मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
Aam Aadmi Party protests against state government
————————
आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज होने पर अपने पद से हटाने की मांग की
मंदसौर। आम आदमी पार्टी मंदसौर द्वारा मध्यप्रदेश के नगरीय एवं आवासीय मंत्री भूपेंद्रसिंह की आय से अधिक संपत्ति होने पर लोकायुक्त संगठन द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। इसमें पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त द्वारा 8 अगस्त 2023 तक जांच रिपोर्ट तैयार कर देना है। आप पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार ने बताया कि ऐसे मामलों में प्रकरण दर्ज होने पर जांच तो होती है ,लेकिन सत्ता व पद में बने रहने के कारण अधिकारियों की कार्यशैली प्रभावित होती है । परिणाम स्वरूप प्रकरण की जांच रिपोर्ट कमजोर हो जाती है, ऐसी संस्थाओं द्वारा जब जांच कराई जाती है तो संबंधित प्रकरण में निष्पक्षता के साथ जांच नहीं हो पाती है , चूंकि जिसके विरोध में प्रकरण की जांच चल रही है, वह वर्तमान सरकार में नगरीय एवं आवास मंत्री होने से शत प्रतिशत संबंधित जांच अधिकारियों को जांच करने में बाधाएं आएगी। इसके लिए जिनके खिलाफ प्रकरण दर्ज है उनको अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए या शासन को सबसे पहले उसे हटाना चाहिए, तभी किसी जांच का निष्पक्ष निराकरण होगा।
आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश सरकार से भूपेंद्रसिंह को अपने पद से हटाने की मांग की और गाँधी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली एवं शहर के चौराहों पर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष गंगाराम पाटीदार, लोकसभा सहसचिव विकास अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड,जिला प्रवक्ता संजय भैसावल, जिला उपाध्यक्ष चेनसिंह सोनगरा, जिला यूथ विंग उपाध्यक्ष बबलू परमार, धर्मेंद्र नायक, अनिल गुर्जर, परमेश्वर मालवीय, मयंक परमार, जाकिर हुसैन, डालूराम,असलम शेख सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश दोसावत द्वारा दी गई।