नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 जून 2023

==========================

श्रीमाधोपुरी बालाजी मंदिर शिखर प्रतिष्ठा ‌ मंडल एवं कलश पूजन में उमड़े श्रद्धालु
नीमच 1 1 जून 2023 (केबीसी न्यूज़) श्रीमती बादाम बाई धर्मपत्नी स्व. कालूराम जी शर्मा एवं समस्त कांदईया शर्मा परिवार के तत्वावधान में श्रीमाधोपुरी बालाजी एवं भूत भावन भगवान श्री भोलेनाथ मंदिर के शिखर प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना के तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम दूसरे दिवस 11 जून रविवार सुबह शिखर कलश मंडल पूजन के साथ हुआ। शुभारंभ माधोपुरी बालाजी मंदिर में कलश जल अभिषेक पूजा अर्चना के साथ हुआ।

===========================
भारत विकास परिषद का तीन दिवसीय सनातन संस्कार निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ आज
नीमच 11जून 2023 (केबीसी न्यूज़) भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद नीमच के तत्वावधान में भारत पश्चिमी प्रांत के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति को घर घर पहुंचाने एवं व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण संस्कृति के संस्कारों के प्रति नव जागृति के उद्देश्य से आज सोमवार 12 जून को सुबह है दोपहर 2 से 5बजे तक विकास नगर स्थित सेवा मंदिर परिसर में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शिविर तीन दिवसीय 14 जून बुधवार तक आयोजित होगा।भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा महिला प्रकोष्ठ प्रमुख प्रियंका रांगनेकर,शिविर संयोजक मीना मनावत, गुंजन दरक, शिविर सह संयोजिका विष्णुकांता विजयवर्गीय ,ज्योति मारू, डिंपल पोरवाल, शिविर सहयोगी अलका विजयवर्गीय ,संध्या राठी, सुरभी सिंहल,
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय सचिव ललित राठी कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंहल ने सभी क्षेत्र वासियों से आह्वान किया है कि निशुल्क प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित होकर दीपक बट्ट द्वारा पेंटिंग ,श्वेता जोशी, द्वारा योग , संध्या राठी द्वारा मेहंदी, विनीता मालवीय द्वारा ,आर्ट क्राफ्ट, सेल्फ मेकअप हिना बदलानी द्वारा विधिवत तकनीकी प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह14 जून को थैलेसीमिया पर ब्लड बैंक सत्येंद्र सिंह राठौड़ मार्गदर्शन देंगे। सामान्य ज्ञान, चित्रकला ,मेहंदी प्रतिस्पर्धा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर आशीष दरक मुंबई द्वारा निःशुल्क वास्तु कला कुंडली विवेचन सामान्य चर्चा एवं समाधान उपाय बताए जाएंगे।
मंदिर परिसर में अक्षत स्वास्तिक की रंगोली व्यास पीठ पर श्रृंगारित की गई। पंडित दशरथ शास्त्री, मनोहर नागदा ,मनीष शर्मा, दिनेश शर्मा, ओंमकार शर्मा आदि विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ अमृत जल कलश अभिषेक, परमात्मा जीव स्वरूप शिखर कलश का विधिवत पूजन कर जलाधिवास, शय्याधिवास विधि विधान के साथ किया गया।विद्वान पंडितों ने उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मनुष्य का शरीर मस्तिष्क से चलता है उसी प्रकार मंदिर में परमात्मा की प्रतिमा का मस्तिष्क शिखर कलश होता है। शिखर कलश ब्रह्मांड में भ्रमण करने वाले धर्म पुण्य की अध्यात्म शक्तियों को मंदिर में विराजित प्रतिमाओं के माध्यम से ग्रहण कर श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद के रूप में प्रदान करता है ।ध्वज, अभिषेक हवन पूजा अर्चना करवाई गई। अवसर पर शिखर कलश का पूजन कर जलाधिवास, हवन यज्ञ ,देव पूजन, पत्रादि पुष्पादिवास विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान विधिवत पूर्ण किए गए।
इस अवसर पर चिरंजी लाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा,घनश्याम शर्मा, विजय शर्मा, राजू जायसवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव की पावन श्रृंखला में 11 जून रविवार सुबह 9 बजे मंडल पूजन एवं हवन, रात्रि 8 बजे सुंदर कांड एवं भजन संध्या आयोजित हुई। भजन संध्या में महिलाओं ने राम राम रसियो रे प्रभु मन बसिया रे वीर हनुमाना अति बलवाना आओ आओ जी गजानंद आओ हरि ओम नमः शिवाय आज तो कैलाश में बाज रहा डमरू हरि हरि ओम आदि भजन प्रस्तुत किए।
…..
कलश स्थापना एवं भंडारा आज
……
12 जून सोमवार आषाढ़ कृष्ण पक्ष तिथि नवमी विक्रम संवत 2080 परिवर्तित समय दोपहर 10:15 बजे कलश स्थापना दोपहर 12:30 भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 66वर्ष पूर्व13 जुलाई 1957 को माधोपुरी बालाजी मंदिर बादाम बाई धर्मपत्नी स्व. कालूराम शर्मा द्वारा ही निर्माण करवाया गया था। और जांगिड़ ब्राह्मण समाज की वयोवृद्ध वरिष्ठ समाजसेवी महिला श्रीमती बादाम बाई के द्वारा ही 66 वर्ष बाद पुन: मंदिर के शिखर की प्रतिष्ठा और जीर्णोद्धार का कार्य पुनीत पावन कर कमलों द्वारा करवाया जा रहा है।

