोड की फसल बीमा राशि एंव 19 हजार से अधिक किसानों को 42 करोड 9 लाख रूपये की कृषक ऋण ब्याज माफी का लाभ मिल रहा है। इसमें नीमच क्षेत्र के 5 हजार 79 किसानों को 10.33 करोड से अधिक की ब्याज माफी का लाभ मिला है। विधायक श्री परिहार एवं अतिथियों ने प्रतिक स्वरूप पॉच कृषकों को ब्याज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये।
=======================
शासकीय भूमि एवं आम रास्तों पर से अतिक्रमण हटवाये-श्री जैन
कलेक्टर ने की जनसुनवाई-171 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 13 जून 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए-171 आवेदको की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद डॉ.ममता खेडे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में रेवली देवली के बालुराम ब्राहमण ने रास्ता खुलवाने, मोरवन के अमरसिंह शक्तावत ने खेत पर जाने का रास्ता दिलवाने, डागडी के प्यारचंद ने खाते की भूमि पर अवैध पुलिया निर्माण रूकवाने,हनुमन्तिया के फुलचंद धाकड ने रास्ता चालू करवाने, सांडिया के अर्जुन पुरोहित ने निजी भूमि से रास्ता हटवाने, आलोरी गरवाडा के शंकरलाल चारण ने वोडा फोन टावर का किराया दिलवाने, वार्ड नं.34 नीमच के अयुबशांह ने कच्चे मकान का पटटा दिलवाने, केशरपुरा के हमीदखान एवं तुलसीराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, सुरजना के रामसुख पाटीदार ने बंद रास्ता चालु करवाने, अम्बेडकर कालोनी की शहनाज बाई, अकील एवं शबानाबी ने आवास भूमि का पटटा दिलवाने, झालरी के भुरसिंह गुर्जर ने मनरेगा के कार्य की जानकारी दिलवाने, दडौली के शकील मंसुरी ने राजस्व भूमि का नक्क्षा दिलवाने, रतनगढ की रामकन्याबाई ने सेवानिवृत्त्िा के पश्चात पेंशन प्रारम्भ करवाने एवं वार्ड नं.-9 ग्वालटोली के हरगोविन्द दिवान ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय खौलने एवं तालाब के समीप विदयुत पोल लगवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।
इसी तरह अठाना के बगदीराम तेली,जावी के प्रहलाद, कन्हैयालाल, मुकेश, एवं कवंरलाल, जावद के पंकजजोशी, पिपलोन के मुकेश लौहार, दांता के अर्जुनसिंह राजपूत, डागडी के बालमुन्द जाटव, महागढ के सुजानसिंह राजपूत, रतनगढ मुन्नीबाई, मालखेडा की बबीता, केशरपुरा की गीताबाई,राजुबाई, दारू के नरेन्द्रसिंह, केलुखेडा के हरशिंकर पाटीदार, मोडी के गोर्वधनलाल धानुका, अठाना की रतनीबाई गायरी, वार्ड नं.27 नीमच की महरूनिशा, एवं शहजना हुसैन, तेलनखेडी के रमशेचन्द्र राठौर, नयागॉव के आशीष मालवीय, बोरदिया कला के ईश्वरसिंह बोराना, हिंगोरिया के अशोक बोरीवाल, खतीखेडा के कालूभील, जमुनिया रावजी की रेखा कुंवर आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई। जिस पर कलेक्टर ने कार्यवाही करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए है।
============================
विधायक श्री मारू ने किया कुकडेश्वर में 1.24 करोड के नवीन टप्पा कार्यालय भवन का भूमिपूजन
नीमच 13 जून 2023, मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरूद्ध मारू एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को मनासा विकासखण्ड के कुकडेश्वर में 1.24 करोड की लागत से बनने वाले नवीन टप्पा कार्यालय भवन का भूमिपूजन कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा, श्री मदन रावत, श्री नरेंद्र मालवीय, श्री कैलाश घाटी, श्री कैलाश राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा तिवारी, डॉ.गरिमा चौधरी एवं अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा कि पूरी तहसील क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य करवाए जा रहे है। सरकार जनअपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। मनासा क्षेत्र में करोडो के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्य हो रहे है। क्षेत्र में 200 सुदूर सडकों का निर्माण कार्य करवाएं जा रहे। उन्होने कहा कि कालिया खो, पगारा एवं सेमली डेम का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा। कुकडेश्वर में नवीन स्टेडियम निर्माण का कार्य भी प्रस्तावित है। मनासा बायपास का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। विधायक ने कहा कि कुकडेश्वर को टप्पा कार्यालय से तहसील कार्यालय में उन्नयन का प्रयास भी किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि टप्पा कार्यालय भवन बनने से क्षेत्र के किसानों को सुविधा मिलेगी। प्रयास रहेगा, कि कुकडेश्वर टप्पा क्षेत्र ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मनासा तहसील क्षेत्र आदर्श तहसील क्षेत्र बने और क्षेत्र के लोगो के काम बिना किसी परेशानी के तत्परतापूर्वक हो सके।
