नीमचमध्यप्रदेश
भाजपा का हितग्राही सम्मेलन आज, विधायक श्री परिहार की सभी हितग्राहियों से शामिल होने की अपील
******************************
नीमच । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा मुख्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आज दोपहर 4.30 बजे नीमच स्थित अटल बिहारी सभागार(टाउन हॉल) में होने जा रहे हितग्राही सम्मेलन में सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा,जनपद अध्यक्ष शारदा बाई धनगर के आतिथ्य एवं मंडलों के अध्यक्ष योगेश जैन, मोहन सिंह राणावत, दीपक नागदा, अर्जुन सिंह सिसोदिया, मधु राजोरा की ऊपस्थिति में संपन्न होगा। इस वृहद सम्मेलन में बड़ी संख्या में विधानसभा के केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हितग्राही एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। जिसमें हितग्राहियों को अतिथियो द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा । इस अवसर पर विधायक श्री परिहार द्वारा नीमच विधानसभा के समस्त हितग्राही बन्धुओ , भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मोर्चो प्रकोष्ठों के अध्यक्षों पदाधिकारियों, समस्त पार्षदगण, पंचायत सदस्य, सरपँच , मण्डल पदाधिकारी, समस्त जनप्रतिनिधि आदि से अपील की है कि वे इस अवसर पर पधार कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें ।