महागठबंधन में बडी टूट ! बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा।
पटना:–
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार की राजनीतिक गलियारों से निकल कर आ रही । जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्र नीतीश कुमार से नाराज चल रहे जीतन राम मांझी आज अचानक नीतीश के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने के लिए पहुंचे थे। मांझी के साथ नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने उनके बेटे संतोष सुमन भी गए थे और बंद कमरे में बातचीत के बाद संतोष सुमन ने अपना इस्तीफा विजय कुमार चौधरी को सौंप दिया।
दरअसल, बिहार में महागठबंधन की सरकार में सहयोगी बने जीतनराम मांझी लगातार इस बात को कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी बातों को नहीं सुनते हैं। गठबंधन में लगातार अनदेखी को लेकर मांझी मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे हैं और लोकसभा चुनाव में पांच सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। आज मांझी ने मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की और समस्या का समाधान नहीं होता देख उन्होंने बड़ा फैसला ले लिया है।
विजय चौधरी से मुलाकात के बाद मांझी ने कहा था कि नीतीश कुमार अगर उनकी शर्तों को मानते हैं तो वे महागठबंधन के साछ बने रहेंगे। मांझी के इस बयान के तुरंत बाद खबर आई कि उनके बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। मांझी के बेटे के इस्तीफा देने के बाद यह कहा जा रहा है कि 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश की मुहिम को बड़ा झटका लगा है और इसे महागठबंधन में बड़ी टूट माना जा रहा है।