एसडीएम श्री पवन बारिया ने टप्पा कार्यालय भवन निर्माण की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम को नप अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा एवं श्री मदन रावत ने भी सम्बोधित किया।
प्रांरभ में विधायक एवं कलेक्टर ने पूजा अर्चना कर तथा गेती चलाकर टप्पा कार्यालय भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया और निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। तदपश्चात मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं कन्याओं का पूजन किया गया। पार्षदगणों व गणमान्य नागरिको ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
============================
कलेक्टर ने किया कुकडेश्वर अस्पताल का निरीक्षण
नीमच 13 जून 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कुकडेश्वर प्रवास के दौरान शासकीय चिकित्सालय कुकडेश्वर का निरीक्षण कर, अस्पताल में उपलब्ध स्टाफ, रिक्त पद, एवं उपलब्ध उपचार सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल में महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण केंद्र, ऑपरेशन थियेटर, पुरूष एवं महिला वार्ड का अवलोकन किया तथा एक्सरे एवं जांच की सुविधा के बारे में डॉ.गरीमा चौधरी से जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, एवं तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा तिवारी भी उपस्थित थी।
============================
प्रदेश सरकार ने किसानों के कल्याण पर हमेशा ध्यान दिया है-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा व्दारा जावद में 96 हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र वितरित
20 किसानों को कृषक ऋण ब्याज माफी के प्रमाण पत्र वितरित
नीमच 13 जून 2023, प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, प्रदेश में मुख्यमंत्री कृषक ऋण ब्याज माफी योजना के तहत 11 लाख किसानों को 2 हजार 123 करोड की राशि की ब्याज माफी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। भूमिहीन हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र भी वितरित किए जा रहे है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के खाते में 1400 करोड की राशि का अंतरण किया जा रहा है। फसल बीमा योजना के तहत 2900 करोड की राशि का भुगतान भी किसानों को किया जा रहा है। यह जानकारी प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद में किसान कल्याण महाकुंभ के विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, नगर परिषद अध्यक्ष श्री सोहन लाल माली, उपाध्यक्ष श्री सुचित सोनी, श्री अर्जुन माली, श्री जसवंत बंजारा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा, उप संचालक कृषि श्री दिनेश मण्डलोई, तहसीलदार श्री देवेन्द्र कछावा, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, सहित अन्य अधिकारी ,कर्मचारी, गणमान्य नागरिक तथा बडी संख्या में किसान एवं हितग्राही उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने उदबोधन में मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश का पहला बायोटेक्नॉलोजी पार्क 100 करोड की लागत से जावद क्षेत्र के आमली भाट में बनने जा रहा है। इस बायोटेक्नॉलोजी पार्क के माध्यम से कृषि की नवीनतम टेक्नॉलाजी पर रिसर्च किया जावेगा। जिसका लाभ क्षेत्र एवं प्रदेश के किसानों को मिलेगा। बायोटेक्नॉलाजी पार्क के पास ही कृषि आधारित उद्योग भी स्थापित होंगे। ड्रोन एवं रोबोट तकनीक से खेती, किसानी की नवीनतम टेक्नॉलाजी के उपयोग का प्रदर्शन भी बायोटेक्नोलॉजी पार्क के शुभारंभ अवसर पर किया जावेगा।
