केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए ‘विकास तीर्थ’ यात्रा निकालेगा भाजयुमो
To tell the achievements of the central and state government.
********************************
जनता को यह पता भी होनी चाहिए कि उनके लिए भाजपा सरकार में बुनियादी संसाधनों का किस तरह विकास हो रहा है।
✍️विकास तिवारी
भोपाल। प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा निकालने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब ‘विकास तीर्थ’ यात्रा निकालने जा रही है। पार्टी ने यह जिम्मेदारी भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) को दी है।भाजयुमो इसी माह वाहन रैली निकालेगा। रैली में दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल रहेंगे।
इस दौरान सभाओं का आयोजन कर केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जनता को बताई जाएंगी। इसके लिए भाजयुमो ने हर जिले में किए गए विकास कार्यों की सूची तैयार की है। इसमें छोटे-बड़े सभी विकास कार्यों को शामिल किया गया। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ‘विकास तीर्थ’ यात्रा निकाली जा रही है, जिससे मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में किया जा सके।
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बताया कि पार्टी ने यह जिम्मेदारी उन्हें दी है। केंद्र और प्रदेश सरकार के माध्यम से प्रदेश में कई बड़े काम हुए हैं, लेकिन जनता को यह पता भी होनी चाहिए कि उनके लिए भाजपा सरकार में बुनियादी संसाधनों का किस तरह विकास हो रहा है।
ऐसे काम भी हुए हैं जो जिनसे लोगों को रोजगार मिल रहा है।j इनमें कई कार्य मूर्त रूप में आ गए हैं तो कुछ निर्माणाधीन हैं। सभाओं में लाड़ली बहना योजना के बारे में भी बताया जाएगा। योजना के अंतर्गत राज्य सरकार निर्धारित मापदंड पूरा करने वाली महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह दे रही है।