========================
निर्धन असहाय रोगी को समय पर रक्त की सहायता मिले तभी सच्ची मानव सेवा होती है-मंत्री सकलेचा

भारत विकास परिषद का रक्तदान शिविर सम्पन्न,
नीमच 11 जून 2023 (केबीसी न्यूज़ ) जिला चिकित्सालय में भर्ती निर्धन और असहाय रोगी या घायल को समय पर रक्त मिले तभी सच्ची मानव सेवा होती है। जिला प्रशासन इस प्रकार का मास्टर प्लान की योजना बनाएं कि अस्पताल में भर्ती प्रत्येक व्यक्ति तक सही समय पर रक्त की सहायता का लाभ मिल सके। समाज सेवी संगठन रक्तदान तो करते हैं लेकिन क्या वास्तव में घायल रोगी तक वह रक्त पहुंच पाता है। इसकी समीक्षा समय-समय पर जिला प्रशासन की मानिटरिंग कमेटी द्वारा करना चाहिए।तभी अस्पताल में भर्ती रोगी को सही उपचार मिल सकेगा। यह बात मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्मा लघु व मध्यम उद्यम और विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कही। वे भारत विकास परिषद शाखा स्वामी विवेकानंद नीमच मध्य भारत पश्चिम प्रांत क्षेत्र द्वारा 11 जून रविवार को सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय के रेड क्रॉस रक्त बैंक परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रक्त में रोग की बिना परीक्षा के रक्तदान नहीं ले इस बात का विशेष ध्यान के साथ मेडिकल चिकित्सा टीम सजग रहे। ताकि किसी भी रोगी को तत्काल सही रक्तदान वआवश्यक चिकित्सा सहायता मिल सके। रक्तदान का मासिक निरीक्षण होना चाहिए। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने मेडिकल चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की है इससे मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की संख्या में भी वृद्धि होगी और डॉक्टरों की सीटों में भी 4 गुना वृद्धि हुई है।प्रदेश में युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां मातृभाषा हिंदी में मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग की शिक्षा अध्ययन करने की योजना लागू की गई है। मातृभाषा में विद्यार्थी सरलता पूर्वक समझकर अधिक सफलता अर्जित कर सकता है। पहली बार मध्य प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज में हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित किया है। इससे अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम में जो रिक्त स्थान है वह पूरा होगा।यदि हिंदी मीडियम का विद्यार्थी गरीब वर्ग से आते हैं तो मध्य प्रदेश शासन उसके मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस भी जमा करा रही है। जिला प्रशासन शीघ्र योजना बनाकर उपलब्ध संसाधनों से ही दुगनी सेवा के लिए आवश्यक सुधार के कदम उठाएं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस प्रकार के प्रयास करें कि नीमच सहित आसपास के 3 जिले के रोगियों को उदयपुर नहीं जाना पड़े।पहली बार मध्य प्रदेश में मेडिकल कॉलेज निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।हो सकता है मेडिकल कॉलेज निर्धारित समय से पूर्व ही निर्माण कार्य पूरा हो जाए। अगले सत्र में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने का लक्ष्य सरकार का है इसे सरकार शीघ्र पूरा करेगी।नीमच के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि‌ रक्तदान करने वाले सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा नीमच के पदाधिकारी कार्यकर्ता का प्रयास सम्मान योग्य कदम है। जिला चिकित्सालय में मेडिकल की सुविधाओं में निरंतर सरकार विस्तार कर रही है बच्चों के लिए आयुष वार्ड का निर्माण किया गया है। सरकार की विकास निधि सही जगह लगना चाहिए तभी आम जनता को का सही लाभ मिल सकता है। चिकित्सालय में व्याप्त कमियों का शीघ्र सुधार करना चाहिए इसके लिए जिला प्रशासन एक कमेटी गठित करें चिकित्सा में सेवा का भाव होना चाहिए भाजपा सरकार ने चिकित्सालय में अनेक प्रकल्पों का निर्माण किया और उसे संचालित कर रहे हैं। इस अवसर पर रेड क्रॉस रक्त बैंक में सेवा देने वाले सत्येंद्र सिंह राठौड़ सहित विभिन्न रक्तदान एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा कार्यों के विशेष योगदान के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम में सूक्ष्म लघु और मध्यम विज्ञान‌ प्रौद्योगिकी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, अध्यक्षता विधायक दिलीप सिंह परिहार, विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर दिनेश जैन, भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। और उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार भी व्यक्त किए।अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय, सचिव ललित कुमार राठी ने बताया कि शिविर संयोजक रवि सिंहल, सह संयोजक सुनील दानगढ़, अशोक सोनी, प्रमोद मालू ने कहा कि नगर के सभी नागरिक गण विशाल रक्तदान शिविर में मानव सेवा एवं राष्ट्र सेवा के लिए रक्तदान करें तो किसी रोगी की जान बचाई जा सकती है,कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंहल ने कहा कि समस्त भारत विकास परिषद के उद्देश्य वास्तु समर्थ संस्कारित भारत के निर्माण में सहयोगी बनें रक्तदान कर किसी की जीवन रक्षा में सहभागी बने। अभी हमारा समाज सेवा का लक्ष्य पूरा हो सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया गया।अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र जायसवाल, प्रदीप ओसवाल, अजीत रंगनेकर, प्रवीण अरोंदेकर , आशीष दरक, अरविंद विजयवर्गीय, बलराम विजयवर्गीय, दिनेश मनावत ,राकेश खंडेलवाल, महिला मंडल प्रमुख प्रियंका रंगनेकर ,अलका विजयवर्गीय , सुरभि सिंहल के साथ सदस्यगण उपस्थित थे। 60 यूनिट रक्तदान हुआ रक्तदान हुआ ।कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया तथा आभार कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंहल ने व्यक्त किया।