मंत्री श्री सखलेचा ने क्षेत्र के किसानों से खेती किसानी में नवीन टेक्नॉलाजी अपनाने के लिए तैयार रहने का आव्हान किया। इस मौके पर मंत्री श्री सखलेचा ने मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत 96 हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं 20 किसानों को मुख्यमंत्री कृषक ऋण ब्याज माफी योजना के तहत ब्याज राशि के माफ होने संबंधी प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के मुख्य आतिथ्य में राजगढ से आयोजित राज्य स्तरीय किसान कल्याण महाकुंभ 2023 का सीधा प्रसारण भी किया गया। अतिथियों एवं उपस्थितजनों से राज्य स्तरीय किसान कल्याण महाकुंभ एवं मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को देखा व सुना।
============================
श्रम विभाग ने दो संस्थानों से बाल श्रमिक मुक्त करायें
नीमच 13 जून 2023, अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध सप्ताह के तहत मंगलवार को श्रम एवं पुलिस विभाग तथा चाईल्ड लाईन नीमच के संयुक्त रूप से श्रम अधिनियम,1986 के तहत श्रम निरीक्षक श्री सज्जनसिंह चौहान एवं चाईल्ड लाईन सदस्य श्रीमती रंजना अहीर ने कार्यवाही करते हुए मूलचंद मार्ग पर स्थित संस्थान गायत्री मोटर रिवाईडिंग एवं रेफरिजरेटिंग डिविजन से एक कुमार श्रमिक और नीमच हेड रिपेरिंग से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया है। यह जानकारी श्रम पदाधिकारी श्री एस.सी.पटेल ने दी है।
============================
वेतन निर्धारण ई-साईन सुविधा से किए जा सकेंगे
नीमच 13 जून 2023, जिला पेंशन अधिकारी श्री एल.एन.चौहान ने बताया, कि आई.एफ.एम.आई.एस. साफ्टवेयर के अंतर्गत किये जा रहे वेतन निर्धारण के प्रमाणीकरण हेतु आई.एफ.एम.आई.एस. साफ्टवेयर का एकीकरण ई-साईन हेतु ई-मुद्रा व्दारा प्रदायित ई-साईन सुविधा से करने का निर्णय लिया गया है।
अब आई.एफ.एम.आई.एस. में वेतन निर्धारण अनुमोदन करने हेतु कार्यालय प्रमुख स्तर पर और संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा स्तर पर ई साईन का उपयोग किया जायेगा। ई-साईन के संबंध में कोषालय अधिकारी से लिंक प्राप्त कर पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को दिए गए है।
============================
रूक जाना नहीं, परीक्षार्थियों के लिए आवास की व्यवस्था
नीमच 13 जून 2023, मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की रूक जाना नही, आ लौट चले योजना, 5वी, 8वी (स्वाध्यायी) एवं ओपन स्कूल की परीक्षा दिनांक 15 जून 2023 से जिले के तीन केन्द्रों, शा.बा.उ.मा.वि.क्र.02 नीमच, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. नीमच, शा.महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि. नीमच नगर में दो पालियों में आयोजित होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा ने बताया कि उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले दूरस्थ अंचल के विद्यार्थियों के आवास की व्यवस्था शा.बा.उ.मा.वि.क्र.02 नीमच परिसर में स्थित उत्कृष्ट छात्रावास में की गई है। छात्र को अपने भोजन की व्यवस्था दीनदयाल रसोई योजना या अन्य माध्यम से परीक्षार्थी को स्वयं करना होगी।
इच्छुक छात्र जो परीक्षा अवधि में छात्रावास में रूकना चाहते है, वे होस्टल वार्डन श्री अनिल शर्मा मोबा. नं. 8949548055 से एक दिन पूर्व प्रवेश पत्र दिखाकर पंजीयन करावे।
============================
नीमच में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के तहत
चीफ, डिप्टी एवं असिस्टेंट पदों के लिए साक्षात्कार 15 एवं 16 जून को
नीमच 13 जून 2023, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार लीगल एड डिफेंस काउंसिल अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच में पूर्व में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल के पद हेतु विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसके फलस्वरूप कुल 46 आवेदन विभिन्न पदों के लिए प्राप्त हुए ,जिनका साक्षात्कार चयन समिति द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एडीआर सेंटर नीमच में 15 एवं 16 जून 2023 को प्रातः 9:00 से 11:00 एवं शाम 5:00 से 6:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। सभी पात्र आवेदक नियत तिथि समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित खोकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच से संपर्क किया जा सकता है।
============================