=============================
जैन सोशल ग्रुप संगिनी ग्रेटर का जीव दया प्रारंभ,
नीमच 11 जून 2023 (केबीसी न्यूज़) जैन सोशल ग्रुप संगिनी ग्रेटर नीमच के तत्वावधान में स्वर्गीय दीपक मारू की स्मृति में राजमल शकुंतला मारू परिवार द्वारा लेवड़ा गौशाला पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली हरा चारा गायों को खिला कर जीव दया अभियान का शुभारंभ किया गया। एवं पशुओं के पीने के पानी के लिए 25 सीमेंट की गोल टंकी शहर के विभिन्न स्थानों पर रखवाई गई। इस कार्यक्रम में एमपी रीजनल उपाध्यक्ष प्रकाश चोरड़िया,संगिनी ग्रुप की पूर्व अध्यक्ष अनीता खाबिया, जेएसजी संगिनी ग्रेटर अध्यक्ष तारा वया, सचिव गुणबाला नांदेचा, कोषाध्यक्ष राखी कोचट्टा, उपाध्यक्ष चंदा मेहता,सह सचिव मंजू मेहता, सह कोषाध्यक्ष मंजू चौरड़िया, अमिता डागरिया, माया वीरवाल ,पुष्पा छाजेड़ , शकुंतला मारू, एवं ग्रुप के सदस्य शीतल वया, मनीष कोचटा ,मारू परिवार के सदस्य एवं सोहन लाल छाजेड़ सहित अन्य गणमान्य समाज जन उपस्थित थे।

*************************************

6 ग्राम पंचायतों से वर्चुअल जनसुनवाई करेंगे कलेक्टर

नीमच 11 जून 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में ई-जनसुनवाई प्रत्येकसोमवार को की जा रही है। इस ई-जनसुनवाई के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 12 जूनको प्रात 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की 6 ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग केजरिए ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। ई-जनसुनवाई में कलेक्टरश्रीदिनेश जैन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दांतोली , रावतपुरा, मालखेडा, जमुनिया रावजी , उचेड़ एवं ग्राम पंचायत मालाहेड़ा के ग्रामीणों से चर्चा कर,उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे।

==========================
धनेरियाकला व उमर ग्राम पंचायत मे उपचुनाव के तहत मतदान 13 जून को
नीमच 11 जून 2023 उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन नीमच श्री पी एल देवड़ा नेबताया कि पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 (पूर्वार्द्ध) के तहत विकासखंड नीमच की ग्रामपंचायत धनेरियाकलां  व विकासखंड जावद की ग्राम पंचायत उमर में  13 जून2023 मंगलवार कोसरपंच पद हेतु ई.व्ही.एम. से मतदान प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा।  सरपंचपद की ई.व्ही.एम. से मतगणना 17 जून2023 शनिवार को प्रातः 8.00 बजे से तथा मतों कासारणीकरण व निर्वाचन परिणाम की घोषणा  17. जून.2023 शनिवार को प्रातः 10.30 बजे सेशासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 नीमच पर तथा ग्राम पंचायत उमरजनपद पंचायत जावद की मतगणना व सारणीकरण व निर्वाचन परिणाम की घोषणा शासकीयमहात्मा गांधी महाविद्यालय जावद पर की जावेगी।

=======================

रतनगढ़ के वार्ड नंबर 13 में मतदान 13 जून को

नीमच 11 जून 2023 उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन नीमच श्री पीएल देवड़ा नेबताया कि नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2023 (पूर्वार्द्ध) के तहत नगर परिषद् रतनगढ़ में 13 जून2023 मंगलवार को वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पद हेतु ई.व्ही.एम. से मतदान प्रातः 7.00 सेसायं 5.00 बजे तक होगा । ई.व्ही.एम. से मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा  16.जून 2023 को  प्रातः 9.00 बजे से शासकीय कन्या उ.मा.वि. रतनगढ़ पर की जावेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}